PM Kisan Samman Nidhi Yojana Rs. 2000 19वी किस्त साल मे 3 बार, आवेदन, Status check

भारत सरकार द्वारा आन्नदाताओ के हित को ध्यान में रखते हुए अनेक तरह की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है और इसी कड़ी में किसानों भाईयो के हित को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई है।

केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PMKSNY) के माध्यम से देश के सभी किसानों को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए साल में 2000 रुपए के 3 किस्त होकर 6000 रुपए किसान बंधुओ के बैंक में ट्रांसफर किया जा रहा है।

यदि वर्तमान समय में कोई किसान बंधु इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तब ऐसे में पीएम किसान ई-केवाईसी हो चूका है सिर्फ उन्हीं किसानों को यह आर्थिक सहायता प्रदान किया जा रहा है।

वर्तमान समय में यदि आप पीएम सम्मान निधि के लिए आवेदन, केवाईसी or application status and beneficiary status check करना चाहते है तथा अगली किस्त के बारे मे जानना चाहते है तब आप इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़े, आपको इस पोस्ट में इस विषय से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी।

19वी किस्त कब जारी होगी?

पीएम किसान सम्मान निधि की 19 वी किस्त जनवरी 2025 के महीने मे आने का अनुमान है।

इस योजना (PMKSNY) के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा अब तक कुल 18 किस्त जारी किया जा चुका है।

वैसे करीब करीब 4 महीने के अंतराल पर किसते जारी होती है और किसानों के बैंक कहते मे सीधी ट्रैन्स्फर होती है, और इस योजना की 18वीं किस्त 5 अक्टूबर 2024 को जारी हो गई है।

तो इस हिसाब से इसकी 19 वी किस्त या तो दिसम्बर 2024 के अंत तक या तो जनवरी 2025 मे आने का माना जा रहा है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य – PM Kisan Samman Nidhi Yojana objective

इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा किसान बंधुओ के हित को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के सीमांत तथा लघु किसानों को आर्थिक तथा सामाजिक सहायता प्रदान करने के लिए किया गया है।

इसके साथ ही इस योजना के माध्यम से किसान भाईयों को तीन किश्त में पैसे दिए जा रहे है, ताकि वह अपने खेत में खड़े हुए फसल की देखभाल, दवाई का छिड़काव और फसलों का रखरखाव सही ढंग से कर सके।

पीएम किसान योजना के लाभ – PM Kisan Yojana Benefits

वर्तमान समय में यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तब इस योजना की निम्न लाभ है–

पीएम किसान योजना के माध्यम से  किसान को प्रत्येक 4 महीने पर 2000 रूपये यानि की साल में 6000 रूपये की आर्थिक सहायता भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।

किसानों को खेती के लिए समय में पैसा मिल जाता है ऐसे में वह खेत में फसल के रखरखाव और दवाई में पैसे का उपयोग कर रहे है।

पीएम किसान सम्मान निधि पात्रता – PM Kisan Samman Yojana Eligibility

  • पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए किसान बंधु का उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी भी परिवार का वार्षिक आय 2,00,000 रूपये या इससे कम होना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज – Important Documents

वर्तमान समय में यदि कोई किसान अन्नदाता इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तब आपके पास वर्तमान समय में निम्न दस्तावेज होना चाहिए –

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • खेती का कागजात
  • जमीन रजिस्ट्रेशन आईडी
  • आधार लिंक्ड DBT बैंक अकाउंट
  • मोबाइल नंबर

पीएम किसान योजना के लिए आवेदन कैसे करें? – Apply for PM Kisan Samman Nidhi Yojana

यदि आप अबतक पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन नही किए हैं ऐसी स्थिति में आप निम्न स्टेप को फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं –

स्टेप्स,

1. सर्वप्रथम आपको भारत सरकार के कृषि तथा किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ में जाना होगा।

