Pandit Deendayal Upadhyay Health Card – ₹5 लाख का मुफ़्त उपचार – State Health Card Cashless – पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना उत्तर प्रदेश – पूरी जानकारी

उत्तरप्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य के सेवारत अधिकारी, सेवानिवृत अधिकारी और कर्मचारी तथा इनके आश्रित परिजनों की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा की गई है।

इस योजना का लाभ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत निजी चिकित्सालयों और सरकारी चिकित्सालयों में उपलब्ध होगी, तथा इसके तहत सभी लाभार्थी परिवार को 5 लाख तक का कैशलैस चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराया जाएगा।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य उचित स्वास्थ्य सुविधा सरकारी कर्मचारियों, सेवानिवृत अधिकारी और उनके आश्रित परिजनों को दिलाना है ताकि वे कैशलैस चिकित्सा का लाभ उठा सके और जरूरत पड़ने पर आर्थिक सहायता के इंतजार के बिना अपना इलाज करा सके।

In This Article,

पंडित दीनदयाल उपाध्याय हेल्थ कार्ड कैशलैस का लाभ – Benefits of Pandit Deendayal Upadhyay Cashless Health Card UP

• इस योजना के तहत निःशुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ सरकारी कर्मचारी, सेवानिवृत्त अधिकारी और उनके परिजनों को मिल रहा है।

• इस योजना का लाभ सरकारी अस्पताल में बिना किसी वित्तीय सीमा के कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध है वही प्राइवेट हॉस्पिटल में 5 लाख तक की बीमारी का इलाज मुफ्त में होगा।

• उत्तर प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों, संस्थानों तथा अन्य सरकारी अस्पतालों में लाभार्थी परिवारों को बिना किसी वित्तीय सीमा के कैशलेस इलाज करा सकते हैं।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय हेल्थ कार्ड योजना के पात्रता – Eligibility for Pandit Deendayal Upadhyay Health Card Scheme

• आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

• आवेदक सरकारी कर्मचारी होना चाहिए।

• आवेदक लाभार्थी उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त होना चाहिए।

• आवेदक का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए।

• आवेदक का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

• ऐसे राज्य सरकार के कर्मचारियों,  सेवानिवृत्त राज्य सरकार के कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों जिनके पास राज्य स्वास्थ्य कार्ड है।

स्टेट हेल्थ कार्ड कैशलैस के लिए आवश्यक दस्तावेज – Required Documents for State health Card cashless

  • आधार कार्ड
  • गवर्नमेंट जॉब कार्ड या फिर सेवानिवृत्त प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र आदि।

स्टेट हेल्थ कार्ड कैशलैस योजना के लिए आवेदन कैसे करें – Apply for PDDU Health Card Cashless Scheme

वर्तमान समय में यदि आप निःशुल्क चिकित्सा का लाभ उठाना चाहते हैं तब आपको निम्न स्टेप को ध्यान में रखकर आवेदन करने की आवश्यकता होगी –

स्टेप्स,

1. सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://sects.up.gov.in/index.aspx में जाना होगा।

2. आपको इस वेबसाइट के होम पेज में ‘Apply for State Health Card‘ का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।

(या फिर आप इस लिंक से सीधा भी जा सकते हैं। Link to apply: https://sects.up.gov.in/public/starttoapply.aspx)

3. अब आपको अपना मोबाइल नंबर तथा कैप्चा कोड दर्ज करके Generate OTP के ऑप्शन में क्लिक करके, आपके मोबाइल नंबर में एसएमएस में ओटीपी आया है उसे दर्ज कर ले।

4. इसके बाद आपके सामने आवश्यक सूचना का एक डायलॉग बॉक्स ओपन हो जाएगा फिर आपको सूचना ध्यानपूर्वक पढ़ लेना होगा।

5. फिर इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, और आप आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़कर सभी जानकारी सही से भर दे।

6. अब आप आवश्यक दस्तावेज़ स्कैन करके अपलोड कर दे।

7. अंत में इस आवेदन फॉर्म की प्रिंट पीडीएफ में सेव कर ले और आवेदन पत्र को सबमिट कर दे।

8. इसके बाद आपके फॉर्म का वेरिफिकेशन DDO द्वारा किया जाता है और यदि सभी जानकारी आपके द्वारा दिया गया सही मिलता है फिर आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर में eKYC के लिए एसएमएस में लिंक आता है, जिसे आप क्लिक करके अपना eKYC पूरा कर सकते हैं। फिर उसके बाद आप अपना State Health Card डाउनलोड कर सकते है।

इस तरह से आप आसानी से स्टेट हेल्थ कार्ड बना सकते हैं।

How to modify and edit application details? – एप्लीकेशन एडिट कैसे करे?

