रोजगार संगम योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खास, काम ढूँढने वाले युवाओं (Job Seekers) तथा जिसके पास काम है और कर्मचारी ढूंढ रहे है वह नियोक्ता (Employers) के लिए चलाई जा रही है।
इस योजना के अंदर राज्य के शिक्षित व अशिक्षित युवाओं को रोजगार पाने का अवसर दिया जा रहा है तथा जब तक रोजगार न मिले तब तक ₹ 1500 प्रति माह का सहायक भत्ते का प्रावधान भी किया जा रहा है।
तथा नियोक्ता भी इस पोर्टल पर काम ढूँढने वाले युवाओं खोज सकते है।
इसके लिए उ.प्र. सरकार ने सेवायोजन पोर्टल (Sewayojan) बनाया है। उस पोर्टल पर बेरोजगार युवाओं तथा नियोक्ताओं ऑनलाइन रेजिस्ट्रैशन करवा सकते है।
यह पोर्टल रोजगार ढूँढने वाले और रोजगार देने वाले के बीच मे मध्यस्थ का काम करेगा।
आज यह आर्टिकल मैंने खास कर उन युवाओं के लिये बनाया है जो जॉब ढूंढ रहे है। ताकि वह जॉब ढूंढ सके और वहाँ से मासिक पगार कमा सके।
इस पोर्टल पर आप घरबेठे, न ही केवल प्राइवेट नौकरियां ढूंढ सकते है बल्कि यहाँ पर आप सरकारी नौकरी तथा आउटसोर्स नौकरी भी ढूंढ सकते है।
सिर्फ इतना ही नहीं आप रोजगार मेलें मे भी हिस्सा ले सकते है और वहाँ नौकरी ढूंढ सकते है।
तो मेरे साथ बने रहिए ये जानने के लिए कि इस योजना मे कैसे रजिस्टर करते है, जॉब सर्च कैसे करे और उसमे आवेदन कैसे करें।
In This Article,
UP Rojgar Sangam Yojana की पात्रता
1. आप उत्तर प्रदेश के कायमी निवासी होने चाहिए।
2. आप अभी कोइ भी सरकारी या प्राइवेट नौकरी मे काम नहीं करते होने चाहिए। (हालांकि, अगर आप काम करते हैं फिर भी आप यहाँ पर जा कर जॉब सर्च कर सकते हैं।)
3. आपकी आयु 21 से 35 वर्ष के बीच मे होनी चाहिए।
4. आपके परिवार की समस्त वार्षिक आवक 3 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
5. हालांकि इस योजनामे पात्र होने के लिए आवेदक कमसेकम 10वी कक्षा पास होना चाहिए एसा कहा गया है, परंतु पोर्टल पर अगर आप अशिक्षित है फिर भी आवेदन कर सकते है तथा अगर आपके पास किसी भी प्रकार का कौशल है तो भी आप जॉब का आवेदन कर सकते हैं।
तो अब मैं सेवायोजन पोर्टल पर आवेदन करने के लिए कौन से डॉक्युमेंट्स चाहिए वो बात देता हुँ।
Rojgar Sangam Yojana UP – आयवश्यक डॉक्युमेंट्स
- Residential proof – आवासीय प्रमाण
- Aadhar card – आधार कार्ड
- Income certificate – आय प्रमाण पत्र
- Birth certificate – जन्म प्रमाण पत्र
- Caste certificate (if eligible) – जाति प्रमाण पत्र (यदि पात्र हो)
- Notary-certified Affidavit – नोटरी-प्रमाणित शपथ पत्र
- Registration certificate of employment exchange – रोजगार कार्यालय का पंजीकरण प्रमाण पत्र
- Proof of educational qualification (mark sheets, certificates, etc.) – शैक्षिक योग्यता का प्रमाण (मार्क शीट, प्रमाण पत्र, आदि)
