Ladli Laxmi Yojana – ₹1.43 lakh बेटियों के भविष्य के लिए 21 साल तक किस्तों मे मिलेंगे – मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्यप्रदेश – पूरी जानकारी

मध्यप्रदेश राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बालिका जन्म के प्रति जनता मे सकारात्मक सोच के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरुआत 2007 में की गई है।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य लिंग अनुपात में सुधार, बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर, स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने की लिए मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की गई है।

इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश राज्य की छात्रा को 1,43,000 रुपए तक का आर्थिक और सामाजिक सहायता प्रदान किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ – Benefits of Mukhyamantri Ladli Laxmi Yojana

• जैसे ही इस योजना के लिए बालिका का ऑनलाइन पंजीयन होता है फिर उन्हें 1,43,000 रुपए के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।

• जब बालिका आवेदक का कक्षा 6वी में प्रवेश होता है तब उन्हें राज्य सरकार द्वारा डीबीटी के मदद से 2000 रुपए प्रदान किया जाता है।

• जब बालिका आवेदक का कक्षा 9वी में प्रवेश होता है तब 4000 रुपए की सहयोग राशि प्रदान किया जाता है।

• जब बालिका आवेदक का कक्षा 11वी में प्रवेश होता है तब उन्हें मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से 6000 रुपए प्रदान किया जाता है।

• कक्षा 12वी में आवेदक बालिका प्रवेश लेती है तब उन्हें राज्य सरकार द्वारा 6000 सहयोग राशि छात्रवृति के रूप में प्रदान किया जाता है।

• आवेदक बालिका को कक्षा 12वीं के पश्चात् स्नातक अथवा व्यावसायिक पाठ्यक्रम में (पाठयक्रम अवधि न्यूनतम दो वर्ष) प्रवेश लेने पर राशि मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से 25000 रुपए की प्रोत्सा्हन राशि दो समान किश्तों में पाठ्यक्रम अवधि के प्रथम तथा अंतिम वर्ष में प्रदान किया जाता है।

• जब बालिका आवेदक का उम्र 21 वर्ष हो जाता है तब आवेदक लाभार्थी को 100,000 रुपए प्रदान किया जाता है। बशर्ते हितग्राही बालिका कक्षा 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हो चुकी हो तथा यदि बालिका आवेदक विवाहित है ऐसे स्थिति के आवेदक बालिका का  विवाह, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 में उल्लेखित न्यूनतम विहित आयु पूर्ण करने के पश्चात् हुआ हो, ऐसे स्थिति में ही राज्य सरकार द्वारा सहयोग राशि प्रदान किया जाता है।

लाड़ली लक्ष्मी योजना mp के लिए पात्रता – Eligibility for Ladli Laxmi Yojana

• आवेदक बालिका का जन्म 1 जनवरी 2006 को या फिर इसके पश्चात् होना चाहिए।

• आवेदक बालिका के माता-पिता को मध्यप्रदेश के मूल निवासी होना अनिवार्य है।

• इस योजना के मुख्य रूप से सामान्य ,अन्य पिछड़ी जाति ,अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति आदि वर्ग की बालिकाये पात्र है।

• आवेदक बालिका के माता-पिता जिनकी दो या दो से कम संतान होना चाहिए इसके साथ ही द्वितीय संतान के जन्म पर परिवार नियोजन का पालन करने वाला होना चाहिए।

• आवेदक बालिका के माता-पिता आयकर दाता न हों, इसके साथ ही सरकारी सेवा में न हो।

• प्रथम प्रसव की ऐसी बालिका जिनका जन्म 01 अप्रैल 2008 को अथवा उसके उपरांत हुआ है, उन्हें बिना परिवार नियोजन के इस योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

• वही द्वितीय प्रसव उपरांत परिवार नियोजन की शर्त यथावत होना चाहिए तभी इस योजना के पात्र है।

योजना को प्रभावी बनाने हेतु राज्य सरकार द्वारा कुछ संशोधन किया गया है जो कि निम्न है

• ऐसे आवेदक परिवार जिसमे अधिकतम दो संतान हैं तथा माता अथवा पिता की मृत्यु हो गई हो, ऐसे स्थिति में उस बच्ची के जन्म के 5 वर्ष होने तक पंजीकरण कराने के लिए छूट प्रदान किया जाता है, वही इस प्रकार के प्रकरण में यदि महिला/पुरूष की दूसरी शादी हो जाती है तथा पूर्व से ही दो बच्चें हैं तब ऐसे स्थिति में दूसरी शादी से उत्पन्न पुत्री को मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ नहीं मिलने वाला है।

• ऐसे आवेदक बालिका जो कि अनाथ बालिकायें या फिर दत्तक पर गई है ऐसे बालिकाओं को भी इस योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाता है।