2. जैसे ही आप इस वेबसाइट के होम पेज में जाते है तब आपको ‘New Farmer Registration‘ का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें आपको क्लिक करने की आवश्यकता होगी।

3. वहाँ आपको दो ऑप्शन दिखेंगे:

  • Rural Farmer Registration: जो ग्रामीण क्षेत्रों के किसान हैं यह विकल्प उन नागरिकों के लिए है।
  • Urban Farmer Registration: जो नगरीय क्षेत्रों के किसान हैं यह विकल्प उन नागरिकों के लिए है।

इनमे से आपके लिए सही विकल्प आपको चुनना है।

4. फिर आपको आधार कार्ड, मोबाईल नंबर, राज्य आदि माहिती भर ले और captcha कोड दर्ज कर ले।

5. अब मोबाइल नंबर में ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करके मोबाईल नंबर का वेरिफिएक्शन करना होगा, बाद में आपके आधार लिंक्ड मोबाईल नंबर पर भी ओटीपी आएगा उसको भी captcha कोड दर्ज करके वेरफाइ करना होगा।

6. अब रेजिस्ट्रैशन फ़ॉर्म खुल जाएगा वहाँ आपको अब अपनी खेती से संबंधित माहिती दर्ज करनी होगी।

आपके आधार कार्ड के हिसाब से कुछ माहिती स्वयं दर्ज हो गई होगी जैसे की, राज्य, फार्मर नाम, जन्म दिनांक, जेन्डर, अड्रेस, मोबाईल नंबर आदि।

बाकी की निम्नलिखी माहिती आपको दर्ज करनी होगी,

  1. जिल्ला, उप-जिल्ला – ग्राम
  2. जाति वर्ग,
  3. किसान का प्रकार,
  4. जमीन रेजिस्ट्रैशन आईडी,
  5. पीएम किसान मानधन योजना का लाभ,
  6. राशन कार्ड नंबर,
  7. सब जमीन मालिक की माहिती जैसे की, खसरा नंबर, जमीन का क्षेत्र (हेक्टर), जमीन ट्रांसफर की विगत

ये सब होजाने के बाद मे आपको खतौनी या जमीन के कागजात जिसमे खासर नंबर हो उसकी डिजिटल PDF कॉपी अपलोड करनी होगी।

7. अब ‘Save’ बटन में क्लिक करके फॉर्म को जमा कर दे।

8. यह करते ही आपका आवेदन पीएम किसान योजना मे हो जाएगा। और आपको स्क्रीन पर एक रेजिस्ट्रैशन नंबर मिलेगा उसको कृपया करके रिकार्ड कर ले। उसकी जरूरत आगे पड़ेगी।

अब या आवेदन को वेरफाइ करके अनुमोदित कर दिया जाएगा।

PM Kisan Status Check – Application Status – आवेदन का स्टैटस

यदि आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन किया है तब आप निम्न स्टेप को फॉलो करके आसानी से अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं –

स्टेप्स,

1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। – https://pmkisan.gov.in/

2. आपको वेबसाइट के होम पेज में फार्मर कॉर्नर में आपको ‘Status of Self Registered Farmer/ Farmer Registered Through CSC‘ के ऑप्शन में  क्लिक कर होगा।

3. इसके बाद आधार कार्ड नंबर और Captcha Code दर्ज करके सर्च के ऑप्शन में क्लिक कर देना होगा।

4. इसके बाद आपके सामने रिजल्ट आ जाता है, इस तरह से आप आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं।

पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी कैसे करें? – eKYC for PM Kisan Yojana

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए केवाईसी आप निम्न स्टेप को फॉलो करके आसानी से कर सकते हैं –

स्टेप्स,

1. सबसे पहले आपको भारत सरकार के कृषि तथा किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ में जाना होगा।

2. अब आप जैसे ही इस वेबसाइट के होम पेज में जाते है तब आपको ‘e-KYC‘ का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।

3. आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाता है जिसमे आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करने की आवश्यकता होगी।