हालांकि, इसमे से आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण, एजुकेशनल सर्टिफिकेट जैसे कुछ बुनियादी दस्तावेज की ही फिलहाल जरूरत पड़ेगी। बाकी के सारे दस्तावेज आगे अगर जरूरत पड़ी तो जरूरत के हिसाब से चाहिए रहेंगे।
अब मैं आपको सेवायोजन पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया बताऊँगा।
Rojgar Sangam Yojana – आवेदन की प्रक्रिया
तो इस पोर्टल पर मुख्य रूप से आप नीचे बताई हुई प्रक्रिया करनी होगी।
(ये सारी प्रक्रिया इस आर्टिकल मे आगे मैंने विस्तार से भी समजाई है।)
1. सबसे पहले पोर्टल पर आपका नया अकाउंट खोलना है – इसमे आपकी बेसिक डिटेल्स चाहियेंगी।
2. फिर अकाउंट मे log in करके आपके बारेमें कुछ ओर डिटेल्स दर्ज करनी होंगी जैसे की, संपर्क, फिजिकल जानकारी, एजुकेशनल जानकारी, भाषा, कौशल तथा कार्य अनुभव आदि। और बाद मे अपना X-10 (एक्स-10) रिपोर्ट डाउनलोड करना होगा।
3. अब आप पोर्टल पर उपलब्ध नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।
तो अब मैं आपको ये सब प्रक्रिया मैं आपको डीटैल मे बताऊँगा कि यह सब कैसे करते है।
Rojgar Sangam Yojana Sewayojan portal – पूरी प्रक्रिया रेजिस्ट्रैशन से जॉब के आवेदन देने तक
Sewayojan New Account registration – सेवायोजन नया अकाउंट खोलें
स्टेप्स:
1. सबसे पहले आप सेवायोजन के पोर्टल पर जाए – sewayojan.up.nic.in
2. रजिस्टर करने के लिए ऊपर मेनू मे “New Account” के अंदर “Job Seeker” पर क्लिक कीजिए।
3. अब एक फ़ॉर्म खुलेगा वहाँ आपको अपने आधार कार्ड के अनुसार जानकारी अंग्रेजी में दर्ज करनी होंगी। उसमे आपका नाम, आधार नंबर, मोबाईल नंबर, ए-मेइल, जन्मदिनांक, लिंग डालने रहेंगे।
4. फिर आपको अकाउंट के लिए एक यूजर आईडी तथा पासवर्ड डालने रहेंगे। (कृपया करके यह यूजर आईडी और पासवर्ड कही पर लिख लीजिए और रिकार्ड कर लीजिए। इसकी जरूरत बादमे पड़ेगी।)
5. अब आपको यह सारी जानकारी की पुष्टि करने के विधान पर टिकमार्क करना है।
6. अब आपको नीचे जो captcha code दिया है उसको वैसे ही दर्ज करना होगा।
7. अब आपको अपना आधार कार्ड verify करने के लिए “Verify Aadhaar No.” पर क्लिक करना होगा।
8. अब आपके आधार लिंक्ड मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी पर एक OTP कोड भेजना रहेगा और उसको खुले हुए पेज मे दर्ज करना रहेगा।
9. यह करते ही आपका अकाउंट सेवायोजन पोर्टल पर बन जाएगा।
अब आपको आपके अकाउंट मे लोग इन करना है।
Rojgar Sangam Yojana Sewayojan Portal Log in – सेवायोजन पोर्टल पर लोग इन करें
स्टेप्स:
1. अब पोर्टल पर आप ऊपर मेनू मे से “Are You A Job Seeker?” विकल्प पर क्लिक करें।
2. वह करते ही लोग इन पेज खुल जाएगा। वहाँ आपको अपना यूजर आईडी तथा पासवर्ड दर्ज करके captcha कोड डालके “Submit” पर क्लिक करना होगा।
3. यह करते ही पोर्टल पर आपके अकाउंट की सारी डीटेल आपको दिख जाएंगी।
4. अब यहाँ आपको अपने बारे मे – जैसे मैंने ऊपर बताया – अलग अलग प्रकार की विस्तार से जानकारी दर्ज करनी रहेगी।
