वर्तमान समय में सभी राज्यों के सरकार द्वारा जमीन से जुड़े रिकॉर्ड, भूलेख, खसरा, नक्शा, आदि को देखने के लिए ऑनलाइन पोर्टल जारी किया जा चुका है और इसी कड़ी में राजस्थान राज्य सरकार के राजस्व मण्डल द्वारा अपना खाता राजस्थान की शुरुआत की गई है।
अपना खाता राजस्थान को शुरू करना का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रव्यापी कार्यान्वयन हेतु ग्रामीण विकास मंत्रालय व भूमि संसाधन विकास विभाग (DOLR) द्वारा केन्द्र प्रायोजित दो योजनाओं भू.अ. का कम्प्युटरीकरण (CLR) तथा राजस्व प्रशासन को सुदृढ बनाना है।
इसके साथ ही भूमि अभिलेखो को अद्यतन करना (SRA & ULR) को मिलाकर डी.आई.एल.आर.एम.पी. कार्यक्रम की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा किया गया है।
In This Article,
लाभ – अपना खाता राजस्थान – Benefits of Apna Khata Rajasthan & Land record services
• लाभार्थी भूमि मालिक आसानी से घर बैठे ही भूलेख ईमित्र लॉगिन के माध्यम से जमाबंदी नकल, खसरा, खतौनी, भूमि का नक्शा, नामांतरण की स्थिति तथा नामांतरण के लिए आवेदन आदि कर सकते हैं।
• अब पटवारी के पास जाए बिना ऑनलाइन ही जमीन से संबंधित सभी कार्य अपना खाता पोर्टल में संपन्न हो जायेगा।
• भूलेख तथा भूमि रिकार्ड्स ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
खसरा और खतौनी क्या होता है? – What is khasra and Khatauni?
वर्तमान समय में एक गांव एक सीमा के अंदर होता है और उसका एक एक नक्शा होता है जिसे भू नक्शा यानी जमीन का नक्शा कहते है, खसरा और खतौनी भू नक्शा का पार्ट होता है जिसे हम निम्न रूप से समझ सकते हैं –
• खसरा : गांव में जो जमीन होती है उसे भू नक्शा में छोटे छोटे टुकड़े में नंबर के अनुसार दर्शाया जाता है और इसे ही खसरा कहा जाता है और हर खसरा का एक यूनिक नंबर होता है जिसे खसरा नंबर कहा जाता है, जिसे नक्शे में दर्शाया जाता है।
• खतौनी : खतौनी एक जमीन का खाता होता है, यदि किसी व्यक्ति का एक गांव में विभिन्न जगहों में जमीन है तब ऐसे में उनका जमीन का अलग अलग खसरा होता है लेकिन उस सभी जमीन का विवरण एक जगह होता है जिसे खतौनी कहते है।
जमाबंदी नकल क्या है? – What is Jamabandi Nakal?
