Abha Card Apply, eKYC, Login, Download Card – पूरी प्रक्रिया

Abha का पूरा नाम Ayushman Bharat Health Account है यह आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत भारत की डिजिटल स्वास्थ्य की एक योजना है।

इसके तहत 14 अंक का यूनिक नंबर प्रदान किया जाता है, इससे उपचार के दौरान मरीजों को बार-बार परामर्श पर्ची साथ में ले जाने की जरूरत अब नहीं होगी, अब आभा कार्ड के माध्यम से सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं डिजिटल रूप से लोगों के बीमारी की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Abha Health Card को विशेष रूप से स्वास्थ्य संभंधित रिकॉर्ड ऑनलाइन डिजिटली स्टोर करने के लिए निर्मित किया गया है।

आभा हेल्थ कार्ड का उद्देश्य – Why Abha health card?

आभा हेल्थ कार्ड का मुख्य उद्देश्य जनता को पर्ची या अन्य मेडिकल दस्तावेज को डिजिटल उपलब्ध कराना इसके साथ ही मरीज की पूरी मेडिकल हिस्ट्री आभा कार्ड में ऑनलाइन उपलब्ध कराना है ताकि किसी भी मरीज को डॉक्टर के द्वारा एक उचित्त और अवगत इलाज हो सके।

हालांकि, इस कार्ड के जरिए सरकार कुछ और लाभ भी प्रदान कर सकती है, पर वह सरकार के द्वारा समय समय पर जारी होनेवाली सूचना के ऊपर निर्भर करता है।

आभा कार्ड का लाभ- Benefits of Abha Card

• वर्तमान में ABHA card के माध्यम से ABDM पंजीकृत स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के साथ पंजीकरण से लेकर डिस्चार्ज तक सभी स्वास्थ्य सेवाओं को लाभ आसानी से एक मरीज उठा सकता जल।

• आभा हेल्थ कार्ड के माध्यम से स्वास्थ्य डेटा को सुरक्षित तरीके से लिंक कर सकते हैं तथा ABDM अनुपालन करने वाले स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के साथ अपनी सहमति से अपने स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी साझा कर सकते हैं।

• आभा हेल्थ कार्ड से आपकी सारी स्वास्थ्य जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध हो जाएगा।

• अब आप पंजीकरण से लेकर उपचार तथा डिस्चार्ज तक की सभी जानकारी कागज रहित तरीके से आभा हेल्थ कार्ड के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

• आभा कार्ड आपको लगातार देखभाल की सुविधा प्रदान करता है।

• लाभार्थी भविष्य में ABDM अनुरूप डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं को खोजने, उनसे जुड़ने तथा उनका लाभ उठाने की सुविधा उठा सकते हैं।

• आभा हेल्थ कार्ड स्वास्थ्य सबंधित जानकारी को सुरक्षित और निजी रखता है।

• मेडिकल रिकॉर्ड को सही तरीके से संभालकर ऑनलाइन स्टोर करके रखता है।

आवश्यक दस्तावेज – Required Documents for Abha Health Card

  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस

पात्रता – Eligibility for Abha Health Card

  • आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए।

आभा हेल्थ कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे? – How to apply for Abha Health Card?

वर्तमान समय में यदि कोई व्यक्ति आभा हेल्थ कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तब ऐसे में उन्हें निम्न स्टेप को फॉलो करने की आवश्यकता होगी –

1. सबसे पहले नेशनल हेल्थ ऑथोरिटी (NHA) द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://abha.abdm.gov.in/abha/v3/register में जाना होगा।

• आप जैसे ही इस वेबसाइट के होम पेज में जाते हैं तब आपको आभा हेल्थ कार्ड बनाने के लिए दो ऑप्शन देता है।

  1. आधार कार्ड के माध्यम से
  2. ड्राइविंग लाइसेंस के मदद से

2. इसमें से एक ऑप्शन का चुनाव करने के बाद आपको कंसेंट कलेक्शन में आपको आधार संख्या यदि आपने ड्राइविंग लाइसेंस चुना है तब ड्राइविंग लाइसेंस नंबर को दर्ज कर ले। इसके बाद I Agree पे क्लिक कर दे, फिर कैप्चा कोड दर्ज करके नेक्स्ट के बटन में क्लिक कर ले

3. इसके बाद आपको Aadhaar Authentication या फिर Driving licence Authentication करने के लिये अपने आधार या ड्राइविंग लाइसेंस रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को एंटर करने के बाद मोबाइल नंबर दर्ज करके नेक्स्ट के ऑप्शन में क्लिक कर ले।

4. अब आपको Communication Details में अपना ईमेल दर्ज करके वेरिफाई कर करे या फिर Skip for Now बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

5. इसके बाद आप Abha Address Creation में अपने लिये आभा एड्रेस बना ले। इसके बाद आपको Create Abha के ऑप्शन में क्लिक कर देना होगा।

6. अब आपका आभा हेल्थ कार्ड बन जाता है, जो आपके स्क्रीन में शो हो जायेगा आप उसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकल ले।

आभा पोर्टल पर लॉगिन कैसे करे?

