Family id Haryana – Download, status check, Apply, Update – PPP Parivar Pehchan Patra – Mera Parivar Meri Pehchan – फॅमिली आईडी हरियाणा – पूरी जानकारी घर बेठे

हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा हरियाणा राज्य के नागरिकों के लिए आधार कार्ड के समान ही मेरा परिवार मेरी पहचान के तहत परिवार पहचान पत्र की शुरुआत किया गया है।

हरियाणा के परिवारों की यह डिजिटल पहचान होती है जिसमें विशिष्ट 8 अंको की एक आईडी प्रदान किया जाता है, तथा बुनियादी डेटा को डिजिटल प्रारूप में परिवार की सहमति से प्रदान करता है।

परिवार पहचान पत्र का मुख्य उद्देश्य हरियाणा राज्य के सभी परिवारों का प्रामाणिक, सत्यापित तथा विश्वशनीय डेटा तैयार करना है।

इसके साथ ही इस पोर्टल में फैमिली डेटा के ऑटोमैटिक अपडेशन को सुनिश्चित किया जाएगा और इसके तहत जन्म, मृत्यु, शादी रिकॉर्ड को दर्ज किया जाएगा।

एक बार परिवारिक आईडी बन जाता है फिर राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को सूचीबद्ध करके लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाना मुख्य लक्ष्य में शामिल किया गया है।

परिवार पहचान पत्र योजना का लाभ – Benefits of Mera Parivar Pehchan Patra Yojana

• फैमिली आईडी के माध्यम से छात्रवृत्ति, सब्सिडी तथा पेंशन जैसी स्वतंत्र योजनाओं को जोड़ने का काम कर रही है ताकि विश्वसनीय ढंग से लाभ लाभार्थी को मिल सके।

• पीपीपी डेटाबेस में एक बार परिवारिक पहचान सत्यापित हो जाता है फिर अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी।

• स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान में आसानी से एडमिशन हो जाएगा।

• फेक आधार कार्ड को आसानी से डिलीट या फिर रिमूव डेटाबेस से किया जा सकता है।

• अनेक सरकारी योजनाओं के लिए आसानी से आवेदन किया जा सकता है।

• परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ट्रांसपरेंसी की संभावना बढ़ जाएगी।

• किसी परिवार में सरकारी जॉब में है या नहीं वह सरकारी अधिकारी आसानी से जान सकते है।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड यदि उपलब्ध है
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • परिवार का संक्षिप्त विवरण
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी आदि।

पीपीपी फैमिली आईडी हरियाणा के लिए आवेदन – Apply for PPP family id

आवेदन करने के लिए आप निम्न लिखित कोइ भी नज़दीकी कन्दरा पर जाना होगा,

  • ‘परिवार कल्याण विभाग’ – हरियाणा सरकार
  • कॉमन सर्विस सेंटर जो ग्रामीण क्षेत्रों के लिए है।
  • SARAL केंद्र यानी अन्त्योदय सरल केंद्र या फिर
  • पीपीपी ऑपरेटर्स

आप वहाँ जाकार फॅमिली आईडी के लिए आवेदन कर दें।

एक बार आवेदन हो जाने के बाद आप PPP हरियाणा के पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं तथा online ही PPPid ID डाउनलोड या अपडेट कर सकते हैं।

Login on PPP haryana portal – पीपीपी पोर्टल पर लोगइन करे

स्टेप्स,

1. सबे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://ppp-office.haryana.gov.in/ पर जाए।

2. अब आपको इस वेबसाइट के होम पेज में मेनू में Login का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।

3. अब आपको Citizen Login ऑप्शन का चुनाव करके आगे बढ़ जाना होगा।

4. अब अगर आपके पास Family ID है तो ‘Yes’ पर क्लिक करें और बाद मे अपना फॅमिली आईडी दर्ज करें और फिर रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से OTP verify कर लीजिए।

do you have PPP id

(Family id के बिना आप अपने Aadhaar number से भी login कर सकते है।)

5. अगर आप Family id भूल गए है या नहीं है, तो पिछले चरण पर स्क्रीन पर दिखाए गए message पर ‘No’ पर क्लिक करें और आप अपने आधार नंबर दर्ज कर दे और फिर रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से OTP verify कर लीजिए।

बस ऐसे आसान तरीके से हो गाए आप PPP पोर्टल पर लोगइन!

Update mobile number in PPP Family ID – मोबाइल नंबर अपडेट करे

स्टेप्स,

1. सबे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://ppp-office.haryana.gov.in/ पर जाए।

2. अब आपको इस वेबसाइट के होम पेज में मेनू में Citizen Corner का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।

3. अब आपको Update Mobile No. का ऑप्शन में क्लिक कर लेना होगा।

4. अब आपको आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर एंटर करके Validate के ऑप्शन में क्लिक करके आगे का प्रोसेस पूरा कर लेना होगा।

Download PPP Family ID – Using Family ID

स्टेप्स,

1. सबे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://ppp-office.haryana.gov.in/ पर जाए और Login>Citizen Login के विकल्प से Family ID या Aadhaar से login करलें।

2. लॉगिन करते ही आपके सामे आपके परिवार के सारे सदस्यों की माहिती आ जाएगी।

3. अब उस पेज पर नीचे right corner पर ‘PRINT PPP FORM STEP’ पर क्लिक कार दे।

download button family id haryana

4. अब अगले पेज मे Digital Family ID load हो जाएगी। अब वहाँ ऊपर right corner पर ‘PRINT’ के विकल्प पर क्लिक कीजिए family ID को save कर लीजिए।

हो गया family ID डाउनलोड! बहोत सी आसान और सरल प्रक्रिया से…

Update Family ID – Add, Remove and Edit Family Member details – सदस्य जोड़े, हटाए और संपादन करें

स्टेप्स,

1. सबे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://ppp-office.haryana.gov.in/ पर जाए और Login>Citizen Login के विकल्प से Family ID या Aadhaar से login करलें।

2. लॉगिन करते ही आपके सामे आपके परिवार के सारे सदस्यों की माहिती आ जाएगी।

Add Member

3. अब सदस्य को जोड़ने के लिए ऊपर फॅमिली डिटेल्स के top right corner पर ‘Add Member’ पर क्लिक कीजिए।

add member button family id haryana

4. अब आगे सदस्य की सारी माहिती दर्ज कर दीजिए।

Remove Member

5. सदस्य को remove करने के लिए वह सदस्य के नाम के सामने ‘Delete’ के विकल्प पर क्लिक करें।

delete button family id haryana

Edit Family Member details

6. किसी सदस्य की माहिती को बदलने के लिए उस सदस्य के सामने ‘Edit Member’ विकल्प पर क्लिक करें और ज़रूरी माहिती को बदलें।

edit member button family id haryana

Helpline

अगर आप किसी तकनीकी समस्या का सामना कर रहे है तो आप हेल्पलाइन नंबर 01724880500 में सोमवार से शनिवार के बीच सम्पर्क कर सकते हैं, व्हाट्सएप नंबर 9888633322 में 24*7 संपर्क कर सकते है इसके साथ ही आप ईमेल
grievances-hppa.crid@hry.gov.in में सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment