पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम द्वारा ऐक्यश्री स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की गई है, इस योजना का उद्देश्य पश्चिम बंगाल राज्य अल्पसंख्यक छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना है।
West Bengal Minorities Development and Finance Corporation (WBMDFC) के द्वारा इस योजना का संचालन किया जा रहा है।
इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पश्चिम बंगाल के मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, पारसी और जैन सहित अन्य अल्पसंख्यक समुदाय उच्च शैक्षणिक लक्ष्य प्राप्त कर सकें।
In This Article,
Aikyashree स्कॉलरशिपका लाभ
• प्री-मैट्रिक से लेकर स्नातकोत्तर तथा डॉक्टरेट स्तर तक व्यापक कवरेज प्रदान किया जा रहा है।
• प्री-मेट्रिक विद्यार्थियों को अधिकतम 15200 रुपए तक, पोस्ट-मेट्रिक को 16500 रुपए तक, MCM डिग्री वालों को 33000 रुपये तक, SVMCM पूर्वस्नातक और स्नातकोत्तर वालों को 60000 रुपए तक और TSP विद्यार्थियों को 4900 रुपए तक का स्कॉलरशिप का प्रावधान है।
• राज्य सरकार द्वारा वित्तीय सहायता जिसमें रखरखाव, भत्ते, ट्यूशन फीस तथा अन्य शैक्षिक खर्च आदि को शामिल किया गया है।
• इस योजना के माध्यम से तकनीकी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए विशेष प्रावधान किया गया है और इसके अनुसार स्कॉलरशिप प्रदान किया जा रहा है।
Aikyashree स्कॉलरशिप के प्रकार – Types of Scholarships
- प्री मेट्रिक स्कॉलरशिप
- पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप
- Merit-Cum-Means (MSM) स्कॉलरशिप
- TALENT SUPPORT PROGRAM (TSP) स्कॉलरशिप
- SWAMI VIVEKANANDAMERIT CUM MEANSSCHOLARSHIPSCHEME FORMINORITIES (SVMCM) स्कॉलरशिप
अब आइए प्रत्येक स्कॉलरशिप योजना के बारे में विस्तार से जानें, सब मे मिलनेवाली scholarship amount, आवेदन कैसे करें और status check कैसे करें –
1) प्री मेट्रिक स्कॉलरशिप – West Bengal Pre-Matric Scholarship
प्री मेट्रिक स्कॉलरशिप के तहत पश्चिम बंगाल के अल्पसंख्या वर्ग के कक्षा 1 से 10वी तक के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान किया जा रहा है।
प्री मेट्रिक स्कॉलरशिप की राशि – Benefits of West Bengal Pre Matric Scholarship
Total Scholarship For Day Study Students
- Class 1 to 5 : ₹1,100/-
- Class 6 to 10 : ₹5,500/-
- Class 11 & 12 : ₹10,200/-
- Class equivalent 11 & 12 Technical & Vocational Course : ₹13,500/-
Total Scholarship For Hosteller Students
- Class 1 to 5 : No Scholarship
- Class 6 to 10 : ₹11,000/-
- Class 11 & 12 : ₹11,900/-
- Class 11 & 12 including all Technical & Vocational Course : ₹15,200/-
पात्रता – Eligibility – Pre Matric Scholarship
• आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त अल्पसंख्यक समुदायमुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, पारसी या जैन आदि से संबंधित होना अनिवार्य है।
• लाभार्थी विद्यार्थी पश्चिम बंगाल में राज्य या केंद्र सरकार के शैक्षिक बोर्ड परिषद, विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल तथा किसी संस्थान में अध्ययनरत होना चाहिए।
• लाभार्थी विद्यार्थी के परिवार का वार्षिक आय 2 लाख रूपये से अधिक नहीं होना चाहिए।
• आवेदक विद्यार्थी का पहली कक्षा में प्रवेश लेने वाले को छोड़कर अन्य विद्यार्थी का पिछली अंतिम परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
2) पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप – West Bengal Post-Matric Scholarship
पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप के तहत पश्चिम बंगाल के अल्पसंख्या वर्ग के कक्षा 11 वी से लेकर डॉक्टरेट प्रोग्राम में शामिल विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान किया जा रहा है। इस स्कॉलरशिप के माध्यम से शैक्षणिक गतिविधियों के व्यापक स्पेक्ट्रम को कवर किया जाता है और यह सुनिश्चित किया जाता है वित्तीय बाधाएं स्कूल स्तर से परे अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए छात्रों के लिए बाधा न बनें, इसलिए इस योजना का संचालन किया जा रहा है।
पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप की राशि – Benefits of Post Matric Scholarship
Total Scholarship For Day Study Students
- Under Graduate & Post Graduate : ₹6,600/-
- M.Phil & Ph.D : ₹5,500/-
Total Scholarship For Hosteller Students
- Under Graduate & Post Graduate : ₹9,600/-
- M.Phil & Ph.D : ₹16,500/-
पात्रता – Eligibility for Post Matric Scholarship
• आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त अल्पसंख्यक समुदायमुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, पारसी या जैन आदि से संबंधित होना अनिवार्य है।
• लाभार्थी विद्यार्थी पश्चिम बंगाल राज्य के स्कूल, कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी में उच्चतर माध्यमिक, स्नातक, स्नातकोत्तर या फिर डॉक्टरेट कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए।
• लाभार्थी विद्यार्थी के परिवार का वार्षिक आय 2 लाख रूपये से अधिक नहीं होना चाहिए।
• आवेदक विद्यार्थी का अंतिम परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
3) Merit-Cum-Means Scholarship (Technical and Professional Courses)
इस स्कॉलरशिप के तहत पश्चिम बंगाल के अल्पसंख्या वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जो व्यावसायिक तथा तकनीकी पाठ्यक्रम में अध्ययनरत हैं जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल, प्रबंधन, कानून, आदि के विद्यार्थियों को Merit-Cum-Means Scholarship प्रदान किया जा रहा है।
मेरिट कम मिन्स स्कॉलरशिप की राशि – Benefits of Merit Cum Means Scholarship
Total Scholarship For Day Study Students
- Medical, Engineering, Management, Law, CA etc. courses : ₹27,500/-
Total Scholarship For Hosteller Students
- Medical, Engineering, Management, Law, CA etc. courses : ₹33,000/-
पात्रता – Eligibility for Merit-Cum-Means Scholarship
• आवेदक को पश्चिम बंगाल राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
• आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त अल्पसंख्यक समुदायमुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, पारसी या जैन आदि से संबंधित होना अनिवार्य है।
• आवेदक विद्यार्थी बंगाल राज्य में प्रोफेशनल डिग्री के लिए प्रवेश लिया है या फिर पढ़ाई कर रहा हो।
• लाभार्थी विद्यार्थी के परिवार का वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये से अधिक नहीं होना चाहिए।
• आवेदक विद्यार्थी का पिछली अंतिम परीक्षा या 12वी में कम से कम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
• राज्य के विद्यार्थी यदि राज्य के बाहर एडमिशन लेते है तब इस योजना के अंतर्गत स्कॉलरशिप के लिए पात्र नहीं होंगे, यदि वह IIT, AIIMS या फिर IIM में एडमिशन लेता है तब उसे स्कॉलरशिप प्रदान किया जाएगा।
4) Talent Support Program (TSP) Scholarship – टैलेंट सपोर्ट प्रोग्राम
टैलेंट सपोर्ट प्रोग्राम के तहत टैलेंट सपोर्ट प्रोग्राम या पोस्ट-मैट्रिक स्टाइपेंड के रूप में अल्पसंख्यक छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है, यह ऐसे विद्यार्थियों कक्षा 11वी से लेकर PHD स्टूडेंट्स को प्रदान किया जाता है जो सरकारी या गैर-सरकारी स्कूलों, कॉलेजों में नियमित मोड में अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखता है।