1. सबसे पहले आपको केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://abha.abdm.gov.in/abha/v3/register में जाना होगा।

2. फिर Already have ABHA numbe (Login) के ऑप्शन में क्लिक कर देना होगा।

3. अब आप आभा नंबर या फिर मोबाइल नंबर एंटर करके कैप्चा दर्ज करके। नेक्स्ट के बटन में क्लिक कर दे।

4. इस तरह से आप आभा हेल्थ कार्ड के लिए लॉगिन कर सकते हैं।

आभा हेल्थ कार्ड eKYC कैसे करे? – How to do eKYC for Abha Health Card?

1. आपको सबसे पहले आभा कार्ड की ई-केवायसी करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट https://abha.abdm.gov.in/abha/v3/register में जाकर होम पेज में Login लिंक पर क्लिक करना होगा।

2. लॉगिन करने के बाद आपके Abha Card की सम्पूर्ण जानकारी आपके स्क्रीनपर आय जायेगी फिर आपको KYC करने के लिये Re-KYC Verification बटन पर क्लिक करने की आवश्यकता होगी।

3. e-KYC करने के लिये कंटिन्यू के ऑप्शन में क्लिक करके मोबाइल नंबर में प्राप्त ओटीपी को वेरिफाई कर फिर से आपको कंटिन्यू के ऑप्शन में क्लिक कर लेना होगा।

इस तरह से आपको eKYC पूरी हो जाती है जिसका नोटिफिकेशन स्क्रीन में आ जाता है।

आभा कार्ड डाउनलोड करें – Download Abha Card

1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://abha.abdm.gov.in/abha/v3/register में जाकर लॉगिन कर लेना होगा।

2. इसके बाद आप अपने आभा हेल्थ कार्ड को डाउनलोड करके, प्रिंट आउट कर सकते है।

आभा हेल्थ कार्ड नंबर कैसे रिकवर करे? – Recover Abha Health Card Number

1. यदि आप अपना आभा नंबर पता करना चाहते है तब आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://abha.abdm.gov.in/abha/v3/register में जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज में ‘Already have ABHA number’ Login का चुनाव कर लेना होगा।

3. इसके बाद आपको Retrieve Your ABHA Number के लिंक पर क्लिक करना होगा।

4. अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके, I agree में टिक करके के पश्चात कैप्चा कोड दर्ज कर लेना होगा। फिर नेक्स्ट के बटन में क्लिक कर लेना होगा।

5. फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा उसे दर्ज करके व्यू प्रोफाइल के बटन पर क्लिक करना होगा।

6. इसके बाद आपके स्क्रीन पर आभा हेल्थ कार्ड नंबर आ जाता है जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंटआउट कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रश्न : आभा हेल्थ कार्ड का संचालन कौन करता है?

उत्तर : आभा हेल्थ कार्ड का संचालन संयुक्त रूप से केंद्र सरकार के नेशनल हेल्थ ऑथोरिटी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा इलेक्ट्रॉनिक एवम् सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

प्रश्न : आभा हेल्थ कार्ड ऐप कहां से डाउनलोड करे?

उत्तर : वर्तमान समय में आप आधिकारिक वेबसाइट में स्कैनर के मदद से और प्ले स्टोर तथा ऐप स्टोर से आभा ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रश्न : ABHA और आयुष्मान कार्ड में क्या अंतर है?

उत्तर : ABHA कार्ड सिर्फ आपके मेडिकल रिकार्ड डिगिताली स्टोर करने के लिए बना है ताकि वह रेकॉर्ड्स आपक सरलता से मिल सके और शेयर कार सके। आभा कार्ड कोइ भी बना सकता है। वहीं, Ayushman कार्ड आप नजदीकी अस्पताल से 5 लाख तक का इलाज मुफ़्त मे ले सके इस लिए बना है, और वह कैशलेस सुविधा के लिए सक्षम है। वह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए ही है।

प्रश्न : क्या हम निःशुल्क इलाज के लिए आभा कार्ड का उपयोग कर सकते हैं?

उत्तर : नहीं, आभा कार्ड नि:शुल्क इलाज लेने के उद्देश्य से नहीं बना है। किसी भी इलाज के लिए आपको जो भी खर्च लगता है वह आपको ही चुकाना होगा।

Leave a Comment