Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin – घर लेने मे सरकार करेगी Financial सहायता – PMAY-G 2024 – प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण – सब्सिडी, आवेदन, लिस्ट, स्टैटस चेक

इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा की गई है यह एक आवास योजना है। पहले पीएम आवास योजना को इंदिरा आवास योजना (IAY) के नाम से जाना जाता था, जिसे साल 1985 में शुरू किया गया था।

इस योजना को 1 अप्रैल 2016 में बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना कर दिया गया, वर्तमान समय में इस योजना का संचालन भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय (MoRD) द्वारा किया जा रहा है।

इस योजना का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण बेघर नागरिकों को पक्का आवास प्रदान करना है। इसके तहत कच्चे मकानों में रहने वाले या फिर बिना छत वाले परिवारों को पक्के मकान बनाने के लिए सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है।

आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोग मिट्टी के घरों में, छप्पर घर, और कुटिया में रहते है उन्हे सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास इस योजना के माध्यम से आर्थिक सहायत प्रदान किया जा रहा है ताकि उनके घर सभी मौसम के अनुकूल रहे।

पीएम आवास योजना ग्रामीण का लाभ – Benefits of PM Awas Yojana Rural

• इस योजना के माध्यम से मैदानी क्षेत्रों में आवास निर्माण के लिए 1,20,000 रुपए प्रदान किया जा रहा है, वही हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड के साथ पूर्वोत्तर राज्यों में आवास निर्माण के लिए 1,30,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किया जा रहा है।

• इस योजना माध्यम से 3% कम ब्याज दर पर 70,000 रुपए तक का संस्थागत वित्त ऋण प्रदान किया जा रहा है।

• अधिकतम 2 लाख तक की राशि के लिए लाभार्थी सब्सिडी प्राप्त कर सकता है।

• घर का न्यूनतम आकार 25 वर्ग मीटर होगा, जिसमे एक रूम, एक किचन तथा एक हॉल शामिल है।

• शौचालय निर्माण के लिए 12,000 रुपए की आर्थिक सहायता स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण (SBMG) के द्वारा प्रदान किया जाएगा।

• प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से सभी घरों में एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।

• लाभार्थी को पाइप पेयजल, बिजली कनेक्शन, स्वच्छ एवं कुशल खाना पकाने के ईंधन तथा सामाजिक एवं तरल अपशिष्ट आदि सरकार द्वारा विभिन्न योजना के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।

पीएमएवाई-जी पात्रता – Eligibility for PMAY-G

• बेघर परिवार जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है।

• ऐसे परिवार जिनके घरों में शून्य, एक या दो कमरे हैं जिनमें कच्ची दीवार और कच्ची छत है।

• भिखारियों भी इस योजना के लिए पात्र है।

• ऐसे परिवार जिसमें 25 वर्ष से अधिक आयु वाला कोई साक्षर वयस्क न हो।

• ऐसे परिवार जिसमें 16 से 59 वर्ष की उम्र वाला कोई वयस्क पुरुष सदस्य न हो।

• दिव्यांग परिवार के लोग भी आवेदन कर सकते हैं।

• श्रमिक वर्ग के लोग भी आवेदन के लिए पात्र है।

• अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक आदि परिवार इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

• मैनुअल स्कैवेंजर

• ऐसे बंधुआ मजदूर जो कानूनी रूप से रिहा हो चुके है।

• महिला प्रधान परिवार जिसमें 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच कोई वयस्क पुरुष सदस्य न हो उन्हे प्राथमिकता दिया जायेगा।

पीएमएवाई-जी अपात्रता – Ineligibility for PMAY-G

• ऐसे परिवार जिनके पास पक्का घर है वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं।

• ऐसे परिवार जिनके पास दो, तीन, चार पहिया वाहन या फिर मछली पकड़ने वाली नाव है।

• ऐसे परिवार जिनके पास मशीनीकृत तीन व चार पहिया कृषि उपकरण है।

• यदि किसी परिवार के पास किसान क्रेडिट कार्ड है और उसकी क्रेडिट सीमा 50,000 रुपये है।

• ऐसा परिवार जिसमे कोई सदस्य सरकारी लाभ के पद में है।

• ऐसे परिवार जो गैर कृषि उद्यम के रूप में सरकार के पास पंजीकृत है।

• यदि परिवार में किसी एक भी सदस्य का मासिक आय 10000 रुपए से अधिक है।

• आयकर अदा करने वाला परिवार इस योजना के लिए अपात्र होंगे।

• ऐसे परिवार जो व्यावसायिक कर का भुगतान करता है।

• जिनके घर में अपना खुद का रेफ्रिजरेटर हो।

• जिस भी घर में लैंडलाइन फोन हो वह अपात्र है।

• ऐसे किसान परिवार जिनके पास 2.5 एकड़ या उससे अधिक सिंचित भूमि हो और कम से कम एक सिंचाई उपकरण हो ऐसे में वह अपात्र है।

