भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 1 मई 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत किया गया था।
इस योजना मे लाभार्थी को मुफ़्त मे LPG गैस कनेक्शन, गैस स्टोव तथा पहल गैस refill मुफ़्त मे दिया जाता हैं।
तथा ₹200 से ₹450 तक की राज्यवार अलग अलग गैस रिफिल सब्सिडी भी दिया जाता है।
इस योजना मे आप Indane, Bharat gas & HP gas कंपनी के LPG कनेक्शन ले सकते हैं।
वर्तमान समय में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का संचालन भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय (एमओपीएनजी) द्वारा किया जा रहा है और ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ (PMUY) के माध्यम से ग्रामीण और वंचित परिवार को रसोई गैस जैसे स्वच्छ रसोई ईंधन उपलब्ध कराया जा रहा है।
In This Article,
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ – Benefits of PM Ujjwala Yojana
• गरीबी रेखा के नीचे आने वाली महिलाये मुफ्त गैस कनेक्शन, गैस स्टोव तथा पहले गैस रिफिल मुफ्त में प्राप्त कर सकती हैं।
• इस योजना के तहत जब आप गैस रिफिल कराते है तब आपको गैस सब्सिडी मिलती है जो कि विभिन्न राज्य के लिए 200 रूपये से 450 रुपये तक है।
• साल में दो बार गैस रिफिल फ्री में होता है (यह लाभ राज्यवार अलग अलग हो सकता हैं तथा समय के साथ इसमे बदलाव भी अअ सकते हैं।)
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए पात्रता – Eligibility for Pradhanmantri Ujjwala Yojana
यदि महिला आवेदक के पास पहले से उज्ज्वला योजना का फ्री गैस कनेक्शन या फिर गैस कनेक्शन नहीं है तब उनके पास निम्न पात्रता होना चाहिए –
• आवेदक महिला का उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
• आवेदक महिला को SECC 2011 list के तहत पात्र होना चाहिए।
• आवेदक महिला यदि अनुसूचित जाति या फिर अनुसूचित जनजाति परिवारों से संबंधित है।
• आवेदक महिला प्रधान मंत्री आवास योजना (पीएमएवाई), अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई), वनवासी, अधिकांश पिछड़ा वर्ग (एमबीसी), चाय तथा पूर्व-चाय बागान जनजातियों आदि से संबंधित है तब वह पात्र है
• नदी द्वीपों में रहने वाले लोगों लाभार्थी बन सकते हैं लेकिन लाभार्थी सहायक दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता होगी।
• महिला के परिवार का वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में निवास करती है तब 1,00,000 रुपए और शहरी क्षेत्र में निवास करती है तब 2,00,000 रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए।
पीएम उज्ज्वला योजना के लिए अपात्रता – Ineligibility for PMUY
• इस योजना का लाभ पुरुष सदस्य के जरिए नहीं लिया जा सकता।
• ऐसी महिला जो सरकारी नौकरी कर रही है वह अपात्र है।
आवश्यक दस्तावेज – Required Documents & Details
- आधार कार्ड (असम और मेघालय के लिए आवश्यक नहीं है।)
- जाति प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- स्व घोषणा पत्र
- पते का प्रमाण के लिए आधार कार्ड या फिर राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया अन्य आवश्यक दस्तावेज
- बैंक खाता का विवरण
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी आदि।
PM उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन कैसे करें? – Apply for Pradhanmantri Ujjwala Yojana?
