Free Mobile Yojana | Free Laptop Yojana – आवेदन Fact Checking

पहले विभिन्न राज्यों मे केंद्र सरकार द्वारा फ्री में लैपटॉप, मोबाइल और टैबलेट प्रदान किया जाता था, जो की सीधा स्कूल और कॉलेजिस मे वितरण होता था। यह करीबन 2016-17 की साल मे हुआ था।

और कुछ राज्य सरकार द्वारा भी एसी योजना चल रही थी, जैसे छत्तीसगढ़ राज्य में फ्री में मोबाइल वितरण 2017 में अन्तिम बार किया गया था।

वही राजस्थान में ‘इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना‘ के तहत कांग्रेस सरकार के समय में smartphone का वितरण किया गया था।

तथा उत्तर प्रदेश मे digishakti.up.gov.in पोर्टल के माध्यम से कॉलेज विश्वविद्यालयों मे पढ़ने वाले छात्रों को free tablet smartphone प्रदान किया गया था पर वह सिर्फ शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के दरमियान ही किया गया था। बाद मे उसके ऊपर कोइ अपडेट नहीं है।

बल्कि, अभी उत्तर प्रदेश मे Yuvasathi.in पोर्टल के माध्यम से “उत्तर प्रदेश नि: शुल्क टैबलेट स्मार्टफोन योजना” चलाई जा रही है।

हालांकि, अभी एसी अफवाएं इंटरनेट पर फ़ेल रही है कि, केंद्र सरकार और AICTE द्वारा भी निशुल्क मोबाईल, टैबलेट स्मार्टफोन ओर लैपटॉप योजना चलाई जा रही है।

लेकिन वर्तमान समय में केंद्र सरकार और AICTE द्वारा किसी भी व्यक्ति को Free में लैपटॉप और मोबाइल का वितरण नही किया जा रहा है।

इसका खंडन केंद्र सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाली संस्था PIB (Press Information Bureau) और AICTE (ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है कि वर्तमान समय में केंद्र सरकार के द्वारा लैपटॉप और मोबाइल प्रदान नही किया जा रहा है।

AICTE द्वारा फ्री लैपटॉप मोबाइल Fact Check

लोगो को फ्री लैपटॉप और मोबाइल प्रदान करने के नाम पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आ रहा था इसके साथ ही ऑनलाइन लिंक लोगो को भेजकर फ्री में लैपटॉप और मोबाइल सरकार द्वारा प्रदान किया जा रहा है करके साइबर ठगी का घटना हो रहा था।

ऐसे में केंद्र सरकार के अधीन कार्य करने वाली संस्था PIB और AICTE ने संयुक्त रूप से Awareness Regarding Fake News of Pradhanmantri Free Laptop Scheme का खंडन 19 अप्रैल 2024 को किया गया ताकि किसी निर्दोष के साथ ठगी न हो।

image

ऊपर दि गई AICTE की नोटिस को आप याहसे डाउनलोड कर सकते है: Download

प्रधानमंत्री मुफ्त लैपटॉप योजना की फर्जी खबरों के बारे में जागरूकता

AICTE के सचिव राजीव कुमार ने मीडिया से मुखातिब हुआ और इसके बारे में खंडन किया है इसके साथ ही प्रेस रिलीज करते हुए कहा कि कई बार AICTE के संज्ञान में आया है कि कुछ सोशल मीडिया/वेबसाइटें ऐसी योजनाओं के बारे में फर्जी जानकारी प्रसारित कर रही हैं जो AICTE से संबंधित नहीं हैं, AICTE के सक्षम प्राधिकारी ने इस संबंध में बहुत गंभीरता से विचार किया है।

Free mobile yojana 2.0 fake PIB fact check
Fake free mobile yojana

इसलिए, सभी एआईसीटीई अनुमोदित संस्थानों तथा छात्रों को निर्देश दिया जाता है कि कृपया इस प्रकार की सूचनाओं पर ध्यान न दें तथा एआईसीटीई की वेबसाइट https://www.aicte-india.org/ से सही जानकारी की पुष्टि करें या फिर 011-29581000 और 29581050 पर कॉल करें। इसके अलावा, यदि ऐसी कोई फर्जी सूचना संज्ञान में आती है, तो इसकी सूचना तुरंत एआईसीटीई में शिकायत करे ताकि इसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई किया जा सके।

Free Laptop/ Mobile Scheme मे पहले कैसे आवेदन होता था?

केंद्र सरकार या फिर राज्य सरकार द्वारा आवेदन फॉर्म कॉलेज, यूनिवर्सिटी में उपलब्ध कराया जाता था और उस फॉर्म को भरके, अपने कॉलेज या यूनिवर्सिटी में जमा करने की आवश्यकता होती थी। और उसमे स्टूडेंट का पूरा वेरीफिकेशन होता था।

ऐसे ही कहीं परभी मोबाईल या लैपटॉप का वितरण नहीं होता था।

तो आपसे निवेदन है की एसी किसी भी योजना के बारेमे कहीं पर भी पढ़ें तो उसका गवर्नमेंट ऑफिसियल सूत्रों के साथ verify करें।

किसी भी एसी योजना मे कहीं पर किसीके बोलने पर आवेदन न करें।

एसा करने से आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है। अगर वैसा कुछ न भी हो तो भी आपका समय बर्बाद जरूर होगा।

तो आशा करता हूँ आप जागरूक रहेंगे, लोगों को जागरूक करेंगे और होने वाली एसी धोखाधड़ी या समय बर्बाद करनेवालीं चीजों को फैलने से रोकेंगे।

धन्यवाद! मिलते हैं अगले आर्टिकल में।

Leave a Comment