वर्तमान समय में केंद्र सरकार और सभी राज्यों की सरकार के तरफ से शिक्षा के क्षेत्र में अनेक तरह के कार्य किया जा रहा है तथा भारत की शिक्षा व्यवस्था को डिजिटल या ऑनलाइन करने में लगी है।
और इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन शैक्षणिक सामग्री प्रदान करने, प्रश्न पत्रों को डाउनलोड करने और परीक्षा परिणाम देखने जैसे सुविधाओं के लिए एमपी विमर्श पोर्टल को शुरू किया है।
यदि आप स्कूल से संबंधित किसी तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तब आप इस पोस्ट में एमपी विमर्श पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया है, ऐसे में आप अंत तक इस पोस्ट को पढ़कर एमपी विमर्श पोर्टल के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
In This Article,
MP Vimarsh Portal क्या है – What is MP Vimarsh Portal
एमपी विमर्श पोर्टल एक ऑनलाइन शैक्षणिक पोर्टल है, जिसके माध्यम से एमपी के छात्र-छात्राओं को मुफ्त में उपयोगी पुस्तक डाउनलोड करने, प्रश्न पत्रों को डाउनलोड करने, मॉडल प्रश्नों को खोजने, अपने सिलेबस की वीडियो देखने, अच्छे अध्यापकों के लेक्चर को डाउनलोड करने तथा देखने जैसी तमाम सुविधाएं अब एमपी विमर्श पोर्टल में मिलने लगा है।
मध्य प्रदेश राज्य सरकार के लोक शिक्षा निदेशालय द्वारा एमपी विमर्श पोर्टल की शुरुआत की गई है।
इसके साथ ही मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों के अलावा शिक्षकों को शिक्षक संबंधी विभिन्न नियुक्तियां की जानकारी भी प्रदान किया जा रहा है।
एमपी विमर्श पोर्टल का उद्देश्य – MP Vimarsh Portal Uddeshy
वर्तमान समय में शिक्षा का स्तर बढ़ रहे है ऐसे में मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा इस पोर्टल की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश राज्य के विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ना तथा उन्हें प्रोत्साहित करना है।
MP Vimarsh Portal वास्तविक रूप से 9th,10th,11th व 12th कक्षा के विद्यार्थियों के लिए डिजाइन किया गया है ताकि उनके शिक्षा में किसी तरह की समस्या न आए।
वैसे तो आप जानते हैं की कोविद-19 महामारी के पश्चात यह आवश्यक हो गया था की सभी शिक्षण संस्थाएं डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करे, ताकि छात्रों की पढ़ाई-लिखाई में कोई रुकावट ना आए, इसी कड़ी में इस पोर्टल की शुरुआत किया गया है, एमपी विमर्श पोर्टल मध्य प्रदेश के ऐसे ही छात्रों के लिए एक बड़ा अवसर है जो आर्थिक अभाव में किताब या प्रश्न बैंक खरीद नही पाते है, अब वह ऑनलाइन इस पोर्टल के मदद से प्राप्त कर सकता है।
MP Vimarsh Portal के लाभ
• एमपी विमर्श पोर्टल में वीडियो बनाने की सुविधा प्रदान करता है और इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के शिक्षक ऑनलाइन वीडियो बनाकर सभी छात्रों के लिए किसी विषय पर एक पूर्ववत प्रोफ़ाइल अपलोड कर सकते है, जिससे छात्रों को पढ़ाई करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ने वाला है।
• इसके अतिरिक्त इस पोर्टल पर परीक्षा प्रश्न पत्र, नमूना पत्र तथा सभी आवश्यक सामग्री कक्षा 9वी, 10वी, 11वी तथा 12 वी के छात्रों के लिए मौजूद है, जिसके माध्यम से छात्र नवीन अध्ययन के संपर्क में आसानी से रह सकते है।
• इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के छात्र अपनी शिक्षा से सम्बंधित किताबें, वीडियो, अन्य सामग्री डाउनलोड कर सकते है।
• इस पोर्टल के माध्यम से विकलांग छात्रों के लिए एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के ऑडियो संस्करण भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
• विमर्श पोर्टल में छात्र शिक्षकों से सीधे अपने सवाल भी पूछ सकते है।
• vimarsh.mp.gov.in पोर्टल पर शिक्षकों तथा छात्रों की सुविधा हेतु बहुत से ऑप्शन उपलब्ध होते है, जिसका उपयोग छात्र छात्रा अपने शिक्षा के लिए कर सकते हैं।
विमर्श पोर्टल एमपी की पात्रता
• इसका प्रयोग वर्तमान समय में कक्षा 9वी, 10वी, 11वी तथा 12वी के मध्य प्रदेश राज्य में शिक्षा ग्रहण करने वाला छात्र कर सकते है।
• इस पोर्टल का लाभ मध्य प्रदेश राज्य के शिक्षक भी कर सकते हैं।
ज़रूरी दस्तावेज़
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- पहचान पत्र (स्कूल द्वारा जारी किया गया)
एमपी विमर्श पोर्टल में पीएलसी पंजीकरण कैसे करे? – How to register in MP Vimarsh Portal?
