मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना – ₹1250 प्रति माह, अगली किस्त आवेदन, स्टेटस, लिस्ट – Chief Minister Ladli Behna Yojana 2024 पूरी जानकारी

भारत सरकार और राज्य सरकारों द्वारा आज के समय में महिलाओ के हित को ध्यान में रखते हुए अनेक तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। और इसी कड़ी में मध्य प्रदेश राज्य में मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा लाडली बहना योजना का संचालन किया जा रहा है।

जिसमे प्रति महीने 1250 रूपये महिलाओ को प्रदान किया जा रहा है। अब तक राज्य की महिलाओ को 16 किश्त पैसे मिल चुका है, वही अब महिलाओ को 17वी किश्त अक्टूबर में मिलने वाली है।

यदि आप इस योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तब इस योजना से संबंधित सभी जानकारी इस पोस्ट में मौजूद है ऐसे में आप इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़े।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 18वी किश्त कब जारी होगी?

लाड़ली बहना योजना की 18 वी किस्त नवंबर की शुरुआत यानि दिवाली के दिनों मे या नए साल के शुरुआती दिवसों मे जारी होने का अनुमान है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का 17वी किश्त अक्टूबर मे जारी कर दि है।

सितंबर की शुरुआत में राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का 16वी किश्त जारी किया गया था।

यह पैसा लाभार्थी महिलाओ के बैंक खाते में सीधा आ रहा है।

CM लाड़ली बहना योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश की आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़ी हुई महिलाओं के स्वावलम्बन तथा उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य तथा पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखना है।

राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप अधिक स्‍वावलम्‍बी बनाना है, इसके साथ ही परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना है ताकि परिवार के सभी सदस्य के लोग जागरूक होंगे ऐसे में ही भारत को हम विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा कर सकते है।

क्योंकि एक महिला पूरे परिवार को शिक्षित करती है, ऐसे में आर्थिक सहायता के माध्यम से महिलाओं को समृद्ध बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

सीएम लाड़ली बहन योजना का लाभ

1. मध्य प्रदेश राज्य की प्रत्येक पात्र महिला को उसकी पात्रता अवधि में 1250/- रूपये प्रतिमाह के मान से राशि का भुगतान आवेदिका के स्‍वयं के आधार लिंक डीबीटी इनेबल्‍ड बैंक खाते में सीधा किया जायेगा, ऐसे में महिलाओं को पैसे के लिए किसी लाइन में लगने की आवश्यकता नही होगी।

2. इस योजना का मुख्य लाभ किसी परिवार की 60 वर्ष से कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में प्रतिमाह राशि रूपये 1250 रुपए से कम जितनी राशि प्राप्‍त हो रही हो तो उस महिला को रूपये 1250 रुपए तक राशि की पूर्ति किया जा रहा है।

योजना के लिए पात्रता

• आवेदिका को मध्य प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

• आवेदिका विवाहित होनी चाहिए, इसमे तलाकशुद्धा, परित्यक्त और विधवा महिला भी शामिल है।

• आवेदिका का स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए।

• आवेदिका महिला की कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी की स्थिति मे आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

योजना के लिए अपात्रता

• जिनके स्वयं या परिवार की सम्मिलित रूप से स्वघोषित वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक होने पर।

• स्वयं या फिर परिवार में कोई भी सदस्‍य आयकरदाता हो।

• आवेदिका स्वयं या फिर आवेदिका के परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्‍य सरकार के शासकीय विभाग/ उपक्रम/ मण्‍डल/ स्‍थानीय निकाय में नियमित/स्‍थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो।

• महिला स्‍वयं भारत सरकार या राज्‍य सरकार की किसी भी योजना अंतर्गत प्रतिमाह राशि रूपये 1250 या उससे अधिक की राशि प्राप्‍त कर रही है।

• महिला स्वयं या फिर महिला के परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद या विधायक हो।

• महिला के स्वयं या फिर परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्‍य सरकार के द्वारा चयनित/ मनोनित, बोर्ड/ निगम/ मण्डल/ उपक्रम के अध्यक्ष/ संचालक/ सदस्य हो।

• आवेदिका स्वयं या फिर परिवार का कोई सदस्य स्‍थानीय निकायों में निर्वाचित जनप्रतिनिधि (पंच एवं उपसरपंच को छोडकर) हो।

• आवेदिका के पास स्वयं या फिर आवेदिका के परिवार के सदस्‍यों के पास संयुक्‍त रूप से कुल पॉच एकड़ से अधिक कृषि भूमि हो।

• आवेदक महिला या उसके परिवार का कोई भी सदस्य पहले से पक्का यानि सीमेंट्स निर्मित घर का मालिक नहीं होना चाहिए।

• आवेदिका के पास स्वयं या फिर परिवार के सदस्‍यों के नाम से पंजीकृत चार पहिया वाहन (ट्रेक्टर को छोड़ के) हो।

योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

• हितग्राही महिला के पास समग्र परिवार / सदस्य आई.डी. होना अनिवार्य हैं।

• आधार कार्ड का फोटो ग्राफ

• मतदाता परिचय पत्र

• आय प्रमाण पत्र

• निवास प्रमाण पत्र

• बैंक खाता अकाउंट नंबर

• जन्म प्रमाण पत्र

• वैवाहिक प्रमाण पत्र

• मोबाइल नंबर आदि।

• डिजिटल पासपोर्ट साइज़ फोटो

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए कैसे आवेदन करे? – Apply for CM Ladli Behna Yojana

