पिछले कुछ समय से एक योजना की बात फैल रही है कि, केंद्र सरकार की Ministry of Agriculture & Farmers’ Welfare देश के किसानों को ट्रैक्टर खरीदने मे PM KISAN योजना के अंतर्गत सब्सिडी प्रदान कर रही है।
एस योजना मे ‘आवेदन कैसे करें और लाभ कैसे पाए’ एसी माहिती बड़े-बड़े न्यूज पब्लिकैशन की वेबसाईट पर और कई और छोटी-छोटी वेबसाईट पर दिखायी जा रही है।
पर यह योजना एक फर्जी योजना है। एसी कोइ योजना केंद्र सरकार द्वारा नहीं चलाई जा रही।
अगर आप एक किसान है तो आप एसी फर्जी योजना के पीछे अपना समय बर्बाद न करें।
इसका खंडन केंद्र सरकार की सरकार की Agriculture मिनिस्ट्री (कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय) ने और Press Information Bureau (PIB) ने किया है।
एक बात का ध्यान रखिए, अगर आप एसी योजना के आर्टिकल को ध्यान से पढे तो पता चलेगा की उसमे ना तो कोइ Official सूत्रों का जिक्र किया है या योजना की सत्यापित Official वेबसाईट बताई है।
तो एक बात जान लीजिए, किसी भी सरकारी योजना की अपनी एक Official वेबसाईट होती है, जो केंद्र या राज्य सरकार के द्वारा संचालित होती है। और आप उस योजना का सत्यापन नजदीकी सरकारी कार्यालयों पर जाकर भी कर सकते है।
और आजकल इंटरनेट पर बहोत fake और फर्जी न्यूज चल रहे है, तो आपसे निवेदन है की एसी किसी भी योजना के बारेमे कहीं पर भी पढ़ें तो उसका गवर्नमेंट ऑफिसियल सूत्रों के साथ वेरफाइ करें।
किसी भी एसी योजना मे कहीं पर किसीके बोलने पर आवेदन न करें।
एसा करने से आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है। अगर वैसा कुछ न भी हो तो भी आपका समय बर्बाद जरूर होगा।
तो आशा करता हूँ आप जागरूक रहेंगे, लोगों को जागरूक करेंगे और होने वाली एसी धोखाधड़ी या समय बर्बाद करनेवालीं चीजों को फैलने से रोकेंगे।
धन्यवाद! मिलते हैं अगले आर्टिकल में।