स्टेप्स,
1. सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया विमर्श पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट https://www.vimarsh.mp.gov.in/ पर जाना होगा।
2. जैसे ही आप इस वेबसाइट के होम पेज में जाते है तब आपको प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी, शिक्षक अभिव्यक्ति मंच का ऑप्शन दिखाई देगा जिसके नीचे क्लिक करें का ऑप्शन होगा उसमें क्लिक कर लेना होगा।
3. इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा और आपको लॉगिन या रजिस्टर करे का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा। इसके बाद अब आपको ‘‘पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें” के ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
4. इसके बाद अब आपको यूआईडी के ऑप्शन में क्लिक करने की आवश्यकता होगी, अब आपको इसे भरकर पंजीकरण के ऑप्शन में क्लिक कर लेना होगा।
5. फिर अब आपको इसके बाद पूछी गई जानकारी का विवरण जैसे – मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासवर्ड आदि दर्ज कर देना होगा।
6. इसके बाद अब आप सबमिट के ऑप्शन में क्लिक कर दे और इस तरह से आप आसानी से पीएलसी पंजीकरण कर सकते है।
पोर्टल पर पीएलसी लॉगिन कैसे करे? – How to Login in MP Vimarsh Portal?
स्टेप्स,
1. सबसे पहले आपको विमर्श पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट https://www.vimarsh.mp.gov.in/ पर जाना होगा।
2. वेबसाइट के होम पेज में आपको प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी (पीएलसी) का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।
3. फिर इसके बाद इस पेज पर आपको लॉगिन/रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन में क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपना आईडी और पासवर्ड दर्ज करने की आवश्यकता होगी।
4. फिर आप इसके बाद लॉगिन के ऑप्शन में क्लिक कर दे। इस तरह से आप आसानी से विमर्श पोर्टल पीएलसी लॉगिन कर सकते है।
विमर्श पोर्टल कक्षा 10वी तथा 12वी के परिणाम कैसे देखे ?
स्टेप्स,
1. सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया एमपी विमर्श पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट https://www.vimarsh.mp.gov.in/ पर जाना होगा।
2. जैसे ही आप इस वेबसाइट के होम पेज में जाते है फिर आपको सबसे नीचे में MP Board का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।
3. फिर आपको परीक्षा परिणाम के ऑप्शन में क्लिक कर देना होगा।
4. अब आप जिस भी क्लास का रिजल्ट देखना चाहते हैं उसमे क्लिक कर लेना होगा।
5. इसके बाद आपको अपना Roll No तथा Application No एंटर करके सबमिट के बटन में क्लिक कर देना होगा।
6. जैसे ही आप सबमिट में क्लिक करते है फिर आपके सामने रिजल्ट शो हो जाता है, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।
इस तरह से आप आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं।
प्रश्न बैंक देखने की प्रक्रिया
स्टेप्स,
1. सबसे पहले आपको एमपी विमर्श पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.vimarsh.mp.gov.in/ पर जाना है।
2. जैसे ही आप इस वेबसाइट के होम पेज में जाते है तब आपको ” परीक्षा संबंधित सामग्री के लिए यहां क्लिक करें” के ऑप्शन में क्लिक कर देना होगा।
3. फिर इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा, इस पेज पर आपको कक्षा का नाम तथा विषय का चुनाव कर लेना होगा।
4. जैसे है आप विषय का चुनाव करते है फिर आपके सामने क्वेश्चन बैंक शो हो जाता है, जिसे आप डाउनलोड कर सकते है, इस प्रकार से आप आसानी से एमपी विमर्श पोर्टल पर क्वेश्चन बैंक प्राप्त कर सकते हैं।