पेंशन फंड नियामक तथा विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा विनियमित और प्रशासित एनपीएस वात्सल्य एक अंशदायी पेंशन योजना है, जिसे विशेष रूप से 18 वर्ष की आयु तक सभी भारतीय नाबालिग नागरिकों के लिए भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा डिज़ाइन की गई है।
वर्तमान समय में केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म (eNPS) एनपीएस वात्सल्य खाता खोलने की सुविधा प्रदान भारत के नागरिकों के लिए किया गया है।
eNPS अकाउंट खोलने के लिए सबसे तेज़ माध्यम है। यदि आप eNPS के माध्यम से अकाउंट ओपन करते है तब आपको यह प्रणाली एनपीएस वात्सल्य खाता खोलने तथा बाद में एनपीएस वात्सल्य खाता में योगदान करने की अनुमति प्रदान करता है।
In This Article,
एनपीएस वात्सल्य योजना का लाभ
• लॉन्ग टर्म फाइनेशियल सुरक्षा प्रदान करता है, भविष्य में आप अपने बच्चे के लिए पैसा जमा करके अच्छा धनराशि बना सकते है।
• आप एक्टिव और ऑटो चॉइस ऑप्शन के तहत सेविंग कर सकते हैं, और भविष्य के लिए इन्वेस्टमेंट प्लान बना सकते है।
• आप कभी भी आंशिक रूप से पैसे विड्रवाल कर सकते है जरूरी नही है कि आपका बच्चा 18 साल का हुआ हो, आप इमरजेंसी फंड विड्रवाल कर सकते हैं।
• इस योजना के माध्यम से धारा 80 सी के तहत आप टैक्स में बचत कर सकते है।
• जो माता पिता अपने बच्चे के भविष्य के लिए बचत करते हुए अपनी कर देयता को कम करना चाहता है, वह वित्तीय रूप से अपने बच्चे के लिए अकाउंट ओपन करके समझदार पहल कर सकता है।
एनपीएस वात्सल्य में औसत रिटर्न कितना है – Average Rate of Return
केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना को बेहतरीन ढंग से डिजाइन किया गया है, एनपीएस खाता में सालाना औसत रिटर्न 10%-15% है। ऐसे में यदि आप अपने नाबालिक बच्चे के लिए 10 से 15 साल इन्वेस्ट करते हैं तब एक बड़ा अमाउंट आपके बच्चे के भविष्य के लिए जमा हो जाता है इसके साथ ही उस पर वार्षिक 9% से 12% ब्याज भी मिलता है।
एनपीएससी पेंशन and Return कैलकुलेट करे
Steps,
1. सबसे पहले आपको एनपीएस द्वारा जारी किया आधिकारिक वेबसाइट https://npstrust.org.in/ में जाना होगा।
2. होम पेज में पेंशन कैलकुलेटर का ऑप्शन हैं, उसमे क्लिक कर दे।
अथवा आप डायरेक्टली इस लिंक से जा सकते है: https://npstrust.org.in/nps-calculator
3. अब आप आपको पेंशन कैलकुलेटर में अपने इनपुट डालने होगा फिर आप Status of your Pension Account at retirement तथा आपका मासिक पेंशन कितना आएगा वो आपको दिख जाएगा।
NPS Vatsalya Scheme के लिए पात्रता
• इस योजना को नाबालिग बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है ऐसे में बच्चे की आयु 18 वर्ष से कम होना अनिवार्य है।
• जबतक बच्चे नाबालिक नही हो जाते है तब तक माता-पिता या कानूनी अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों के लिए NPS वात्सल्या अकाउंट खोल सकते हैं तथा उसका संचालन और प्रबंधन अपने अनुसार करने की सुविधा प्रदान किया जाता है।
• बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए माता पिता और अभिभावक को दीर्घकालिक निवेश करने की सुविधा प्रदान करता है।
आवश्यक दस्तावेज – Required Documents
- माता पिता या फिर अभिभावक के लिए पहचान का प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से किसी डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।
- वर्तमान पते की पुष्ठि के लिए कोई भी आधिकारिक दस्तावेज़ की आवश्यकता होगी।
- लाभार्थी की नाबालिग के लिए जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
- लाभार्थी का पहचान प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, जन्म प्रमाण, बोर्ड एग्जाम का मार्कशीट आदि।
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- फोटो
- NRE / NRO Bank Account
आवेदन करें – Apply for NPS Vatsalya Scheme
Online Application
• सबसे पहले आपको केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट
https://npstrust.org.in/ में जाना होगा।
• अब आप नया अकाउंट बनाने के लिये कृपया अपनी पसंद के सीआरए के ईएनपीएस पोर्टल पर जाएं रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन में क्लिक कर दे।
• अब आप माइनर (एनपीएस वात्सालय) पर टिक कर दे।
• इसके बाद आप माइनर का डिटेल्स भरके, माता पिता या फिर अभिभावक का डिटेल्स दर्ज करके।
• क्रिएट अकाउंट पर क्लिक कर दे।
• अब जैसे ही पंजीकरण हो जाता है फिर आपको स्थायी रिटायरमेंट खाता संख्या (PRAN) प्रदान किया जाता है।
• KYC की प्रक्रिया आपके बैंक के द्वारा किया जायेगा, ऐसे में आपको नजदीकी बैंक में संपर्क करने की आवश्यकता होगी।
Offline Application
• सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक, पोस्ट ऑफिस बैंक, POP, नोडल ऑफिस आदि जगह जाना होगा।
• आप वहां से एनपीएस वात्सल्य माइनर का आवेदन फॉर्म प्राप्त कर ले।
• अब आप उस आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़कर सभी जानकारी सही से भर दे, इसके साथ ही आवश्यक दस्तावेज को अटैच करके फॉर्म में हस्ताक्षर कर दे।
• और आप फॉर्म को बैंक, पोस्ट ऑफिस बैंक, POP और नोडल ऑफिस में जमा कर दे, आपको फॉर के साथ मिनिमम 1000 रुपए जमा करने की आवश्यकता होगी।
• माइनर का फॉर्म जमा करने के बाद अब केवाईसी होता है, और फिर बैंक डिटेल्स प्रदान कर दिया जाता है।
इस तरह से आप आसानी से ऑफलाइन एनपीएस वात्सल्य खाता खोल सकते है।
एनपीएस वात्सल्य योजना में निवेश करने का तरीका – How to Invest in NPS Vatsalya?
