Krishak Bandhu – Apply, eKYC, Check Status, List, Installment – पूरी जानकारी

पश्चिम बंगाल के राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए कृषक बंधु यानि किशोर बंधु प्रकल्प की शुरुआत 2019 मे की गई थी।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रोडक्शन से पहले वित्तीय रूप से कृषि से जुड़ी सेवाओं के लिए सहायता प्रदान करना है तथा किसी किसान की असामयिक मृत्यु की स्थिति में कृषक परिवारों को आय का जरिया प्रदान करना है।

इस योजना का दो घटक है जिसमें कृषक बंधु सुनिश्चित आय योजना तथा कृषक बंधु मृत्यु लाभ योजना को शामिल किया गया है।

यह योजना अलग अलग नाम से भी जानी जाति है जैसे, Krishak bandhu, Krishak Bondhu, kisok bondhu, krishok bondhu और kishore bandhu prakalpa.

krishak bandhu

Benefits – लाभ

इस योजना के माध्यम से पश्चिम बंगाल के किसान भाइयों को दो घटक के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान किया जा रहा है जो कि निम्न है–

1. कृषक बंधु सुनिश्चित आय योजना 

• पश्चिम बंगाल के ऐसे किसान भाई जिनके पास 1 एकड़ या फिर उससे अधिक खेती योग्य भूमि है, उन्हें राज्य सरकार द्वारा  दो किस्त में 5000–5000 रुपए प्रति वर्ष 10000/- प्रति एकड़ राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा।

• ऐसे किसान बंधु जिनके के पास राज्य में 1 एकड़ से कम खेती योग्य भूमि है, उन्हें राज्य सरकार द्वारा प्रति वर्ष 4000 रुपए प्रति एकड़ राशि प्रदान किया जाएगा, यह भी दो किस्त में प्रदान किया जाएगा पहले खरीफ फसल के दौरान दूसरा रबी फसल के दौरान

2. कृषक बंधु मृत्यु लाभ योजना

• राज्य के ऐसे किसान या फिर बटाईदार किसान जिनकी उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य हो तथा उनकी किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है तब मृतक के कानूनी उत्तराधिकारी को पश्चिम बंगाल राज्य सरकार द्वारा एकमुश्त में 2,00,000 रुपए का अनुदान प्रदान किया जा रहा है।

Eligibility – पात्रता

• आवेदक कृषक को पश्चिम बंगाल का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

• ऐसे आवेदक किसान भाई जिनके पास आरओआर, पट्टा या वन पट्टा के साथ खेती योग्य भूमि है तथा दर्ज आरओआर में भागचासी यानि बटाईदार है, वे किसान भाई इस योजना के तहत आवेदन दाखिल कर सकते हैं।

• यदि आवेदक किसान जिनकी उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य है और उनका असमय मृत्यु हो जाती है तब उनके उत्तराधिकारी इस योजना के लिए पात्र होंगे।

Required Docs – आवश्यक दस्तावेज

1. कृषक बंधु सुनिश्चित आय योजना के लिए दस्तावेज

  • खेती योग्य भूमि का नवीनतम आरओआर या फिर आरओआर को बरगा, पट्टा रिकॉर्ड या वन पट्टा के साथ दर्ज किया गया कोई भी जमीन से संबंधित कागजात
  • मतदाता पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता का विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल आदि।

2. कृषक बंधु मृत्यु लाभ योजना के लिए दस्तावेज

  • मृत किसान की पहचान के लिए उनका वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, या फिर पासपोर्ट में से किसी एक का फोटोकॉपी
  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • बीडीओ से योग्य आवेदक का प्रमाण पत्र
  • मृत व्यक्ति के उत्तराधिकारी का घोषणा पत्र
  • जमीन से संबंधित कागजात और विवरण

Apply Online

कृषक बंधु योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन – Apply online for Krishak Bandhu Yojana

स्टेप्स,

1. सबसे पहले आपको पश्चिम बंगाल राज्य सरकार द्वारा कृषक बंधु योजना के लिए जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://bsk.wb.gov.in/register में जाना होगा।

2. अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी जनरेट कर लेना होगा।

Citizen registration for Krishak Bandhu on Bangla Sahayata Kendra portal
Citizen registration for Krishak Bandhu

3. अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाता है जिसे आप ध्यानपूर्वक पढ़कर सभी जानकारी सही से भर दे और फॉर्म को जमा कर दे।

4. अब आपको आपके मोबाइल नंबर तथा ईमेल में लॉगिन क्रेडेंशियल भेज दिया जाता है।

5. अब आप आवेदन फॉर्म भरने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल मदद से लॉगिन कर ले।

6. फिर आप स्कीम का नाम सर्च बॉक्स में सर्च कर ले, तथा आवेदन के ऑप्शन में क्लिक कर दे।

7. अब आप आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़कर सभी जानकारी सही से भर दे तथा आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड कर दे और फिर फॉर्म को जमा कर दे।

इस तरह से आप आसानी से कृषक बंधु योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Apply Offline