आवेदक अपनी पसंद के किसी भी वितरक के पास आवेदन जमा करके या फिर ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से गैस कनेक्शन के लिए अनुरोध करके आवेदन कर सकते हैं, यदि ऑनलाइन आवेदन करना है तब आवेदक को निम्न स्टेप को फॉलो करके आवेदन करने की आवश्यकता होगी–
1. सबसे पहले भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय (एमओपीएनजी) के द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://pmuy.gov.in/ में जाना होगा।
2 आपको इस वेबसाइट के होम पेज में जाकर मेनू में जाते हैं तब आपको ‘Apply for New Ujjwala 2.0 Connection‘ का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा। अथवा या लिंक से सीधा जा सकते हैं। लिंक: https://pmuy.gov.in/ujjwala2.html
• अब आपको “Click Here” to apply for New Ujjwala 2.0 Connection में क्लिक करना होगा।
• इसके बाद आप अब आपके सामने सभी गैस कंपनियों (Indane, Bharat gas & HP gas) के नाम आ जाता है, आप अपने पसंद अनुसार किसी भी कंपनी का कनेक्शन लेने के लिए क्लिक कर सकते हैं।
(कृपया इस बात का ध्यान रखें: आगे के चरण मे PM Ujjwala कनेक्शन और regular कनेक्शन मे आवेदन करने की प्रक्रिया एक जैसी ही है। –
तो आपको ध्यान रखना है जहां भी आवेदन के लिए दो ऑप्शन दिए हैं ‘Regular Connection’ और ‘Ujjwala Connection’ वहाँ ‘Ujjwala Connection वाले विकल्प को चुनना है।)
किसी भी गैस कंपनी को आपने सिलेक्ट किया हो, सबसे पहले रेजिस्ट्रैशन मे आपके नाम, मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी।
(आवेदन करने के लिए तीनों कंपनी की प्रक्रिया का विवरण आगे किया हुआ है।)
फिर PM Ujjwala का आवेदन फॉर्म मे आपको निम्नलिखित माहिती दर्ज करनी होगी,
- आधार कार्ड,
- नाम,
- जन्म दिनांक,
- जाति,
- राशन कार्ड (यह वैकल्पिक हो सकता है),
- Address,
- बैंक अकाउंट की माहिती,
- LPG bottle कनेक्शन की size (Kg)
- परिवार के सदस्य की माहिती
तथा आपको आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण (Address proof), पासपोर्ट साइज़ फोटो, राशान कार्ड जैसे दस्तावेज की डिजिटल कॉपी अपलोड करनी रहेगी।
अब तीनों कंपनी की प्रक्रिया मे क्या तफ़ावत है और केसे आवेदन करना है वह बता देता हुँ।
1. अगर आपने Indane Gas सिलेक्ट किया है तो,
• अगर आपने Indane gas सिलेक्ट किया है अगले चरण मे ‘Register now’ पे क्लिक करें। और बहन जरूरी डिटेल्स (नाम, मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी) फिल करके अपना अकाउंट बनाए और आवेदन फॉर्म भर दें।
2. अगर आपने Bharat Gas सिलेक्ट किया है तो,
• अगर आपने Bharat gas सिलेक्ट किया है तो अगले चरण मे “Ujjwala 2.0 New Connection” को सिलेक्ट करके आपको अपने राज्यवार और जिल्लावार गैस एजेंसी का नाम देखके उनमे से एक को सिलेक्ट करके, आगे अपना मोबाईल नंबर को वेरफाइ करके अकाउंट बनाए और बाद मे आवेदन फॉर्म भर दे।
अब आपको अपना मोबाईल नंबर सत्यापित करके फॉर्म मे माहिती दर्ज कार देनी है।
3. अगर आपने HP Gas सिलेक्ट किया है तो,
• अगर आपने HP gas सिलेक्ट किया है तो अगले चरण मे ‘Register for LPG connection‘ पर क्लिक करें। अगले चरण मे “Ujjwala Beneficiary Connection” को सिलेक्ट करके अपनी नजदीकी HP gas agency को नाम से या लोकैशन से खोजे। और बाद मे अपनी पसंदीदा agency को सिलेक्ट करके आवेदन फॉर्म को भर दें।
• उज्ज्वला योजना कनेक्शन के आवेदन फॉर्म मे अब आप ज़रूरी मांगे हुए आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके (स्कैन फोटो कॉपी) अपलोड कर दे और फॉर्म को सबमिट कर दे।
इस तरह से आप आसानी से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए मदद
वर्तमान समय में यदि आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तब इसके लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत LPG emergency के लिए टोल फ्री नंबर 1906 टोल फ्री हेल्पलाइन के लिए 18002333555 तथा उज्ज्वला हेल्पलाइन 18002666696 नंबर जारी किया गया है।
इस योजना के संबंधी complaint करने के लिए आप grievance portal – https://www.mopnge-seva.in/ में जाकर मदद प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण प्रश्न
LPG गैस refill कैसे करवाएं?
Indane gas, Bharat gas और HP gas ये तीनों कंपनी से आप SMS के द्वारा, missed call ए द्वारा और whatsapp के द्वारा सिलिन्डर refill बुक कर सकते हैं। अथवा आप UPI apps के द्वारा भी refill cylinder बुक कार सकते हैं।
SMS, Missed call और Whatsapp से बुक करने की जानकारी निम्नलिखित है।
Indane gas:
SMS: 7718955555
Missed call: 8454955555
Whatsapp: 7588888824
Bharat gas:
SMS: 7715012345, 7718012345
Missed call: 7710955555
Whatsapp: 1800224344
HP gas:
SMS: Different number statewise
Missed call: 9493602222
Whatsapp: 9222201122
अगर महिला के नाम का बैंक अकाउंट नहीं है तो क्या husband या father का बैंक अकाउंट डिटेल्स दे सकते हैं?
नहीं, बैंक अकाउंट आवेदक महिला के नाम का ही होना चाहिए।