आपने जिस भी प्लेटफॉर्म पर NPS खाता ओपन किया है वही पर आप अपने अकाउंट मे से सीधा इन्वेस्ट कर सकते है।
माता-पिता को अपने बच्चे के पेंशन फंड के लिए NPS वत्सल्या योजना निवेश करने की अनुमति प्रदान करता है, माता पिता या फिर अभिभावक निम्न तरह से इन्वेस्ट कर सकते है–
• डिफ़ॉल्ट विकल्प : इसके माध्यम से मॉडरेट लाइफ़ साइकिल फंड -LC-50 (50% इक्विटी) के रूप में निवेश कर सकते है।
• ऑटो चॉइस: अभिभावक अपनी जोखम क्षमता के अनुसार 3 तरह के लाइफ साइिकल फंड चुन सकता है।
1. एग्रेसव एलसी-75 (75% इक्विटी)
2. मॉडरेट एलसी-50 (50% इक्विटी)
3. कंजरवेटिव एलसी-25 (25% इक्विटी)
• एक्टिव विकल्प : अभिभावक इक्विटी (75% तक), कॉपरेट डेब्ट (100% तक), सरकारी प्रतिभूतियाँ (100% तक) तथा वैकल्पिक आस्तियां (5%) आदि में माता पिता या फिर अभिभावक अपने अनुसार धन के आवंटन का निर्णय कर सकता है।
Pension Fund Selection – किस पेंशन फंड मे निवेश कर सकते है?
आप NPS vatsalya के अंदर Pension Fund Regulatory and Development Authority (PFRDA) मे लिस्टिड कोइभी पेंशन फंड मे निवेश कर सकते है।
यह पेंशन फंड लिस्ट निम्नलिखित है।
- SBI Pension Funds Pvt Ltd – एसबीआई पेंशन फंड्स प्राइवेट लिमिटेड
- LIC Pension Fund Ltd – एलआईसी पेंशन फंड लिमिटेड
- UTI Pension Fund Limited – यूटीआई पेंशन फंड लिमिटेड
- HDFC Pension Fund Management Ltd – एचडीएफसी पेंशन फंड मैनेजमेंट लिमिटेड
- ICICI Prudential Pension Fund Management Co. Ltd – आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल पेंशन फंड मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड
- Kotak Mahindra Pension Fund Ltd – कोटक महिंद्रा पेंशन फंड लिमिटेड
- Aditya Birla Sunlife Pension Management Ltd – आदित्य बिड़ला सनलाइफ पेंशन मैनेजमेंट लिमिटेड
- Tata Pension Management Private Limited – टाटा पेंशन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड
- Max Life Pension Fund Management Ltd – मैक्स लाइफ पेंशन फंड मैनेजमेंट लिमिटेड
- Axis Pension Fund Management Ltd – एक्सिस पेंशन फंड मैनेजमेंट लिमिटेड
- DSP Pension Fund Managers Private Limited – डीएसपी पेंशन फंड मैनेजर्स प्राइवेट लिमिटेड
आप पेंशन फंड की लैटस्ट जानकारी इस आधिकारिक वेबसाईट से ले सकते है। लिंक: https://npstrust.org.in/pfs-under-nps
Minimum Investment Rules – न्यूनतम निवेश के मानदंड
आप NPS वात्सल्य मे मिनिमम 1000 रुपये से खोल सकते है। इसकी कोई ऊपरी सीमा नहीं है।
उसके बाद मे आपको वार्षिक 1000 रुपए का न्यूनतम निवेश करना होगा। और इसकी भी कोइ ऊपरी सीमा नहीं है।
आंशिक रूप से पैसा का निष्कासन के नियम – Partial Withdrawal Rules
यदि आपको पैसे की जरूरत अचानक पड़ जाती है तब ऐसे में आप आंशिक रूप से पैसे का निकाल सकते है, यदि आप एनपीएस का लाभ 3 साल से उठा रहे है, इस स्थिति में निस्काषन के लिए पात्र है।
• आप एनपीएस के पूरे अवधि में आप सिर्फ तीन बार ही आंशिक रूप से पैसे का निस्काषन कर सकते हैं।
• आप अपने एंप्लायर द्वारा किए गए निवेश को छोड़कर। किसी भी समय एनपीएस में जमा किए गए राशि का 25% तक निकाल सकते हैं। इसके साथ ही, आप दो आंशिक निकासी के बीच जमा किए गए राशि का केवल 25% ही निकाल सकते हैं।
किस परिस्थियो में पैसे विड्रॉल कर सकते है? – When Can You Withdraw Money?
