प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत घोषित प्रोत्साहन पैकेज के अंतर्गत 29110. 25 करोड़ रुपए के एनिमल हसबैंडरी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (AHIDF) – पशुपालन अवसंरचना विकास निधि के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है।
इसका संचालन भारत सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग (Department of Animal Husbandry and Dairying – DAHD) द्वारा किया जा रहा है तथा इसका उद्देश्य दूध तथा माँस प्रसंस्करण की क्षमता तथा उत्पाद विविधीकरण को लोन प्रदान कार व्यवसाय को बढ़ावा देना है, ताकि भारत के ग्रामीण एवं असंगठित दुग्ध तथा माँस उत्पादकों को संगठित दुग्ध तथा माँस बाज़ार तक सरल रूप से अधिक पहुँच प्रदान की जा सके।
इसके साथ ही देश भर में उद्यमिता को प्रोत्साहित करना तथा संबंधित क्षेत्र में रोज़गार सृजित करना है। इस योजना का मुख्य लक्ष्य देश की बढ़ती आबादी के लिये प्रोटीन युक्त समृद्ध खाद्य आवश्यकताओं को पूर्ण रूप से सुनिश्चित करना भी है।
In This Article,
पशुपालन लोन योजना का Last date क्या है?
AHIDF के तहत पशुपालन लोन योजना 31 मार्च 2026 तक चलने वाली है।
तो इस योजना मे आवेदन का Last date 31/03/2026 है।
और लोन वितरण की Last date 31 मार्च 2027 है। यानिकी इस दिनांक तक आप आवेदन के बाद लोन ले सकते है।
पशुपालन लोन योजना का लाभ – Benefits of Pashupalan Loan Scheme
• लोन लेने वाले व्यवसाय को आर्थिक सहायता के तहत पशुपालन और डेयरी विभाग के द्वारा 8 साल तक 3% ब्याज का अनुदान सीधा ऋण संस्थाओ को किया जाएगा।
• नाबार्ड (NABARD) के माध्यम से प्रबंधित 750 करोड़ रुपए के ऋण गारंटी कोष की शुरुआत की गई है जिसमें ऋण गारंटी MSME के अंतर्गत आता है उन्हे प्रदान किया जाएगा इसके साथ ही ऋण गारंटी की सीमा उधारकर्त्ता द्वारा लिये गए ऋण के अधिकतम 25 प्रतिशत तक प्रदान किया गया है।
• पशुपालन अवसंरचना विकास कोष (AHIDF) के माध्यम से सभी पात्र परियोजनाएँ को अनुसूचित बैंकों के माध्यम से अनुमानित परियोजना लागत का अधिकतम 90 प्रतिशत तक ऋण के रूप में प्रदान किया जा रहा है, इसके साथ ही सूक्ष्म एवं लघु इकाई की स्थिति में पात्र लाभार्थियों का योगदान 10 प्रतिशत, मध्यम उद्यम इकाई की स्थिति में 15 प्रतिशत तथा अन्य श्रेणियों में यह 25 प्रतिशत निर्धारित किया गया है।
• इस योजना के माध्यम से मूल ऋण राशि के लिये 2 वर्ष की ऋण स्थगन (Moratorium) अवधि यानि दो साल ऋण माफ और फिर इसके पश्चात् 6 वर्ष के लिये पुनर्भुगतान अवधि की सुविधा प्रदान किया गया है तथा इस प्रकार कुल पुनर्भुगतान अवधि 8 वर्ष हो जाता है, जिसमें 2 वर्ष की ऋण स्थगन (Moratorium) अवधि को भी शामिल किया जाता है।
व्यवसाय पात्रता – Eligible Businesses
- किसान उत्पादक संगठन (FPO)
- MSMEs – सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम
- कंपनी अधिनियम की धारा 8 में शामिल कंपनियाँ
- निजी क्षेत्र की कंपनियाँ
- व्यक्तिगत उद्यमी आदि इस योजना के तहत पात्र हैं।
Which activities are eligible to get loan? – पशुपालन लोन के लिए कौनसी इकाईयां पात्र है?