तो अब वह देख लेते है।
Sewayojan Portal filling up detailed information – सेवायोजन पोर्टल पर अपने बारे मे विस्तार से जानकारी भरे
अब अकाउंट मे लोग इन होने के बाद मे, यहाँ आपको अपने बारे मे 8 (आठ) प्रकार की अलग अलग माहिती भरनी है। और बाद मे 9वें चरण पर अपने दि हुई माहिती का पुष्टीकरण करना है।
तो चलिए इस एक-एक चरण मे क्या करना है वह देख लेते है।
(यहाँ पर एक चरण की माहिती दर्ज हो जाने पर आपको “सुरक्षित करें पर क्लिक करके दूसरे चरण पर आपको क्लिक करना रहेगा। ऐसे एक के बाद एक चरण की माहिती भरनी है और सुरक्षित करनी है।)
1. व्यक्तिगत :
इसमे आपको अपनी पहचान की पूरी माहिती डालनी रहेगी। तथा आपको अपने पहचान प्रमाण पत्र की माहिती भी डालनी है और अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो भी अपलोड करना है।
पहचान पत्र मे आप निम्नलिखित कोइभी दस्तावेज उपयोग कर सकते हैं:
- मतदाता प्रमाण पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- नरेगा कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
2. सम्पर्क :
इस चरण मे आपको अपना आवासीय पता तथा स्थायी पता (एड्रैस) डालना है।
3. शारीरिक :
इस चरण मे आपको अपने शरीर से संबंधित माहिती भरनी है।
4. शैक्षिक :
इस चरण मे अगर आप शिक्षित है तो आपको अपने शिक्षा के संबंधित पूरी माहिती दर्ज करनी है।
इसमे अगर आप का शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल से अधिक है तो आपको अपने समस्त स्तर की शिक्षा की माहिती एक के बाद एक भरनी है।
अगर आपकी उच्चतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल से कम है तो अपनी अधिकतम शैक्षिक योग्यता की ही माहिती दर्ज करनी होगी।
अगर आप शिक्षित नहीं है तो यहाँ आपको कुछ दर्ज नहीं करना पड़ेगा। अथवा आप उन विकल्पों मे से ‘अशिक्षित’ विकल्प भी चुन सकते है।
5. भाषा :
इस चरण मे आपको अपनी परिचित सभी भाषाओं को डालना है तथा प्रत्येक भाषा मे आप कितना जानते है जैसे कि, बोलना, लिखना, पढ़ना या प्रवाह। तो इनमे से जैसे भी आप भाषा जानते है वह सभी भाषा दर्ज करनी होगी।
यहाँ आप अगर किसी अंतरराष्ट्रीय भाषा जानते है तो वह भी दर्ज करें। वह दर्ज करने के लिए एक अलग टीक-मार्क की जगह दि गई है।
6. अनुभव :
इस चरण मे अगर आपने कही पर व्यावसायिक काम किया है और व्यावसायिक कार्य का अनुभव रखते है तो उसकी माहिती दर्ज करनी होगी।
अगर आपको एक से ज्यादा व्यावसायिक अनुभव है तो सभी अनुभव की माहिती एक के बाद एक आपको दर्ज करनी होगी।
अगर आपके पास कोइ अनुभव नहीं है तो या चरण मे आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है।
7. कौशल :
इस चरण मे अगर आपने किसी भी प्रकार का कौशल हंसिल किया है तो उसकी माहिती दर्ज करनी है।
तथा अगर ये कौशल प्राप्त करने के लिए आप किसी संस्था से जुड़े ठे या प्रशिक्षण लिया था तो उसके बारे मे भी माहिती दर्ज करनी है।