• दो या अधिक फसल मौसमों के लिए 5 एकड़ या अधिक सिंचित भूमि होने पर।

आवश्यक दस्तावेज – Required Documents

  • • आधार संख्या तथा आधार कार्ड की स्व-सत्यापित प्रमाण पत्र वही यदि हितग्राही आवेदक अशिक्षित है, ऐसे में आवेदक के अंगूठे के निशान के साथ सहमति पत्र जमा करने की आवश्यकता होगी।
  • जॉब कार्ड
  • बैंक खाते का विवरण
  • स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) नंबर
  • शपथ पत्र जमा करने की आवश्यकता होगी लाभार्थी या उनके परिवार के सदस्यों के पास पक्का मकान नहीं होना चाहिए।

पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए आवेदन करे – Apply For Pradhanmantri Awas Yojana Gramin

यदि वर्तमान समय में आप पीएम आवास का लाभ उठाना चाहते हैं तब आपको निम्न स्टेप को ध्यान में रखना होगा–

स्टेप्स,

1. सबसे पहले आपको अपने नजदीकी Common Service Center (CSC) में जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेना होगा।

2. अब आप उस फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़कर सभी जानकारी सही से भर दे इसके साथ ही आप फॉर्म में व्यक्तिगत विवरण, बैंक खाता विवरण तथा अभिसरण विवरण की जानकारी सही से भर दे।

3. अब आप आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच कर दे।

4. इसके बाद आप फॉर्म को सीएससी में जमा कर दे, और अपने फॉर्म का वेरिफाई करा ले।

5. जैसे ही फॉर्म जमा होता है उसकी जानकारी आपके द्वारा दिया गया मोबाइल नंबर में मैसेज के माध्यम से आ जाता है।

इस तरह से आप पीएम आवास के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची देखे – Check List of PM Awas Yojana Gramin

स्टेप्स,

1. सबसे पहले आपको केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx में जाना होगा।

2. जैसे ही आप इस वेबसाइट के होम में जाते है तब आपको मेनू में Awassoft के ऑप्शन के अंदर Report के ऑप्शन में क्लिक कर दे।

3. फिर अब आपको Beneficiary details for verification का ऑप्शन का चुनाव कर लेना होगा।

4. अब आपके सामने MIS Report का पेज खुल जाता है। आपको अपने राज्य का नाम, जिले का नाम, ब्लॉक का नाम, गाँव का नाम चुन लेना होगा तथा योजना लाभ के सेक्शन में PRADHAN MANTRI AWAAS Yojana का चुनाव कर लेना होगा।

5. अब इसके बाद कैप्चा कोड को दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दे।

6. अब आपके सामने ग्रामीण लिस्ट ओपन हो जाती है, आप लिस्ट में नाम चेक कर सकते।

PM Awas Yojana Gramin Beneficiary Details चेक करें

स्टेप्स,

1. सबसे पहले आपको केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx में जाना होगा।

2. जैसे ही आप इस वेबसाइट के होम में जाते है तब आपको मेनू में Stakeholders के ऑप्शन में क्लिक कर देना होगा।

3. इसके बाद आपको IAY / PMAYG Beneficiary में क्लिक कर लेना होगा।

4. इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके, एडवांस्ड सर्च के ऑप्शन में क्लिक कर देना होगा।

5. अब एक नया पेज ओपन हो जाता है जिसमे आपको आवश्यक जानकारी दर्ज करके सर्च के ऑप्शन में क्लिक करना होगा।

6. अब आपके समाने Beneficiary Details शो हो जायेगा।

Installment Details देखे

स्टेप्स,

1. सबसे पहले आपको उमंग पोर्टल https://web.umang.gov.in/ या फिर ऐप में जाना होगा।

2. इसके बाद आपको सर्विस सेक्शन का चुनाव कर लेना होगा तथा सर्विस सेक्शन में Pradhanmantri Awas Yojana Rural का ऑप्शन का चुनाव कर लेना होगा।

3. इसके बाद Installment Details में क्लिक कर देना होगा।

4. अब आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके सर्च के ऑप्शन में क्लिक कर दे।

5. जैसे ही आप सर्च में क्लिक करते है फिर आपके सामने Installment Details शो हो जायेगा।

PMAY-G Helpline

PMAY-G योजना के तहत आपको किसीभी प्रकार की समस्या हो जिसका समाधान न निकले तो आप एक ईमेल से अधिकारियों को संपर्क कर सकते है।

ईमेल: support-pmayg[at]gov[dot]in (support-pmayg@gov.in)

अथवा आप अपने राजोंयों के अधिकारियों से सीधा फोन पर या ईमेल पर संपर्क कर सकते है। राज्यवार संपर्क की सूची आपको इस लिंक से मिल जाएगी। लिंक: https://pmayg.nic.in/netiay/ContactFilled.aspx

Leave a Comment