Abua Awas Yojana – ₹2 लाख सब्सिडी, New List, Payment, Status check, Apply अबुआ आवास योजना Jharkhand – पूरी जानकारी

झारखंड राज्य सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी द्वारा अबुआ आवास योजना की शुरुआत 15 अगस्त 2023 को कि गई है तथा इस योजना के माध्यम से पहला किस्त 23 जनवरी 2024 को जारी किया गया है।

यह योजना गरीब परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने हेतु शुरू की गई राज्यस्तरीय आवास योजना है।

जिन्हे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास का लाभ नहीं मिल रहा है उन्हे इस योजना के द्वारा लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन परिवारों को तीन कमरों वाला पक्का मकान दिया जाना है।

जिनके पास पक्का मकान नहीं है उन्हे राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में 2,00,000 रुपए का राशि सब्सिडी के तौर पर प्रदान किया जा रहा है।

Benefits of Abua Awash Yojana Jharkhand

  • इस योजना के माध्यम से पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है उन्हे पक्का घर प्रदान करना हैं।
  • घर बनाने के लिए 2,00,000 रुपए राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जा रहा है।
  • इस योजना के माध्यम से 3 रूम वाले पक्के मकान बनाया जा रहा है।
  • 2026 तक करीब 8 लाख लोगो को इस योजना का लाभ प्रदान करना है।
  • आवास के साथ आधुनिक सुविधा आवास में उपलब्ध कराया जाएगा।

Eligibility – अबुआ आवास योजना झारखंड के लिए योग्यता

यदि आप अबुआ आवास योजना के तहत निःशुल्क पक्के मकान के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त करना चाहते हैं तब आपके पास निम्न पात्रता होनी चाहिए –

• लाभार्थी आवेदक झारखण्ड राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।

• लाभार्थी आवेदक को निम्नलिखित में से किसी एक वर्ग से संबंधित होना चाहिए –

  • 1. लाभार्थी परिवार कच्चे मकान में निवास करता हो।
  • 2. आवेदक परिवार बेघर या फिर निराश्रित परिवार होना चाहिए।
  • 3. आवेदक का परिवार विशेष रूप से कमज़ोर जनजाति समूह (पीवीटीजी) के परिवार होना चाहिए।
  • 4. आवेदक परिवार प्राकृतिक आपदा के शिकार हुआ होना चाहिए।
  • 5. ऐसे आवेदक जो कानूनी तौर से रिहा किया गए है तथा बंधुआ मजदूर हो।

Ineligibility – अबुआ आवास योजना के लिए अपात्रता

• यदि लाभार्थी परिवार ने निम्न में से किसी योजना लाभ लिया हो तब उन्हे अबुआ आवास योजना का लाभ नहीं मिलेगा–

  • 1. प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण
  • 2. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना
  • 3. इंदिरा आवास योजना
  • 4. बिरसा आवास योजना

• ऐसे परिवार जो पक्के आवास में निवास कर रहे है।

• जिन घर में चार पहिया वाहन तथा मछली पकड़ने वाला नाव हैं।

• तीन या चार पहिया वाला कृषि उपकरण यंत्र है।

• वर्तमान समय में परिवार का कोई सदस्य सरकार या अर्द्ध सरकारी सेवाओं से सेवानिवृत्त या फिर सेवारत हो।

• यदि परिवार का कोई सदस्य इनकम टैक्स भर रहा हो।

• आवेदक के परिवार में रेफ्रीजिरेटर (फ्रिज) हो।

• परिवार के पास 2.5 एकड़ या फिर उससे ज़्यादा सिंचाई उपकरण के साथ भूमि उपलब्ध है।

• आवेदक परिवार के पास 5 एकड़ से ज़्यादा सिंचित भूमि हो।

Required Documents – आवश्यक दस्तावेज

  • झारखण्ड का स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाते का विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर आदि।

How to apply for Abua Awash Yojana Jharkhand? – अबुआ आवास योजना झारखंड के लिए आवेदन कैसे करें?