यह एक दस्तावेज होता है जो जमीन से जुड़ी हुई होता है, जमाबंदी नकल में जमीन से संबंधित सभी जानकारी होती है जैसे जमीन किसके नाम पर है, खसरा नंबर, खतौनी, जमीन का प्रकार, जमीन का क्षेत्रफल, खाता संख्या आदि की जानकारी होता है।
राजस्थान में दो तरह के जामबंदी नकल वर्तमान समय में चलन में है पहला नकल (सूचनार्थ) और दूसरा ई हस्तारक्षित नकल।
जमाबंदी नकल देखे तथा डाउनलोड करें? – Check and download Jamabandi Nakal
स्टेप्स,
• सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार द्वारा जारी किया गया अपना खाता राजस्थान के आधिकारिक पोर्टल https://apnakhata.rajasthan.gov.in/LRCLogin.aspx में जाना होगा।
• जैसे ही आप इस वेबसाइट के होम पेज में जाते है फिर आपको अपने जिले का चुनाव कर लेना होगा।
• इसके बाद आपको तहसील का चुनाव कर लेना होगा।
• अब आपको जमाबंदी वर्ष में गत या फिर चालू दोनों में से एक का चुनाव कर लेना होगा फिर गांव का नाम का चुनाव कर लेना होगा।
• अब आपको दिनांक से या फिर वर्तमान से दोनों में से एक पर टिक करना होगा।
• इसके बाद जमाबंदी की प्रतिलिपि या फिर नामांतरण की प्रतिलिपि का चुनाव कर लेना होगा।
• अब आपको खाता से, खसरा से या फिर नाम से तीनों में से किसी एक में क्लिक करना होगा।
• अब आप आवश्यक विवरण दर्ज करे और मैप सहित नकल में क्लिक कर दे।
• इस तरह से आपका जमाबंदी नकल शो हो जायेगा जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।
इस तरह से आप आसानी से अपना खाता राजस्थान के मदद से जमाबंदी नकल देख सकते हैं।
नाम से खसरा नंबर राजस्थान देखे – Check Khasra number rajasthan by Name
यदि आप अपने अपने या फिर किसी भी व्यक्ति की जमीन का खसरा नंबर की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तब आपको ऊपर जमाबंदी नकल देखने वाले ऊपर दिए हुए स्टेप्स को ही फॉलो करना होगा।
जमाबंदी नकल मे आप खसरा नंबर भी देख सकते है।
अपना खाता में नामांतरण के लिए आवेदन कैसे करे? – How to apply for Namantaran on Apna Khata?
स्टेप्स,
• सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक पोर्टल https://apnakhata.rajasthan.gov.in/LrcLogin.aspx में जाना होगा।
• अब आपको होम पेज में नामांतरण के लिए आवेदन करे का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक कर देना होगा।
• अब आपको सभी जानकारी हिंदी भाषा में भरना होगा और विकल्प का ऑप्शन का चुनाव कर लेना होगा फिर आगे चले के ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
• इसके बाद आपको खाता एवम् खसरा नंबर भरना होगा फिर आपके सामने खातेदार की लिस्ट आ जायेगा जिसमें से आपको खातेदार को चुन लेना होगा।
• अब आपको उपहार लेने वाले काश्तकार की जानकारी दर्ज करना होगा।
• इसके बाद आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने की आवश्यकता होगी।
• इसके बाद आप फॉर्म को जमा कर दे, इस तरह से आप आसानी से नामांतरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
नामांतरण की स्थिति कैसे देखे? – How to check status of Namantaran?
स्टेप्स,
• सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार द्वारा जारी किया गया अपना खाता राजस्थान के आधिकारिक पोर्टल https://apnakhata.rajasthan.gov.in/LRCLogin.aspx में जाना होगा।
• जैसे ही आप इस वेबसाइट के होम पेज में जाते है फिर आपको ‘नामांतरण की स्थिति देखे’ ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक कर देना होगा।
• आपके सामने जिले के अनुसार नामांतरण की स्थिति एक सीमित दिनांक तक दिख जाएगी।
ई मित्र लॉगिन कैसे करे? – How to login on eMitra?
स्टेप्स,
• सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार द्वारा जारी किया गया अपना खाता राजस्थान के आधिकारिक पोर्टल https://apnakhata.rajasthan.gov.in/LRCLogin.aspx में जाना होगा।
• जैसे ही आप इस वेबसाइट के होम पेज में जाते है फिर आपको ई मित्र लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक कर देना होगा।
• अब आपको उपयोग कर्ता का नाम, पासवर्ड दर्ज करने के बाद सत्यापित कोड दर्ज करके, लॉगिन के ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
इस तरह से आप आसानी से ई मित्र लॉगिन कर सकते हैं।
भू नक्शा राजस्थान कैसे देखे?
स्टेप्स,
• सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://bhunaksha.rajasthan.gov.in/Viewmap/ में जाना होगा।
• अब आपको मेनू में क्लिक करके अपने जिले, तहसील, RI, हलका, गांव और फिर शीट नंबर का चुनाव कर लेना होगा।
• अब आपके सामने प्लॉट इनफॉर्मेशन शो हो जाता है।
इस तरह से आप आसानी से भू नक्शा देख सकते हैं।