वर्तमान समय में यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तब आपको निम्न स्टेप को ध्यान में रखकर आवेदन करने की आवश्यकता होगी –

स्टेप्स:

1. सबसे पहले महिला आवेदक को अपने नजदीकी ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय / कैंप स्थल पर जाकर आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।

2. इसके बाद आप फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़कर सभी जानकारी सही से भर देना होगा

3. अब आप फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज अटैच कर दे।

4. फिर फॉर्म को जहां से आपने प्राप्त किया है वही जमा कर दे।

5. फॉर्म प्राप्त करने वाले कैंप स्थल / ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय पर आवेदन फॉर्म की लाड़ली बहना पोर्टल/एप में प्रविष्टि करने का काम करता है।

6. आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के दौरान महिला का फोटो लिया जाता है, ऐसे में हितग्राही महिला को उपस्थित होना अनिवार्य है।

7. इसके बाद आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के बाद प्राप्त ऑनलाइन आवेदन क्रमांक को पावती में दर्ज करके आवेदक को प्रदान किया जाएगा।

इस तरह से आप आसानी से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन और भुगतान की स्थिति कैसे देखे? – Application and Payment Status Check

स्टेप्स:

• सबसे पहले आपको राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in में जाना होगा।

• अब मेनू मे से ‘आवेदन एवं भुगतान की स्थिति’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

• अब आपके सामने पेज ओपन हो जाता है, जिसमे आपको लाड़ली बहना आवेदन क्र. या सदस्य समग्र क्र डालकर कैप्चा कोड दर्ज करके ओटीपी भेजें में क्लिक करना होगा।

• आपके मोबाइल नंबर में ओटीपी आ जाता है उसे एंटर करके आप खोजे के ऑप्शन में क्लिक करते है फिर आप वहाँ आवेदन की और भुगतान स्थिति देख सकते है।

आधार लिंक और DBT की स्थिति जाने – Aadhaar link and DBT Status check

यदि आधार लिंक और DBT की स्थिति जानना चाहते हैं तब आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा –

1. सबसे पहले आपको राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in में जाना होगा।

2. जैसे ही आप इस वेबसाइट आधार लिंक और डीबीटी की स्थिति जाने पर क्लिक करना है अथवा आप यहाँ दि गई लिंक से भी जा सकते है: https://cmladlibahna.mp.gov.in/LBYDBTStatus.aspx

3. अब आपको ऑनलाइन पंजीयन क्रमांक या फिर सदस्य समग्र क्रमांक दर्ज करके कैप्चा दर्ज करके ओटीपी भेजें पर क्लिक कर देना होगा।

4. अब आपके मोबाइल नंबर में आए ओटीपी को दर्ज करके खोजें के ऑप्शन में क्लिक कर दे।

5. जैसे ही खोजें के ऑप्शन में क्लिक करते है आपके सामने ऑनलाइन आधार और DBT स्थिति शो हो जाता है।

योजना की अंतिम सूची कैसे देखे? – List Check

यदि आप मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना के लिए आवेदन किए है और आपको अंतिम सूची देखना है तब आपको निम्न स्टेप को फॉलो करने की आवश्यकता होगी–

स्टेप्स:

1. सबसे पहले आपको राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in में जाना होगा।

2. जैसे ही आप इस वेबसाइट के होम पेज में जाते हैं तब आपको राइट कॉर्नर में ऑप्शन दिखाई देता है उसमे क्लिक करते है फिर आपको अंतिम स्थिति का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक कर लेना होगा।

3. अब आपको मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करके ओटीपी प्राप्त करने में क्लिक कर देना होगा।

4. जैसे ही आप मोबाइल नंबर ओ.टी.पी. द्वारा सत्यापित करते है आपके सामने अंतिम सूची शो हो जाता है।

योजना की अनंतिम सूची कैसे देखे? – List Check

स्टेप्स:

1. सबसे पहले आपको राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ में जाना होगा।

2. जैसे ही आप इस वेबसाइट के होम पेज में जाते हैं तब आपको राइट कॉर्नर में ऑप्शन दिखाई देता है उसमे क्लिक करते है फिर आपको अनंतिम स्थिति का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक कर लेना होगा।

3. अब आपको मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करके ओटीपी प्राप्त करने में क्लिक कर देना होगा।

4. जैसे ही आप मोबाइल नंबर ओ.टी.पी. द्वारा सत्यापित करते है आपके सामने अनंतिम सूची शो हो जाता है।

लाभ का परित्याग

अब अगर आप किसी कारणवश इस योजना के लाभ नहीं लेना चाहते तो आप लाभ का परित्याग भी कर सकते है।

इसके लिए आप को ऑफिशल पोर्टल पर मेनू मे ‘लाभ परित्याग’ पर क्लिक करना होगा।

वहाँ आपको लाड़ली बहना आवेदन क्रमांक या सदस्य समग्र क्रमांक और कैप्चा डालके रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर OTP आया हो उसे दर्ज करना है।

और घोषणा विधान पर टिकमार्क करके ‘सुरक्षित करें’ पर क्लिक करना होगा।

Leave a Comment