स्टेप्स,

1. सबसे पहले आपको राज्य सरकार द्वारा जारी किया आधिकारिक वेबसाइट https://sects.up.gov.in/ में जाना होगा।

2. इसके बाद आपको मेनू में Employee / Pensioner Application का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें आपको ‘Edit application‘ का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक कर लेना होगा।

3. अब आपको अपना आधार कार्ड दर्ज करके कैप्चा दर्ज करके सेंड ओटीपी में क्लिक कर लेना होगा।

4. अब आप ओटीपी दर्ज करके आगे बढ़ जाए और आपने आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़कर महत्वपूर्ण एडिट कर ले और फॉर्म को जमा कर दे।

इस तरह से आप आसानी से अपने आवेदन का एडिट कर सकते हैं।

Check application status – आवेदन की स्थिति कैसे देखे

स्टेप्स,

1. सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय हेल्थ कार्ड योजना के लिए जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://sects.up.gov.in/ में जाना होगा।

2. जैसे ही आप इस वेबसाइट के होम पेज में जाते हैं तब आपको मेनू में ‘Check Application Status‘ का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक कर लेना होगा।

3. अब आपको आधार कार्ड नंबर तथा कैप्चा कोड दर्ज कर लेना होगा और सर्च के ऑप्शन में क्लिक कर देना होगा।

4. जैसे ही आप सर्च में क्लिक करते है फिर आपके सामने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलैस चिकित्सा योजना आवेदन की स्थिति शो हो जाता है।

इस तरह से आप आसानी से अपने स्टेट हेल्थ कार्ड आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं।

eKYC कैसे करें?

एकबार आपकी आपलिकाटीऑन अप्रूव हो जाए बाद मे आपके मोबाईल नंबर पे जो SMS आता है एकीक करने का उस लिंक से जाकार भी आप ekyc कर सकते हैं। आऊर एक दूसरा तरीका भी है ekyc करने का।

स्टेप्स,

1. इसके लिए सबसे पहले आप ‘Application Status’ check करने के स्टेप्स को फॉलो करें, वहाँ आपके स्टैटस के नीचे ही eKYC करने और कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन दिया होगा। वहाँ क्लिक करना होगा।

2. वहाँ क्लिक करते ही आपको अपना रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर OTP से वेरफाइ करना होगा।

3. अब आपके सामने अकाउंट मे दर्ज हुए सारे फॅमिली मेम्बर लाभार्थी की लिस्ट दिखेंगी। उसमे जिसकी eKYC करनी है उसके सामने ‘view’ विकल्प पर क्लिक कार दें।

4. वह करते ही आपके सामने लाभार्थी फॉर्म खुल जाएगा और आपने आवेदन समय पर भारी हुई डिटेल्स पहले से ही दर्ज की हुई आ जाएंगी, उसमे बाकी विगतें दर्ज कर दे और next पर क्लिक करते जाएं। एस 3 फॉर्म मे करना है।

5. अब 4th सेक्शन मे आपके सामने फाइनल डिटेल्स आ जाएंगी ततः आपके health card की ID भी आ जाएगी।

6. वह चेक कर लें और ‘Finish’ पर क्लिक कर दें।

अब eKYC की प्रक्रिया पूरी हुई। ऐसे आप आसानी से eKYC कर सकते हैं।

Download and Print Health Card

एक बार eKYC पूर्ण हो जाए बाद मे आप Pandit Deendayal Upadhyay Health Card डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप्स,

1. सबसे पहले eKYC करने के स्टेप मे बताए हुए आपको अपने अकाउंट मे लोगइन करना है।

(अगर आप अभी eKYC completion पेज पर हैं तो ‘Back Search’ पर क्लिक कीजिए और आपके अकाउंट के मैं पेज पर आइए।)

2. आप अपने account मे left side दिए गए मेनू मे से ‘PDDU – Download Card’ विकल्प पर क्लिक करें।

3. अब लाभार्थी के नाम के आगे card download करने का विकल्प आ जाएगा।

4. वहाँ ‘Download’ पर क्लिक करना है।

वह करते ही आपका PDDU हेल्थ कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