अब अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो वह दो चरण मे होगा। पहले कृषक बंधु सुनिश्चित आय योजना के लिए और फिर कृषक बंधु मृत्यु लाभ योजना के लिए आवेदन करना होगा।

कृषक बंधु सुनिश्चित आय योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन – Apply offline for Krishak Bandhu Assured income Scheme

स्टेप्स,

1. सबसे पहले किसान बंधु को जहां अधिकतम खेती योग्य भूमि है उस ग्राम पंचायत से आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।

आप application form यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते हैं। –

बंगाली भाषा কৃষকবন্ধু আবেদনপত্র ডাউনলোড করুন

अंग्रेजी भाषा Krishak Bandhu application form download

2. अब आप आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़कर सभी जानकारी सही से भर दे तथा आवश्यक दस्तावेज को अटैच कर दे तथा फॉर्म को जमा कर दे, वेरिफिकेशन के लिए ओरिजनल आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता होगी।

3. अब कैंप में आवेदन जमा करने के समय कृषक बंधु योजना के लिए केवाईसी किया जाता है फिर पावती प्रदान कर दिया जाएगा।

4. इसके बाद यदि दुआरे सरकार शिविर में ऑफलाइन आवेदन पत्र का डिजिटलीकरण संभव नहीं होता है ऐसे स्थिति में इसे केबी ऐप के मदद से ब्लॉक के सहायक कृषि निदेशक (एडीए) के कार्यालय में डिजिटलीकरण किया जाता है तथा प्रत्येक आवेदक के लिए एक पावती आईडी स्वचालित रूप से प्रदान किया जाता है।

5. अब ADA के द्वारा फॉर्म तथा जमीन का सत्यापन कर दिया जाता है।

इस तरह से कृषक बंधु सुनिश्चित आय योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कृषक बंधु मृत्यु लाभ योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन – Apply offline for Krishak Bandhu Death Benefits Scheme

स्टेप्स,

1. मृतक के उत्तराधिकारी को दुआरे सरकार शिविर से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा तथा फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़कर सभी जानकारी सही से भर देना होगा।

2. अब आपको ब्लॉक के सहायक कृषि निदेशक (एडीए) के पास आवेदन फॉर्म को आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा।

3. अब यदि ADA आवेदन पत्र में दिए गए जानकारी सही और आवश्यक दस्तावेज लीगल होता है तब फॉर्म को उपखण्ड के सहायक कृषि निदेशक (प्रशासन) के पास रेफर कर देता है।

4. अब इसके बाद the West Bengal State Co-operative Bank Ltd. (WBSCBL) के द्वारा DAWB तथा EoS सही मिलता है तब सहायता राशि जारी कर देता है।

इस तरह से मृतक के उत्तराधिकारी के खाता में कृषक बंधु मृत लाभ का पैसा आ जाता है।

Krishak Bandhu – Check application status

इस योजना मे आप स्टैटस दो तरीके से चेक कर सकते है। एक कृषक बंधु पोर्टल से और दूसरा बांग्ला सहायता केंद्र पोर्टल से।

1) कृषक बंधु पोर्टल से – Status check from krishakbandhu.net portal

1. कृषक बंधु पोर्टल पर जाए – krishakbandhu.net

2. अब ‘নথিভুক্ত কৃষকের তথ্য’ विकल्प पर जाए।

Krishak bondhu Status check - farmer search
Status check – farmer search

3. अब वहाँ Voter card. Aadhaar card, Bank a/c, Krishak Bandhu ID, Mobile या acknowledge number विकल्प चुनकर वह दर्ज कर दीजिए।

Enter ID details to check status
Enter ID details

4. अब reCaptcha वेरफाइ करके ‘Search’ पर क्लिक करें।

बस, अब आपके आवेदन की स्थिति आपको दिख जाएगी की ‘Approved’ है या नहीं।

Krishak Bondhu status
Krishak Bandhu status

2) बांग्ला सहायता केंद्र पोर्टल से – Status check from bsk.wb.gov.in portal

स्टेप्स,

1. सबसे पहले पश्चिम बंगाल राज्य सरकार द्वारा कृषक बंधु योजना के लिए जारी किया गया बंगला सहायता केंद्र के आधिकारिक वेबसाइट के स्टैटस चेक पेग https://bsk.wb.gov.in/kyas में जाना होगा।

2. अब आपको Select Service में Krishka Bandhu Registrated Farmer Information में क्लिक करके आगे बढ़ जाना होगा।

3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर एनरोलमेंट दर्ज करके सर्च के ऑप्शन में क्लिक करना होगा।

4. जैसे ही आप सर्च में क्लिक करते है फिर आपके सामने कृषक बंधु योजना की आवेदन की स्थिति दिख जाएगी।

इस तरह से आप आसानी से कृषक बंधु योजना की आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।

Helpline

इस योजना से संबंधित किसी भी तकनीकी या कोइ समस्या के लिए आप बंगला सहायता केंद्र के हेल्पलाइन नंबर 9137091370 में सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment