In This Article,
Latest Updates – After Maharashtra State Election
अब जैसे की महाराष्ट्र मे महायुती गठबंधन सरकार फिर से आ गई है तो इस योजना मे राज्य की बहनों को मिलने वाली किश्तें ज़ारी रहेंगी।
अब तक चौथी ओर पाँचवी किस्त आचार संहिता की समयावधि में आने की वजह से एडवांस्ड मे दोनों किस्तों के एकसाथ कुल मिलाकर 3000 रुपये 4th से 6th ऑक्टोबर के बीच वितरित कर दिया था।
अब अगली 6वीं किस्त दिसम्बर महीने मे आने को है।
किश्त ₹1500 से बढ़के ₹2100
चुनाव से पहले CM एकनाथ शिंदे ने ₹1500 की किश्त मे बढ़ावा करके ₹2100 करने का एलन भी किया था।
अब दिसम्बर महीने से हो सकता है राज्य की बहनों को ₹1500 की जगह ₹2100 मिलने शुरू हो जाए। लेकिन लैटस्ट अपडेट के अनुसार इस पर नई सरकार द्वारा कोइ टिप्पणी नहीं की गई है।
New Registration Hold Updates
और चुनाव की वजह से इस योजना मे नए रेजिस्ट्रैशन भी होल्ड पर रखे गए थे तो अब नयी सरकार की शपथविधि पूर्ण होने पर यह योजना मे नए पंजीकरण की शुरुआत भी हो जाएगी।
Installment Dates:
- 1st installment date: 17th August 2024
- 2nd installment date: 15th September 2024
- 3rd Installment date: 25th September 2024
- 4th & 5th Installment date: 4th-6th October 2024
- 6th Installment date: December 2024
मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना क्या हैं?
कन्या भ्रूणहत्या और कन्याओं के साथ अत्याचार खत्म करने के लिए अनेक तरह की योजनाएं चलाई जा रही है और इसी कड़ी में महाराष्ट्र राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना की शुरुआत की गई है।
इस योजना के माध्यम से डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से हर महीने लाभार्थी बहनों को 1,500 रुपये से बढ़ाके 2,100 रुपए की सहयोग राशि महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र राज्य की 21 से 65 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करने के साथ ही उनके स्वास्थ्य तथा पोषण में सुधार करना है इसके साथ ही महिलाओं का परिवार में निर्णायक भूमिका को मजबूत करना है ताकि महिला सशक्तिकरण के साथ साथ महिला जागरूक हो सके और सभी क्षेत्र में आगे बढ़ सके।
Eligibility for Majhi Ladki Bahin Yojana – माझी लाड़की बहिन योजना के लिए पात्रता
• आवेदक महिला होना चाहिए।
• आवेदक महाराष्ट्र राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
• आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 65 वर्ष के मध्य होना चाहिए।
• आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए तथा आधार कार्ड मोबाइल नंबर से।
• आवेदक महिला के परिवार की वार्षिक आय 2,50,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
•आउटसोर्स कर्मचारी, स्वैच्छिक कर्मचारी और अनुबंध कर्मचारी जिनका सैलरी 2,50,000/- तक है वह इस योजना के लिए पात्र हैं।
• इस योजना का लाभ सिर्फ और सिर्फ महिला उठा सकती है वह निम्न में से एक हो सकती है–
- 1. शादीशुदा
- 2. विधवा महिला
- 3. तलाकशुदा महिला
- 4. भिखारी महिला
- 5. परित्यक्त और निराश्रित महिला 6. अविवाहित महिला आदि।
Ineligibility for Ladki Bahin Yojana – लाड़की बहिन योजना के लिए अपात्रता
• ऐसे आवेदक महिला जिनका पारिवारिक आय 2,50,000 रुपए सालाना से अधिक है।
• वे आवेदक जो टैक्स भर रहे है।
• वे आवेदक जिनके परिवार के सदस्य किसी सरकारी विभाग़, उपक्रम, बोर्ड, भारत सरकार या राज्य सरकार के स्थानीय निकाय में नियमित या फिर स्थायी कर्मचारी के रूप में काम कर रहे हैं।
• ऐसे महिला जिनके परिवार में कोई सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन प्राप्त कर रहे हैं।
• ऐसी महिला जो अन्य विभाग द्वारा संचालित 1500 रुपए प्रति महीने का आर्थिक सहायता प्राप्त कर रही है।
• ऐसे परिवार की महिला जिनके परिवार में MLA, MP या फिर अन्य उच्च राजनीतिक पद में आसानी है।
• ऐसी महिला जिनके परिवार का सदस्य भारत सरकार या राज्य सरकार के बोर्ड, निगम, उपक्रम का अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, निदेशक या फिर सदस्य है।
• जिनके पास फोर व्हीलर है, ट्रैक्टर को छोड़कर।
आवश्यक दस्तावेज – Required Documents
- बैंक खाता का विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण ( यदि निवास प्रमाण पत्र नहीं है ऐसे स्थिति में 15 साल पहले जारी किया गया राशन कार्ड या फिर मतदाता पहचान पत्र मान्य होगा।)
- यदि महिला आवेदक विदेश में पैदा हुई है ऐसे स्थिति में उन्हें अपने पति का राशन कार्ड या फिर मतदाता पहचान पत्र 15 साल पहले जारी किया गया जमा करने की आवश्यकता होगी।
- आय प्रमाण पत्र
- वैवाहिक प्रमाण पत्र (यदि विवाह हो गई है।)
- स्व घोषणा पत्र
मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना के लिए आवेदन कैसे करे? – How to apply for Ladli behna yojana Maharashtra?