• ऐसी अवस्था जब प्रथम प्रसूति के समय एक साथ तीन लड़कियां होने पर भी तीनों बच्चियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिलेगा, इसके लिए जन्म प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

• ऐसी महिला कैदी जो जेल में बन्द है और वह बालिका को जन्म देती है, वह बालिका भी इस योजना का लाभ उठा सकती है।

• ऐसे आवेदक परिवार जो स्वास्थ्य संबंधी कारणों से परिवार नियोजन नहीं अपनाया गया है उन प्रकरणों में एक वर्ष के स्थान पर दो वर्ष तक प्रकरण स्वीकृत प्रदान ऐसे परिवार को किया जाता है।

• ऐसे आवेदक जो बलात्कार पीड़ित बालिका या फिर महिला से यदि बालिका जन्म लेती है उन्हें भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है।

आवश्यक दस्तावेज – Required Documents

  • समग्र आईडी कार्ड
  • बालिका का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक बालिका का माता तथा पिता के साथ फोटो
  • आवेदक बालिका के परिवार यानि माता पिता का मूल निवासी प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
  • आवेदक बालिका के माता या पिता का मतदाता पहचान पत्र होना अनिवार्य है।
  • परिवार नियोजन प्रमाण पत्र दूसरी बालिका जन्म के अवसर पर
  • आवेदक बालिका के परिवार का राशन कार्ड का प्रमाण पत्र होना चाहिए ।
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • बालिका का टीकाकरण कार्ड

लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन करे – Apply for Ladli Laxmi Yojana

वर्तमान समय में कोई भी हितग्राही इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तब इंटरनेट सेवा/कैफे, लोक सेवा केन्द्र, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से योजना के लिए आवेदन कर सकता है।

यदि आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना चाहते है तब आपको निम्न स्टेप को ध्यान में रखकर आवेदन करने की आवश्यकता होगी –

स्टेप्स,

1. सबसे पहले आवेदक बालिका को मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://ladlilaxmi.mp.gov.in/llyhome.aspx में जाना होगा।

2. जैसे ही आप इस वेबसाइट के होम पेज में जाते है तब आपको मेनू में ‘आवेदन करे‘ का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद स्व घोषणा करके आगे बढ़ जाइए।

4. अब आपको लड़की तथा परिवार की आवश्यक समग्र आईडी दर्ज करने की आवश्यकता होगी।

5. इसके बाद लड़की के परिवार के बारे में आवश्यक जानकारी दर्ज करे, और फिर आपको नेक्स्ट स्टेज में आवश्यक विवरण दर्ज करके, आप आवेदन को जमा कर दे।

इस तरह से आप आसानी से मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यहाँ से आपको पंजीयन क्रमांक मिलेगा वह रिकार्ड कार लीजिएगा, क्यूंकी वह स्टैटस चेक करने मे उपयोगी रहेगा।

लाड़ली प्रोफाइल कैसे देखे और आवेदन की स्थिति कैसे देखें? – How to view Ladli Profile & check status?

स्टेप्स,

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://ladlilaxmi.mp.gov.in/llyhome.aspx में जाना होगा।

2. होम पेज में आपको लाड़ली प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें आपको लाड़ली पंजीयन क्रमांक और ओटीपी दर्ज करके आगे बढ़े में क्लिक करना होगा।

3. जैसे ही आगे बढ़े में क्लिक करते है फिर आपके सामने लाड़ली प्रोफाइल ओपन हो जाता है।

इस तरह से आप आसानी से मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए लाड़ली प्रोफाइल ओपन कर सकते हैं, और आवश्यक जानकारी देख सकते हैं।

लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए लॉगिन कैसे करे – Ladli Laxmi Yojana Login

स्टेप्स,

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://ladlilaxmi.mp.gov.in/llyhome.aspx में जाना होगा।

2. अब आपको होम पेज में लॉगिन करे का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।

3. अब आपको यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करे पर क्लिक कर लेना होगा।

इस तरह से आप आसानी से मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए अपनी आईडी लॉगिन कर सकते हैं।

Ladli laxmi yojna certificate download – लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र डाउनलोड करें

स्टेप्स,

1. आधिकारिक वेबसाइट https://ladlilaxmi.mp.gov.in/llyhome.aspx में थोड़ा नीचे स्क्रॉल करके ‘प्रमाण पत्र’ पर क्लिक करें।

2. अब आप बेटी का पंजीयन क्रमांक या समग्र आईडी दर्ज करें और कैप्चा कोड़ दर्ज करके ‘देखें’ पर क्लिक करें।

3. अब आपके सामने बेटीका लाड़ली लक्ष्मि सर्टिफिकेट आ जाएगा, उसको आप डाउनलोड कर सकते है और प्रिन्ट निकाल सकते है।

Leave a Comment