तो अगर आप अशिक्षित है और आपने केसे भी करके कुछ कौशल हंसिल कीये है तो आप यहाँ पर उसको दर्ज कर सकते है। ये आपको जॉब दिलाने मे एक अलग फायदा देगा।
8. वरीयता (job का preference या पसंद) :
इस चरण मे आपको अपने पसंदीदा व्यवसाय का क्षेत्र तथा आप कितना वेतन प्रति माह पाना चाहते है तथा क्या आप अपने जिले से बाहर नौकरी करने के लिए इच्छुक है आदि जैसी माहिती देनी होगी।
यहाँ आप अपने एक से ज्यादा भी अपने पसंदीदा व्यवसाय क्षेत्र को चुन सकते है।
9. घोषणा :
अब यह चरण सिर्फ अपने भरी हुई माहिती का स्वयं-सत्यापन के हेतु ही है। इस चरण मे जाते ही आपको दिख जाएगा की आपने कौन कौन से चरण मे माहिती दर्ज की है।
अगर आप कुछ भी माहिती रह गई है और जोड़ना चाहते है तो जोड़ सकते है तथा कुछ सुधार करना चाहते है तो कर सकते हैं।
उसके बाद ‘में सहमत हुँ।‘ पुष्टीकरण विधान पर टीकमार्क करना है और माहिती सुरक्षित (सेव) करने के लिए ‘सुरक्षित करें’ पर क्लिक करना है।
फिर आपकी माहिती पोर्टल पर सुरक्षित हो गई है।
इसमे अगर बाद मे भी आपको कुछ माहिती जोड़नी है या सुधार करना है तो आप वापस कभी भी आ सकते है और जरूरी सुधार कर सकते है।
अब आपको अपने अकाउंट की एक्स-10 (X-10) रिपोर्ट डाउनलोड करनी है। यह एक तरीके से आपका रोजगार संगम का सर्टिफिकेट के तौर पर काम करेगा।
Sewayojan Portal Download X-10 Report Certificate – सेवायोजन पोर्टल से एक्स-10 रिपोर्ट सर्टिफिकेट डाउनलोड करें
एक बार आपकी सभी माहिती सुरक्षित हो जाने के बाद आपको फिर से वह 9वे चरण ‘घोषणा’ पर जाना है।
वहाँ आप नीचे स्क्रॉल करेंगे तो तीन विकल्प दिखेंगे। उसमे से एक विकल्प है ‘एक्स-10 रिपोर्ट प्रिन्ट करें’, उस विकल्प पर क्लिक करना है।
वहाँ क्लिक कैट ही सर्टफकैशन आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
वहाँ पकी मुख्य व्यक्तिगत जानकारी आपको दिखेंगी तथा आपको अपनी प्रोफाइल कब रिन्यू करानी है उसकी डेट भी दिख जाएगी।
अब आपको नीचे ‘Print’ विकल्प पर क्लिक करके इसकी डिजिटल कॉपी सेव कर सकते है और बाद मे प्रिन्ट निकाल सकते है।
अब आपकी प्रोफाइल नौकरी में आवेदन देने के लिए सक्षम हो गई है।
तो चलो मे बात देता उन की जॉब कैसे ढूंढनी है और आवेदन कैसे करना है।
Rojgar Sangam Yojana – जॉब सर्च करे और आवेदन करें
तो अपने रोजगार संगम प्रोफाइल मे सारी जरूरी माहिती दर्ज करने का उद्देश्य यह है कि, जब आप किसी जॉब के लिए आवेदन (एप्लाय) करेंगे तो जॉब नियुक्ता को आपकी सारी माहिती दिखेगी और आपको जॉब पाने मे सरलता रहेगी।
जॉब सर्च और आवेदन से संबंधित एक महत्वपूर्ण बात:
हालांकि, अगर आपने सारी माहिती दर्ज नहीं की है फिर भी आप पोर्टल पर जॉब ढूंढ सकते है और जॉब के लिए आवेदन भी दे सकते है।
बल्कि अगर आपने सेवायोजन पोर्टल पर अकाउंट ही नहीं खोला फिर भी आप जॉब सर्च कर सकते है, पर आप जॉब मे आवेदन नहीं दे पाएंगे।
