कर्नाटक राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री सिद्धारमैया जी के द्वारा Any Where – Any Time पेमेंट को ध्यान में रखते हुए K2 Khajane 2 Karnataka पोर्टल की शुरुआत किया गया है।
इस पोर्टल का संचालन कर्नाटक राज्य सरकार के वित्त विभाग द्वारा किया जा रहा है, यह पोर्टल कर्नाटक सरकार की एक एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली में से एक है। इसे सरकार के वित्तीय व्यवसाय को व्यापक रूप से प्रबंधित करने के उद्देश्य से लागू किया गया है।
कर्नाटक सरकार के विभिन्न विभागों के लिए आवेदन करते ग्राहकों को विभिन्न तरह के भुगतान मोड के माध्यम से सरकार को धन भेजने की सुविधा प्रदान किया गया है।
In This Article,
Uses and benefits of Khajane-II Karnataka
वर्तमान समय में इस पोर्टल का लाभ और उपयोग निम्न रूप से उठाया जा सकता है–
- इंटरनेट बैंकिंग
- BHIM/UPI
- क्रेडिट कार्ड
- डेबिट कार्ड
- लोन का भुगतान
- NEFT का उपयोग
- पॉइंट ऑफ सेल्स
- ओवर द काउंटर
- नागरिक सुविधा केंद्रों में
- बैंगलोर वन, कर्नाटक वन के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।
- डिपार्टमेंट में पेमेंट आदि।
All Service of Khajane 2 Karnataka
- चालान जनरेट करना।
- चालान खोज सकते है।
- चालान सत्यापित कर सकते हैं।
- भुगतान स्थिति देख सकते हैं।
- नागरिक सुविधा देख सकते हैं।
- केंद्र पेंशनभोगी की भुगतान स्थिति देख सकते हैं।
- पेंशन योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- यूटीआर स्थिति खोज सकते हैं।
- पेंशन अतिरिक्त भुगतान चालान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Khajane 2 Challan Generation
आधिकारिक वेबसाइट : https://k2.karnataka.gov.in/K2/index_en.html
स्टेप्स,
1. आधिकारिक वेबसाइट में जाए और मेनू में Generate Challan पर क्लिक करे।
2. अब आप आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर सभी जानकारी सही से भर दे और सबमिट के बटन में क्लिक कर दे। अब चालान जनरेट हो जाएगा, और यदि आप इस चालान में ऐड करना चाहते हैं तब ऐड के ऑप्शन में क्लिक करके ऐड कर सकते है।
Search Challan in Khajane II
स्टेप्स,
1. आधिकारिक वेबसाइट: k2.karnataka.gov.in/K2/index_en.html में जाए और मेनू में Search Challan पर क्लिक करे।
2. अब आपको चालान रेफरेंस नंबर या बैंक रेफरेंस नंबर दर्ज करके कैप्चा दर्ज करके सबमिट के बटन में क्लिक कर देना होगा, अब आपके समाने चालान शो हो जाएगा।
Download K2 Challan
स्टेप्स,
1. आधिकारिक वेबसाइट: k2.karnataka.gov.in/K2/index_en.html पर “Search Challan” की मदद से चालान सर्च करें।
2. अब आपको जो चालान दिख रहा है उसको आप को डाउनलोड भी कर सकते है और प्रिंट भी निकाल सकते है।
Check Challan Payments Status in Khajane II
स्टेप्स,
1. आधिकारिक वेबसाइट: k2.karnataka.gov.in/K2/index_en.html में जाए और मेनू में Verify Challan payment Status पर क्लिक करे।
2. अब आपको रेफरेंस नंबर और कैप्चा दर्ज करके सबमिट के बटन में क्लिक कर देना होगा, अब आपके समाने चालान ई पेमेंट शो हो जाएगा।
Search Pensioner Payment status in Khajane 2
स्टेप्स,
1. आधिकारिक वेबसाइट: k2.karnataka.gov.in/K2/index_en.html में जाए और मेनू में Search Pensioner Payment status पर क्लिक करे।
2. अब आपको SSP Id दर्ज करके कैप्चा दर्ज करना होगा और सर्च के बटन में क्लिक कर देना होगा, अब आपके समाने Pensioner Payment status शो हो जाएगा।
Register for New Pension Scheme
Steps,
1. आधिकारिक वेबसाइट: k2.karnataka.gov.in/K2/index_en.html में जाए और मेनू में New pension scheme पर क्लिक करे।
2. अब आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर लेना होगा और अब PRAN Number दर्ज करके सर्च कर ले और फिर रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक जानकारी दर्ज कर दे और फॉर्म को सबमिट कर दे।
Search UTR in K2 portal
UTR एक यूनीक ट्रैन्सैक्शन रेफ्रन्स नंबर (Unique Transaction Reference number) जो हर ट्रैन्सैक्शन के लिए अलग अलग रहेंगे।
Steps,
1. आधिकारिक वेबसाइट: k2.karnataka.gov.in/K2/index_en.html में जाए और मेनू में Search UTR पर क्लिक करे।
2. अब आपको UTR Number दर्ज करके कैप्चा दर्ज करके सबमिट के बटन में क्लिक कर देना होगा, अब आपके समाने UTR का डिटेल्स शो हो जाएगा।
Check Pension Excess Payment Challan Generation
Steps,
• आधिकारिक वेबसाइट: k2.karnataka.gov.in/K2/index_en.html में जाए और मेनू में Pension Excess Payment Challan Generation पर क्लिक करे।
• अब आपको PPO नंबर दर्ज करके सर्च करना होगा फिर सबमिट के ऑप्शन में क्लिक कर देना होगा, अब आपके सामने Pension Excess Payment Challan Generation की जानकारी शो हो जायेगी।
How to Login on Khajane 2 portal
Steps,
1. आधिकारिक वेबसाइट: : k2.karnataka.gov.in/K2/index_en.html में जाए और मेनू में Citizen Facilitation Centre पर क्लिक करे।
2. अब आपको user id तथा पासवर्ड दर्ज करने के बाद कैप्चा दर्ज करके लॉगिन के बटन में क्लिक कर देना होगा।
Helpline
वर्तमान समय में यदि आपको खजाने 2 कर्नाटक से सम्बन्धित किसी तरह की तकनीकी समस्या का सामना कर रहे है तब आप 080-22288801, 080-22288802, 080-22288803, 080-22288804 तथा 080-22288805 नंबर में call कर सकते हैं। इसके साथ ही आप ईमेल k2.helpdesk@karnataka.gov.in के माध्यम से भी संपर्क करके मदद प्राप्त कर सकते हैं।