कालिया योजना की शुरुआत उड़ीसा (ओडिशा) राज्य सरकार द्वारा की गई, यह एक महत्वाकांक्षी कृषि योजना है।
इस योजना का मुख्य लक्ष्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में कृषि के सुधार तथा ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना है, और किसानों को गुणवत्ता कृषि के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
आर्थिक सहायता के माध्यम से किसानों को बीज, खाद तथा उर्वरक खरीदने के लिए किसी से पैसे लेने की आवश्यकता नहीं होगी।
कालिया योजना की शुरुआत 2018 में उड़ीसा सरकार ने गरीब किसानों को आर्थिक सहायता देने के मुख्य उद्देश्य से किया गया था, कालिया का पूरा नाम Krushak Assistance for Livelihood and Income Augmentation है।
In This Article,
Benefits of Kaliya Scheme Odisha – कालिया योजना ओड़िशा का लाभ
• खेती के लिए हितग्राही किसान को एक सीजन की खेती के लिए 5000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किया जाएगा। इसमे खरीफ और रबी सीजन का 5-5 हज़ार यानि टोटल 10000 रुपये वार्षिक मिलेंगे।
• जिस भी परिवार के पास खेत नही हैं उन्हें आजीविका के लिए 12,500 रुपए प्रदान किया जा रहा है।
• 2 लाख का जीवन बीमा (Life insurance cover) 18-50 वर्ष के सभी किसान को प्रदान किया जाएगा। और इसमे प्रीमियम के तौर पर वार्षिक सिर्फ Rs. 330 लगेंगे जिसमे भी 50% प्रीमियम यानि कि सिर्फ 165 रुपये किसान को देने पड़ेंगे, बाकी के 165 रुपये ऑडिशा सरकार किसान के लिए भरेंगी।
• 2 लाख का व्यक्तिगत दुर्घटना कवर (Personal accident cover) भी 18-50 वर्ष के सभी किसानों को मिलेगा। जिसके लिए सिर्फ वार्षिक Rs. 12 का प्रीमियम लगेगा, उसमे भी 50% प्रीमियम ऑडिशा सरकार भरेगी। तो सिर्फ किसानों को 6 रुपये का वार्षिक प्रीमियम भरना होगा।
• 20 लाख किसान बंधुओं को 50,000 रुपये तक का लोन 0% ब्याज पर मिलेगा। इसके लिए सरकार ने बजट में 110 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
Eligibility
• लाभार्थी किसान को ओड़िशा राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
• आवेदक किसान के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपए से अधिक नही होना चाहिए।
• इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसी तरह की उम्र सीमा में बंधन नहीं है।
• लाभार्थी आवेदक को भूमि मालिक, किरायेदार किसान या फिर बटाईदार के रूप में खेती, कृषि, बागवानी या फिर पशुपालन जैसी आदि कृषि गतिविधियों में शामिल होना चाहिए तथा इसका प्रमाण होना चाहिए।
• सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (एसईसीसी) 2011 या फिर किसी अन्य राज्य सरकार सर्वेक्षण के तहत आवेदक किसान के परिवार को वंचित या असुरक्षित या फिर अस्थिर किसान परिवार के रूप में वर्गीकृत किया गया होना चाहिए।
• आवेदन करने वाले किसान की खुद को भूमि या फिर शेयर भूमि तथा लीज में लिया कृषि भूमि होना अनिवार्य है।
• आवेदक किसान के नाम पर किसी तरह का क्रिमिनल रिकॉर्ड नही होना चाहिए, इसके साथ ही आवेदक किसान इलीगल एक्टिविटी से संबंधित नही होना चाहिए।
Required Documents
- आधार कार्ड होना चाहिए। इसके साथ ही आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
- बैंक खाता विवरण – आधार नंबर से लिंक्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जमीन का नक्शा खसरा और आवश्यक दस्तावेज
- नागरिकता प्रमाण पत्र के लिए वोटर कार्ड, पैन कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो आदि।
Apply for Kaliya Scheme Odisha – कालिया योजना के लिए आवेदन करे
वर्तमान समय में यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तब आपको निम्न स्टेप को फॉलो करके आवेदन करने की आवश्यकता होगी –
• सबसे पहले आपको ओड़िशा राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया Krushak Assistance for Livelihood and Income Augmentation (KALIA) के आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। वेबसाईट लिंक: https://kaliaportal.odisha.gov.in/
• अब आपको इस वेबसाइट के होम पेज में अप्लाई का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे क्लिक कर लेना होगा।
• अब आपको ग्रीन फॉर्म का चुनाव यदि आपकी खुद की खेती जमीन है तब कर लेना होगा अन्यथा बटाईदार या फिर खेतिहीन जमीन वाले है तब आपको रेड फॉर्म का चुनाव करना होगा।
• अब आपको फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर भर लेना होगा।
• इसके बाद जो भी आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड कर दे।
• अब आप फॉर्म को सबमिट बटन में क्लिक करके जमा कर दे।
• अब आपके फोन नंबर में मैसेज के माध्यम से unique application number आ जायेगा।
• इस तरह से आप आसानी से कालिया योजना ओड़िशा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
• यदि आप लाभ के पात्र है फिर ओड़िशा राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।
Application Status Check
स्टेप्स,
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट पर जाए। लिंक: kaliaportal.odisha.gov.in
2. वहाँ मेनू मे से ‘track your application’ पर क्लिक करें।
3. वहाँ आपको अपना रेजिस्टर्ड आधार नंबर या आपको आवेदन के बाद मिल टोकन नंबर दर्ज करना होगा और ‘Show’ पर क्लिक करना होगा।
4. अब आपकी स्क्रीन पर आपकी application का स्टैटस दिख जाएगा।
New List Check
स्टेप्स,
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट पर जाए। लिंक: kaliaportal.odisha.gov.in
2. वहाँ मेनू मे से ‘Beneficiary List’ पर क्लिक करें।
3. अब आप अपना District, block and G.P. इमहिती सही से दर्ज कर दें और ‘View’ पर क्लिक करें।
4. अब आपके सामने ‘Small and Marginal Farmers’ तथा ‘Landless Farmers’ की नई जारी की हुई लिस्ट आजाएगी।
Helpline
वर्तमान समय में यदि आपको कालिया योजना के रिगार्डिंग किसी तरह की मदद चाहिए तब आप कालिया योजना के लिए ओड़िशा राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक टोल फ्री नंबर 1800-572-1122 में संपर्क कर सकते हैं।