टैलेंट सपोर्ट प्रोग्राम स्कॉलरशिप की राशि – Benefits of Talent Support Program Scholarship
Total Scholarship For Day Study and Hosteller Students
- Higher Secondary class 11 & 12 : ₹2,550/-
- Graduation : ₹4,800/-
- Post Graduation : ₹4,900/-
पात्रता – Eligibility for Talent Support Program (TSP) Scholarship
• आवेदक को पश्चिम बंगाल राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
• आवेदक छात्रों को उच्चतर माध्यमिक या उच्च-स्तरीय पाठ्यक्रम या फिर पीएचडी का विद्यार्थी होना अनिवार्य है।
• आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त अल्पसंख्यक समुदायमुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, पारसी या जैन आदि से संबंधित होना अनिवार्य है।
• लाभार्थी विद्यार्थी के परिवार का वार्षिक आय 2 लाख रूपये से अधिक नहीं होना चाहिए।
• आवेदक विद्यार्थी का पिछली अंतिम परीक्षा कम से कम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
5) Swami Vivekananda Merit-cum-Means Scholarship (SVMCM) – स्वामी विवेकानंद मेरिट-कम-मीन्स स्कालरशिप
पश्चिम बंगाल राज्य के द्वारा SVMCM के माध्यम से अल्पसंख्य छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है, तथा इस योजना के माध्यम से डिप्लोमा (पॉलिटेक्निक), फार्मेसी में डिप्लोमा, बी.एड., डीएलएड., एम.एड. तथा विभिन्न नियमित पाठ्यक्रमों में ग्यारहवीं कक्षा से स्नातकोत्तर स्तर तक की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान किया जा रहा है।
Swami Vivekananda Merit-cum-Means Scholarship Amount
- Class 10, 12, FAZIL, UG (ARTS & Commerce): ₹12,000/-
- Under Graduate (Science, Polytechnic and Diploma) and UGS approved other UG professional courses: ₹18,000/-
- Post graduate (Arts & Commerce) : ₹24,000/-
- Post Graduate (Science) and UGS approved other PG professional courses: ₹30,000/-
- AICTE approved UG & PG engineering, medical and other professional courses: ₹60,000/-
पात्रता – Eligibility
• आवेदक को पश्चिम बंगाल राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
• आवेदक विद्यार्थी को मान्यता प्राप्त विद्यालय या फिर विश्वविद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए।
• आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त अल्पसंख्यक समुदायमुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, पारसी या जैन आदि से संबंधित होना अनिवार्य है।
• लाभार्थी विद्यार्थी के परिवार का वार्षिक आय 2 लाख रूपये से अधिक नहीं होना चाहिए।
• आवेदक विद्यार्थी का पिछली अंतिम परीक्षा में हॉयर सेकेंडरी से ग्रेजुएशन में में कम से कम 60% अंक प्राप्त होने चाहिए।
• आवेदक विद्यार्थी का पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 53% होना चाहिए।
• यदि आवेदक इंजीनियरिंग का छात्र है तब उसका पिछला सेमेस्टर में कम से कम 55% होना चाहिए
Required Documents for Aikyashree Scholarship West Bengal
- • आधार कार्ड
- • आय प्रमाण पत्र
- • अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र
- • जाति प्रमाण पत्र
- • पिछले कक्षा का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
- • पासपोर्ट साइज फोटो
- • विद्यालय या विश्विद्यालय में प्रवेश लेने का प्रमाण
- • जन्म प्रमाण पत्र
- • बैंक खाता का विवरण
- • मोबाइल नंबर आदि।
Apply for Aikyashree Scholarship West Bengal
इस योजना मे छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के दो स्टेज है: 1. New Student Registration & 2. Application for Scholarship
1) New Student Registration
स्टेप्स,
1. सबसे पहले आपको पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के WBMDFC के द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://wbmdfcscholarship.in/aikya_app/home_app.php में जाना होगा।
2. जैसे ही आप इस वेबसाइट के होम पेज में जाते है तब आपको Student Panel का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद Fresh Registration के ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
4. इसके बाद आपको अपने इंस्टीट्यूट के जिला का चयन कर लेना होगा।
5. इसके बाद आपको पूरा फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़कर सभी जानकारी सही से भर देना होगा और फिर प्रोसीड में क्लिक कर देना होगा।
6. इसके बाद आपको एलिजिबिलिटी का भाग पूरा करना होगा फिर आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाता हैं।
एक बार रेजिस्ट्रैशन हो जाने पर आपके ईमेल पर और मोबाईल नंबर पर user id और password आ जाएगा। जो आपको पोर्टल पर लोगइन करने के लिए ज़रूरी है।
अब आपको स्कालर्शिप के लिए आवेदन करना है।
2) Apply for Aikyashree Scholarship
स्टेप्स,
1. सबसे पहले आप पोर्टल पर लोगइन कार लें।
स्कॉलरशिप मे अप्लाइ करने के लिए आपको पोर्टल पर लोगइन करने की जरूरत होगी।
लोगइन करने के लिए आप रेजिस्ट्रैशन पेज के 4th सेक्शन से भी डायरेक्ट कर सकते है,
और अधिकारिक वेबसाईट की स्टूडेंट पैनल से भी कर सकते है।
उसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट Student Panel के ऑप्शन मे जाए। और बाद मे Registered Student’s login में क्लिक करें।
4. अब आपको अपना यूजर नेम, पासवर्ड, एकेडमिक सेशन, और जिला का चुनाव करके लॉगिन के ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
5. अब आप अपने अकाउंट मे अपनी बेसिक डिटेल्स, अकेडमिक डिटेल्स, बैंक अकाउंट डिटेल्स फिल कर दीजिए।
6. अब सब इनफार्मेशन को चेक कर ले और वह सही होने पर “Lock Application” पर जाए। वहाँ आपको अपनी स्कॉलरशिप की डिटेल्स मिल जाएगी उसको वेरफाइ कर लें।
7. अब वह फाइनल वेरीफिकेशन होने के बाद स्कॉलरशिप मे अप्लाइ करने के लिए लास्ट मे “Click Here” बटन पर क्लिक करें।
8. अब आप ऐप्लकैशन की कॉपी की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर ले और उसकी प्रिन्ट आउट निकाल लें।
इस तरह से आप आसानी से एक्याश्री स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Track application status of Aikyashree Scholarship Scheme
Aikyashree status check स्टेप्स,
1. सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट Student Panel के ऑप्शन मे जाए।
3. अब आपको Track Application के ऑप्शन में क्लिक करना होगा। और फिर आपको रजिस्ट्रेशन का वर्ष, जिला, आवेदन क्रमांक या फिर मोबाइल नंबर दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट में क्लिक करना होगा।
4. जैसे ही आप सबमिट के बटन में क्लिक करते है फिर आपके आवेदन की स्थिति शो हो जाती है।
इस तरह से आप आसानी से एक्याश्री स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।
स्कॉलरशिप कैसे अप्रूव होगी और भुगतान कैसे मिलेगा? – How scholarship payment will be made?
पशिम बंगाल मे इस योजना मे शैक्षणिक संस्थान के नोडल शिक्षक द्वारा हर एक आवेदक का सत्यापन किया जाएगा।
फिर जो भी आवेदक पात्र है उसको DBT के ज़रिए बैंक खाते मे सीधे छात्रवृत्ति की राशि ट्रैन्स्फर की जाएगी।
इसके लिए राज्य सरकार ने West Bengal Minorities’ Development and Finance Corporation को नोडल संस्थान ज़ारी किया है।
स्कॉलरशिप के रिनूअल के लिए क्या शरतें हैं? – Conditions for Scholarship Renewal
आपको हर साल स्कॉलरशिप को renew कराना होगा और उसके लिए छात्र को पिछली कक्षा मे minimum 50% मार्क्स मिले होने चाहिए।