4. जैसे ही आप आधार नंबर दर्ज करते है फिर गेट ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक कर से।

5. इसके बाद आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको दर्ज करना है, फिर आपको सबमिट का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक कर देना होगा।

अगर आपके पास आधार से लिंक किया हुआ मोबाईल नंबर नहीं है तो आपको नजदीकी CSC केंद्र पर जा कर eKYC करना होगा।

इस तरह से आप पीएम किसान योजना के लिए e-KYC आसनी से कर सकते हैं।

इस योजना मे लाभ पाने के लिए eKYC अनिवार्य है। तो कृपया करके आप सुनिश्चित करें की आपके पीएम किसान अकाउंट की KYC हुई है।

एक बार e-KYC हो जाये तो फिर आपके अकाउंट को अनुमोदित कर के आपको इस योजना का लाभार्थी बना दिया जाएगा।

और फिर आपको अपने आधार लिंक्ड DBT बैंक अकाउंट मे समय समय पर Rs. 2000 का किस्त मिलने शुरू हो जाएगा।

अब मे आपको बताऊँगा की लाभार्थी का स्टैटस और लिस्ट केसे चेक करें।

PM Kisan Status Check – Beneficiary Status – लाभार्थी का स्टैटस

स्टेप्स,

1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा।

2. जैसे ही आप वेबसाइट के होम पेज में जाते है तब आपको Farmer Corner दिखाई देगा उसमें आपको Beneficiary Status दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको Registration Number और ओटीपी जमा करना होगा फिर आपके सामने Beneficiary Status शो हो जायेगा।

अब मे बताऊँगा की यदि आप आपको अपना या फिर किसी लाभार्थी व्यक्ति का अनुमोदित लिस्ट में नाम चेक करना है तो कैसे करते है।

PM Kisan Beneficiary list – लाभार्थी का लिस्ट

स्टेप्स,

1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ में जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज में Farmer Corner दिखाई देगा, उसमे जैसे ही क्लिक करते है फिर आपको Beneficiary List का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।

3. आपको इसके बाद राज्य, जिला तहसील तथा अपने गांव का चयन कर लेना होगा।

4. जैसे ही आप सारी जानकारी दर्ज करते है फिर आपको Get Report के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।

5. इसके बाद आपके सामने गांव की लाभार्थी सूची आ जाएगी, जिसमे आप अपना नाम या फिर जिसका नाम चेक करना चाहते है, देख सकते हैं।

इस तरह से आप आसानी से किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित लोगों का नाम चेक कर सकते हैं।

Instalment Dates – पीएम किसान किस्त की तारीखें

INSTALLMENT (किश्त)DATE (जारी होने की तिथि)
19th Installment जारी होने की तिथिदिसम्बर 2024 या जनवरी 2025
18th Installment जारी होने की तिथि5 अक्टूबर 2024
17th Installment जारी होने की तिथि18 जून 2024
16th Installment जारी होने की तिथि28 फरवरी 2024
15th Installment जारी होने की तिथि15 नवम्बर 2023
14th Installment जारी होने की तिथि27 जुलाई 2023
13th Installment जारी होने की तिथि27 फरवरी 2023
12th Installment जारी होने की तिथि17 अक्टूबर 2022
11th Installment जारी होने की तिथि01 जून 2022
10th Installment जारी होने की तिथि01 जनवरी 2022
9th Installment जारी होने की तिथि10 अगस्त 2021
8th Installment जारी होने की तिथि14 मई 2021
7th Installment जारी होने की तिथि25 दिसंबर 2020
6th Installment जारी होने की तिथि09 अगस्त 2020
5th Installment जारी होने की तिथि25 जून 2020
4th Installment जारी होने की तिथि04 अप्रैल 2020
3rd Installment जारी होने की तिथि01 नवंबर 2019
2nd Installment जारी होने की तिथि02 मई 2019
1st Installment जारी होने की तिथि24 फरवरी 2019

Leave a Comment