- आइसक्रीम इकाई – Ice cream units
- पनीर निर्माण इकाई – Paneer/Cheese manufacturing units
- अल्ट्रा उच्च तापमान (यूएचटी) टेट्रा पैकेजिंग सुविधाओं के साथ दूध प्रसंस्करण इकाई – Ultra High Temperature (UHT) milk processing unit with tetra packaging facilities
- फ्लेवर्ड मिल्क निर्माण इकाई – Flavored Milk Manufacturing units
- मिल्क पाउडर निर्माण इकाई – Milk powder manufacturing units
- मट्ठा पाउडर निमार्ण इकाई – Whey Powder Manufacturing units
- विभिन्न प्रकार के मांस प्रसंस्करण इकाई – Various types of meat processing units
आवश्यक दस्तावेज Required Documents
- आधार कार्ड
- बैंक खाता का विवरण
- कम्पनी का विवरण
- पैन कार्ड
- डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट
- ऑनरशिप डॉक्यूमेंट
- इनकम टैक्स रिटर्न्स डिटेल्स
- बिजनेस पैन कार्ड
- Udyog Aadhaar Memorandum
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर आदि।
तथा इसके साथ ही आपको अपने व्यापार की वैधानिक मंजूरियाँ भी प्राप्त करनी होगी जो अगले सेक्शन मे बताई हुई है।
ज़रुरी वैधानिक मंजूरियाँ – Required Statutory Clearances
- आपके राज्य के स्थानीय प्राधिकरण की आवश्यकता अनुसार मंजूरी
- अगर आपने जमीन लीस पे ली है तो अथवा आप ओनर (owner) है तो owner की तरफ से No Objection (अनापत्ति) का घोषणा पत्र।
- राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से पशुपालन की स्थापना और संचालन का सहमति पत्र।
- आपके व्यापार का लाइसेंस।
- भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण – FSSAI (Food Safety and Standard Authority of India), जल एवं वायु अधिनियम (Water and Air Acts), राज्य विद्युत बोर्ड (State Electricity Board) से सर्टिफिकेट।
- अगर आपका व्यवसाय का विस्तार MSME (Micro, Small and Medium Enterprises) के अंदर आता है तो MSME का पंजीकरण।
- अगर आप का व्यवसाय एक कंपनी के तहत आता है तो कंपनी अधिनियम के तहत पंजीकरण
- श्रम अधिनियम ओर ईपीएफ अधिनियम के तहत पंजीकरण।
- इसके अलावा आपके राज्य की आवश्यकता अनुसार dairy, meat processing and animal feed plant चलाने के लिए कोइ विशेष वैधानिक मजूरी लेना पड़े तो वह।
पशुपालन लोन योजना के लिए आवेदन कैसे करें – How to apply for Pashupalan Loan Scheme?
वर्तमान समय में यदि आप पशुपालन अवसंरचना विकास कोष का लाभ उठाना चाहते हैं तब निम्न स्टेप को ध्यान में रखकर आवेदन कर सकते है–
Online Apply
स्टेप्स,
1. सबसे पहले आपको केंद्र सरकार द्वारा पशुपालन और डेयरी विभाग के लिए जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://ahidf.udyamimitra.in/ में जाना होगा।
2. आपको होम पेज में ‘Apply for loan‘ का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।
3. अब आप अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी जनरेट कर ले और उसे वेरिफाई कर ले।
4. इसके बाद आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाता है जिसे आप ध्यानपूर्वक पढ़कर सभी जानकारी सही से भर दे।
5. अब आप आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करके फॉर्म को जमा कर दे।
इस तरह से आप आसानी से ऑनलाइन पशुपालन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Offline Apply
वही यदि आप ऑफलाइन आवेदन फॉर्म जमा करना चाहते हैं तब आपको पशुपालन एवं डेयरी विभाग से संबंधित ऑफिस में आवेदन फॉर्म को भरकर जमा करने की आवश्यकता होगी।
पशुपालन लोन कैसे ले? – लोन कैसे मिलेगी? – How loan will be passed?