• अपने बच्चे के हायर एजुकेशन के लिए आप पैसे क्लेम कर सकते है।
• बच्चे की शादी के लिए, इसके साथ ही लीगल रूप से गोद लिए बच्चे के शादी के लिए भी क्लेम कर सकते है।
• संयुक्त रूप से घर खरीदने के लिए आप पैसे क्लेम कर सकते हैं।
• विकलांगता या फिर किसी तरह की बीमारी के इलाज के लिए।
• बच्चे के लिए किसी तरह का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए।
• 14 तरह के बीमारी के लिए आप क्लेम कर सकते है,
- 1. कैंसर (Cancer)
- 2. प्राइमरी पल्मोनरी अर्टिरियल (Primary pulmonary arterial)
- 3. हाइपरटेंशन (hypertension)
- 4. किडनी फेलियर
- 5. मल्टीपल स्क्लेरोसिस (Multiple sclerosis)
- 6. Major organ transplant
- 7. Coronary artery bypass graft
- 8. Aorta graft surgery
- 9. Heart valve surgery
- Stroke
- 10. Myocardial infarction
- 11. Coma
- 12. Total blindness
- 13. Paralysis
- 14. Accident of a serious or life-threatening nature
पैसे विथड्रॉ कैसे करे? – How to withdraw money?
स्टेप्स,
• पैसे विथड्रॉ करने के लिए आपको अपने नजदीकी POP या फिर नोडल ऑफिस जाना होगा।
• अब आपको पैसे निस्काषन के लिए फॉर्म भरे तथा आवश्यक दस्तावेज जमा करे, फिर आप उसे जमा कर दे।
• लाभार्थी यदि बीमार है ऐसे स्थिति में परिवार के सदस्य भी आवेदन कर सकता है।
• इस तरह से आप आसानी से विड्रॉल के लिए आवेदन कर सकते हैं।
लाभार्थी के 18 वर्ष होने पर NPS Vatsalya खाता का क्या होता है?
एनपीएस वात्सल्य योजना के तहत जब बच्चा 18 साल का हो जाता है, तब आप पैसे निकालने के साथ-साथ, खाते को चालू रख सकते है इसके लिए आपको एनपीएस वात्सल्य खाता को एनपीएस टियर-I में बदलने की आवश्यकता होगी जो की सभी नागरिक के लिए सामान्य है –
• यदि आपके बच्चे अकाउंट में 2.5 लाख रुपये या उससे कम की रकम है, तब ऐसी स्थिति में आप पूरी रकम एकमुश्त निकाल सकते है।
• यदि लाभार्थी के एकाउंट में 2.5 लाख रुपये से ज़्यादा है, तब ऐसे स्थिति में 20% रकम एकमुश्त निकाली जा सकती है तथा बाकी 80% रकम से वार्षिकी खरीदी किया जा सकता है।
• लाभार्थी के 18 वर्ष होने पर भी एनपीएस वात्सल्य खाता जारी रहता है।
• लाभार्थी के 18 वर्ष उम्र होने के तीन महीने पहले बैंक में केवाईसी कराने की आवश्यकता पड़ती है।
और एक बार NPS वात्सल्य अकाउंट Tier-1 (सभी नागरिक के लिए) फिर उसकी विशेषताएं, लाभ और निकास मानदंड टियर-1 के तहत लागू होंगे।
एनपीएस वात्सल्य योजना के लिए मदद कहां से प्राप्त करे?
वर्तमान समय में यदि आपको इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना है तब आप 1800110069 या +91-11-35655222 कॉल करें या व्हाट्सप्प मे कान्टैक्ट करने के लिए +91-8588852130 नंबर का उपयोग करें।
निकास संबंधी कोई सहायता के लिए इस ईमेल पर कान्टैक्ट कर सकते है: dept-exit@npstrust.org.in
तथा आप आधिकारिक वेबसाइट npstrust.org.in या pfrda.org.in पर जा कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।