अब आप उस कार्ड को प्रिन्ट करवा सकते हैं और cashless facility मे यूज़ कर सकते हैं।

केशलेस हॉस्पिटल लिस्ट कैसे देखें? – Check Cashless hospital list

स्टेप्स,

1. सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय हेल्थ कार्ड योजना के लिए जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://sects.up.gov.in/ में जाना होगा।

2. जैसे ही आप इस वेबसाइट के होम पेज में जाते हैं तब आपको मेनू में ‘Hospital‘ के ऑप्शन में ‘Hospital List‘ का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक कर लेना होगा।

3. अब आपको जिला (District), स्पेशियालिटी (Speciality) तथा हॉस्पिटल टाइप (Hospital Type) का चयन कर लेना होगा।

4. फिर आप Find Hospital में क्लिक कर देंगे फिर आपके सामने हॉस्पिटल का लिस्ट आ जाएगा।

इस तरह से आप आसनी से पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलैस चिकित्सा योजना के तहत हॉस्पिटल लिस्ट चेक कर सकते हैं।

Add dependents in State health Card account

स्टेप्स,

1. सबसे पहले आपको राज्य सरकार द्वारा जारी किया आधिकारिक वेबसाइट https://sects.up.gov.in/ में जाना होगा।

2. इसके बाद आपको मेनू में ‘Employee / Pensioner Application‘ का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें आपको ‘Add / Edit Dependents‘ का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक कर लेना होगा।

3. अब आपको अपना आधार कार्ड दर्ज करके कैप्चा दर्ज करके सेंड ओटीपी में क्लिक कर लेना होगा।

4. अब आप ओटीपी दर्ज करके आगे बढ़ जाए तथाआपने आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़कर जिन्हें जोड़ना चाहते है उसकी जानकारी दर्ज कर दे, और आगे बढ़ जाए।

इस तरह से आप आसानी से Dependents को Add या Edit कर सकते हैं।

Beneficiary verification – बेनिफिशरी वेरिफाई कैसे करे?

स्टेप्स,

1. सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय हेल्थ कार्ड योजना के लिए जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://sects.up.gov.in/ में जाना होगा।

2. जैसे ही आप इस वेबसाइट के होम पेज में जाते हैं तब आपको मेनू में ‘Hospital‘ के ऑप्शन में ‘Verify Beneficiary‘ का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक कर लेना होगा।

3. अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करके Verify Beneficiary के ऑप्शन में क्लिक कर देना होगा।

इस तरह से आप आसानी से Beneficiary Verification कर सकते हैं।

Official Help

इस योजना के संदर्भ मे किसीभी प्रकार की सहायता के लिए आप upsects@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं या टूल फ्री नंबर 1800-1800-4444 पर call कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण प्रश्न

क्या आयुष्मान कार्ड होने पर पंडित डीनदायल उपाध्याय हेल्थ कार्ड भी बना सकते हैं?

नहीं, ऐसे मे आपको आयुष्मान कार्ड पहले निष्क्रिय कराना होगा। आयुष्मान कार्ड निष्क्रिय होने उपरांत ही स्टेट हेल्थ कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण होगी।

इस सारी प्रक्रिया के लिए आपको बस upsects@gmail.com पर आयुष्मान कार्ड निष्क्रिय कराने हेतु एक ईमेल करना होगा। वहाँ अधिकारिक पुष्टि का उत्तर आने के बाद आप तदनुसार state health card मे रजिस्टर करने की प्रक्रिया कर सकते हैं।

क्या स्टेट हेल्थ कार्ड को राज्य के बाहर की अस्पताल मे लाभ ले सकते हैं?

नहीं, अभी के समय मे आप सिर्फ उत्तर प्रदेश राज्य के अस्पताल मे ही हेल्थ कार्ड का लाभ उठा सकते हैं।

राज्य के बाहर की अस्पताल मे इस कार्ड की सहायता से कॅशलेस सुविधा का लाभ उठाने का सॉफ्टवेयर संशोधन का अनुरोध भारत सरकार से किया गया है जिसमे अब तक कोइ अपडेट नहीं है।

क्या पारिवारिक पेंशन पाने वालें state health card का लाभ ले सकते हैं?

हाँ, पारिवारिक/फॅमिली पेंशन पानेवाले इस योजना का लाभ ले सकते हैं। हालांकि, आवेदन करते समय आपको इस बात की घोषणा आवेदन पत्र मे करनी होगी।

Leave a Comment