• जैसे ही आप आवेदन फॉर्म जमा करते है उसकी स्क्रीनिंग मिनिस्टी द्वारा किया जाता है। यदि सभी जानकारी सही होता है और लोन के लिए पात्र है तब पोर्टल में मार्क कर दिया जाता है।
• मिनिस्ट्री के द्वारा आवेदन स्क्रीनिंग अप्रूव करने के बाद Lender को LAF मिलता है फिर इसके बाद लैंडर पोर्टल पर मंजूरी पत्र अपलोड करता है।
• इसके बाद मंत्रालय द्वारा ब्याज सहायता को मंजूरी प्रदान कर दिया जाता है।
• फिर अनुसूचित बैंक या ऋण संस्था के माध्यम से लोन प्राप्त होता है।
लोन कौन सी संस्थाएं से मिल सकती है? – Which lending institutions are providing loan?
आप अपने जिले की निम्नलिखीत lender institutions (ऋणदाता संस्था) से लोन ले सकते है।
- District Co-operative Banks – जिला सहकारी बैंक
- Financial Institutions – वित्तीय संस्थानों
- Foreign Banks – विदेशी बैंक
- Micro Finance Institutions (MFIs) – सूक्ष्म वित्त संस्थान (एमएफआई)
- NBFC/Fintechs – एनबीएफसी/फिनटेक
- Payment Bank – भुगतान बैंक
- Private Sector Banks – निजी क्षेत्र के बैंक
- Public Sector Banks – सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक
- Regional Rural Banks – क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
- Small Finance Banks (SFBs) – लघु वित्त बैंक (एसएफबी)
- State Co-operative Banks Urban Co-operative Banks – राज्य सहकारी बैंक शहरी सहकारी बैंक
- External Lenders – बाहरी ऋणदाता
महत्वपूर्ण प्रश्न
पशुपालन लोन योजना (AHIDF) मे कितनी लोन मिल सकती है?
आप अपने कुल प्रोजेक्ट कोस्ट की 90% तक की लोन ले सकते है।
क्या लोन मिलने की कोइ ऊपरी सीमा है?
नहीं, लोन लेने के लिए कोइ ऊपरी सीमा नहीं है।
लोन का ब्याज दर (interest rate) कितना रहेगा?
पात्र व्यवसाय इकाइयों के लिए लोन का ब्याज दर अनुसूचित बैंक या ऋण देने वाली संस्थाएँ RBI के दिशा निर्देशों से तय करती है। हालांकि, ब्याज दर 200 आधार अंकों प्लस बाह्य बेंचमार्क आधारित उधार दर (External Bench Mark Based Lending Rate) (EBLR) / निधि की सीमांत लागत आधारित उधार दर (Marginal Cost of Funds based Lending Rate) (MCLR) से ज्यादा नहीं होगा।
बाकी अन्य परियोजनाओं के लिए लोन का ब्याज दर व्यावसायिक दर (Commercial rate of interest) पर आधारित हो सकता है।
लोन मे पशुपालन विभाग द्वारा कितनी सहायता मिलेगी?
पशुपालन और डेयरी विभाग द्वारा लोन ब्याज दर का 3% अनुदान किया जाएगा।
लोन के कितने प्रतिशत तक 3% ब्याज दर अनुदान की मदद मिलेगी?
3% ब्याज दर अनुदान मदद कुल लोन राशि पर यानिकी कुल परियोजना के 90% लागत (cost) पर लागू होगा।
ब्याज छूट कितनी पुनर्भुगतान अवधि के लिए प्रदान की जाएगी?
ब्याज छूट 8 साल के लोन पुनर्भुगतान अवधि के लिए प्रदान किया जाएगा।
लोन की अधिकतम पुनर्भुगतान अवधि (maximum repayment period) कितनी रहेगी?
लोन रिपेमेंट समय पहले वितरण की तारीख से 10 साल से अधिक नहीं होना चाहिए और उसमे मूलधन (principal amount) के पुनर्भुगतान पर 2 वर्ष की रोक शामिल है।
क्रेडिट गारंटी कुल ऋण के कितने प्रतिशत होगी?
कुल ऋण के 25% क्रेडिट गारंटी होगा।
क्रेडिट गारंटी मिलने के लिए कौनसे व्यवसाय पात्र है?
MSME के तहत आनेवाले व्यवसाय क्रेडिट गारंटी मिलने के लिए पात्र है, पर उसका आखरी निर्णय ऋण संस्थाएं का क्रेडिट गारंटी ट्रस्ट के साथ MOU (समझौता) होने के बाद होगा।