वर्तमान समय में यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तब आपको निम्न स्टेप को फॉलो करके आवेदन करने कि आवश्यकता होगी –
Online Apply
स्टेप्स,
• सबसे पहले आपको महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ में जाना होगा।
• इसके बाद आपको होम पेज पर अर्जदार लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
• इसके बाद आपको क्रिएट अकाउंट के ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
• अब आपको आधार के अनुसार पूरा नाम, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, पासवर्ड की पुष्टि कर लेना होगा फिर जिला, तालुका, गांव, नगर निगम / परिषद, अधिकृत व्यक्ति आदि दर्ज करके नियम और शर्तें स्वीकार कर लेना होगा।
• अब आप कैप्चा कोड दर्ज कर दे और अब आपको ओटीपी प्राप्त हो जाएगा जब Sign Up पर क्लिक करते हैं।
• इसके बाद ओटीपी वेरिफाई कर ले और आगे बढ़ जाए।
• इसके बाद आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड के मदद से लॉगिन कर लेना होगा और फिर इसके बाद Application of Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana के ऑप्शन में क्लिक कर लेना होगा।
• अब आपको वैलिड आधार में क्लिक कर लेना होगा और आवश्यक जानकारी दर्ज कर देना होगा।
• अब आप आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड कर दे तथा सबमिट के बटन में क्लिक कर दे।
• आपको एसएमएस के माध्यम से एप्लीकेशन नंबर प्राप्त हो जाता है।
इस तरह से आप आसानी से CM Majhi Ladki Bahin Yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Offline Apply
जो महिलाएं ऑनलाइन आवेदन करने में सक्षम नहीं हैं, उनके लिए आंगनवाड़ी सेविका, पर्यवेक्षक, मुख्य सेविका, सेतु सुविधा केंद्र, ग्राम सेवक, समूह संसाधन व्यक्ति (सीआरपी), आशा सेविका, वार्ड अधिकारी, सीएमएम (सिटी मिशन मैनेजर), एमएनपीए बालवाड़ी सेविका, सहायता केंद्र प्रमुख, आपके सरकार सेवा केंद्र पर ऑनलाइन तथा ऑफ़लाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध है, वहां से आवेदन कर सकते है और आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
Check application status – आवेदन की स्थिति देखे
स्टेप्स,
• सबसे पहले आपको महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ में जाना होगा।
• इसके बाद आपको होम पेज पर अर्जदार लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा, अपने मोबाइल नंबर, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड के मदद से लॉगिन कर ले।
• अब आपको Applications Made Earlier के ऑप्शन में क्लिक करके, अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।
• इस तरह से आप आसानी से महाराष्ट्र मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना की आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।
Check Installment Payment Status – भुगतान की स्थिति देखे
तो जैसे ही installment रिलीज होता है और बैंक मे पैसे आ जाते हैं, तो आपको रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर मे SMS के जरिए स्टैटस की सब माहिती मिल जाती है।
Helpline
यदि आपको किसी तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं और मदद चाहिए तब आप अपने नजदीकी महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित कार्यालय में जाकर मदद प्राप्त कर सकते हैं इसके साथ ही महाराष्ट्र राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला हेल्पलाइन का टोल-फ्री संपर्क नंबर 181 जारी किया गया है इसमें संपर्क कर सकते हैं।