वर्तमान समय में यदि आप अबुआ आवास योजना में मकान बनाने हेतु आर्थिक सहायता प्राप्त करना चाहते हैं तब आपको निम्न स्टेप को ध्यान में रखना होगा –

1. लाभार्थी आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकता है, सबसे पहले आवेदक को प्रखंड कार्यालय, पंचायत कार्यालय तथा ग्राम सभा कार्यालय में आवेदन पत्र निशुल्क में प्राप्त करना होगा, इसके साथ ही आवेदन पत्र “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से भी प्राप्त किया जा सकता है।

2. अब आवेदक को आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़कर सभी जानकारी सही से भरकर, जरूरी दस्तावेज़ों को अटैच करके, आवेदन पत्र को उसी कार्यालय में जमा करना होगा।

3. अब सम्बंधित अधिकारीयों द्वारा मिले आवेदन पत्र और दस्तावेज़ों की गहनता से जांच की जाएगी।

4. जांच के पश्चात पात्रता सूची जारी सरकार द्वारा किया जाता है।

5. जिन लाभार्थियों का नाम अबुआ आवास योजना के लिए पात्र होता   है, उन्हें एसएमएस के माध्यम से उनके मोबाइल पर सूचित किया जाता है।

इस तरह से आप अबुआ आवास योजना झारखंड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अबुआ आवास योजना की स्थिति और लिस्ट कैसे देखे (

Abua Awash Yojana Status Check – Abua awas yojana list 2024 jharkhand

इसमे दो तरीके से आप लिस्ट और स्टैटस चेक कर सकते है, तो दोनों तरीके मे बात देता हूँ।

1. आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार पोर्टल से

स्टेप्स,

1. इस पोर्टल पर आप यहाँ दि गई लिंक से सीधा जा सकते हैं। लिंक: sarkaraapkedwar.jharkhand.gov.in

2. अब पेज के टॉप पर दिया विकल्प ‘Track Application’ पर क्लिक करें।

3. अब यहाँ आपको ‘Acknowledgement No’ और ‘Mobile Number’ डालना रहेगा। फिर ‘Check Application Status’ पर क्लिक करना होगा।

(‘Acknowledgement No’ आपके मोबाईल नंबर पर SMS के जरिए आता है आपके आवेदन करने के बाद)

4. अब आपके सामने आपके आवेदन की जानकारी और आपके आवेदन का स्टैटस आ जाएगा।

2. मनरेगा पोर्टल के माध्यम से,

स्टेप्स,

1. सबसे पहले आपको मनरेगा के लिए जारी किया गया  आधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in/MGNREGA_new/Nrega_home.aspx में जाना होगा।

2. अब आपको रिपोर्ट का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसमें क्लिक कर लेना होगा।

3. इसके बाद कैप्चा दर्ज करके वेरिफाई कर लेना होगा।

4. अब आपको Financial Year और State Name का चुनाव कर लेना होगा।

5. इसके बाद मेनू में e-Work File का ऑप्शन R22 में दिखाई देगा उसमें क्लिक कर लेना होगा।

6. अब आपको जिला, ब्लॉक, पंचायत, वर्क कोड दर्ज करके सर्च के ऑप्शन में क्लिक करना होगा।

7. जैसे ही आप सर्च में क्लिक करते है आपके सामने आपके लिस्ट आ जायेगा,

8. अब वहाँ आप ‘AAY’ (Abua Awas Yojana का शॉर्ट फॉर्म) दर्शाते हुए लिस्ट को देखना है। उसमे आप अपने आवास की स्थिति चेक कर सकते हैं।

Abua Awash Yojana Payment Status Check

एक बार आप का आवेदन स्वीकार हो गया फिर payment जब रिलीज होगा तब आपको आपको SMS के माध्यम से उसकी सूचना मिल जाएगी।

How to login for Abua Awash Yojana portal? – अबुआ आवास योजना पोर्टल पर लॉगिन कैसे करे?

स्टेप्स,

1. सबसे पहले आपको झारखंड राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://aay.jharkhand.gov.in/ में जाना होगा।

2. अब आपके मोबाइल में एसएमएस के माध्यम से रजिस्ट्रेशन के दौरान यूजर नेम और पासवर्ड आया होगा, उसे दर्ज कर दे।

3. इसके बाद लॉगिन के ऑप्शन में क्लिक करना होगा।

इस तरह से आप आसानी से अबुआ आवास योजना झारखंड के लिए लॉगिन कर सकते हैं।

अबुआ आवास योजना झारखंड से संबंधित शिकायत कैसे दर्ज करे?

स्टेप्स,

1. सबसे पहले आपको झारखंड राज्य सरकार द्वारा अबुआ आवास के लिए जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://aay.jharkhand.gov.in/ में जाना होगा।

2. अब आपको होम पेज में ‘Online Complain/Redressal’ का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसमें क्लिक कर लेना होगा।

3. अब आपको ‘Sarkar aapke dwar acknowledgement number’, जिला, ब्लॉक, पंचायत और गांव का चुनाव कर लेना होगा।

4. इसके बाद आपको अपनी बेसिक जानकारी दर्ज करना होगा तथा शिकायत का विवरण दर्ज करना होगा।

5. अब आप सबमिट के बटन में क्लिक कर दे।

इस तरह से आप अबुआ आवास योजना झारखंड से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

Leave a Comment