तो नोकरी मे आवेदन देने के लिए अच्छा है कि, आप अपने अकाउंट की माहिती अप टू डेट रखे।
तो अब पोर्टल पर जॉब सर्च कैसे करते और आवेदन कैसे देते है वह बता देता हुँ।
स्टेप्स:
1. सेववयोजन पोर्टल पर जाए: sewayojan.up.nic.in
2. वहाँ ऊपर ही आपको तीन विकल्प दिखेंगे – ‘Outsourcing/Privet jobs’, ‘Government jobs’, ‘Rojgar Mela’ – इनमे से किसी भी विकल्प पर क्लिक करें।
अथवा
2. पोर्टल पर नीचे स्क्रॉल करते ही आपको चार विकल्प दिखेंगे उसमे से तीसरा विकल्प ‘Jobs’ पर क्लिक करें।
3. आप ऊपर के दोनों विकल्प से एक ही पेज पर पहुंचेंगे जहां से जॉब सर्च हो सकती है। अथवा आप यहाँ से दि गई लिंक से भी जा सकते है: sewayojan.up.nic.in/jobs.htm
4. अब यहाँ आपको जॉब के चार प्रकार दिखेंगे:
- आउट्सोर्स नोकारियाँ,
- प्राइवेट निकारियाँ,
- सरकारी नोकारियाँ और
- रोजगार मेला नोकारियाँ
इसके अलावा आपको जॉब फ़िल्टर करने भी विकल्प दिखेंगे।
5. अब आप यहाँ नौकरी के प्रकार से, मासिक वेतन सीमा से, नोकरी के क्षेत्र (सेक्टर) से, जिलेवार, और शैक्षिक योग्यतावार जॉब ढूंढ सकते है।
6. अब आपको एक के बाद एक नोकरी के प्रकार तथा उससे संबंधित ऊपर दिए गए अलग अलग फ़िल्टर से अपने लिए उचित्त विकल्प को चुनते जाएं और बाद मे ‘खोजे’ बटन पर क्लिक करें।
7. वहाँ क्लिक करते ही आपने चुने विकल्पों के अनुसार जो जो भी नौकरी उपलब्ध है उसकी लिस्ट आजाएगी।
8. नोकरी के लिस्ट मे आपको नीचे दी गई सारी माहिती मिल जाएगी।
- कंपनी का नाम
- अनिवार्य शैक्षिक योग्यता
- नौकरी का विभाग
- जनपद
- प्रति माह वेतन
- अब तक यह नौकरी के लिए प्राप्त हुए कुल आवेदनों की संख्या
- आवेदन देने की अंतिम तिथि (दिनांक)
और वहाँ आपको दो और विकल्प दिखेंगे, ‘रिक्ति विवरण’ और ‘आवेदन करें’।
9. अगर आप जॉब के लिए आवेदन करना चाहते है तो ‘आवेदन करें’ विकल्प पर क्लिक कीजिए।
10. अगर आपको वह जॉब के बारेमे ज्यादा जानकारी चाहिए तो ‘रिक्ति विवरण’ विकल्प पर क्लिक कीजिए, वहाँ क्लिक करते ही ‘रिक्ति का विवरण’ पेज आपके सामने खुल जाएगा।
इसमे आपको रिक्तियां की संख्या, अनिवार्यता, कार्य का विवरण, वेतन जैसी सारी माहिती आपको मिल जाएगी।
10. अब आपको इसमे से नौकरी अच्छी लगे तो उसमे आवेदन करना चाहते है तो ‘रिक्ति का विवरण’ पेज मे से ही स्क्रॉल करेंगे तो ‘आवेदन करें’ का विकल्प दिखेगा। वहाँ आपको क्लिक करना है।
11. आवेदान करते ही आपका आवेदन उस नौकरी के लिए ले लिया जाएगा।
12. अब आपको नियोक्ता (employer) के जवाब का इंतजार करना है। उसके जवाब मे आपको पता चलेगा की आगे क्या करना है, सीधा इंटरव्यू होगा या कोइ परीक्षा होगी, और ताड़अनुसार वह कब और कहाँ होगा, वगैरह वगैरह।
(कृपया करके अब अपने फोन नंबर SMS और ईमेल आईडी कुछ दिनों तक चेक करते रहें ताकि आप नियोक्ता के जवाब को miss न कर दे।)
तो यह थी रोजगार संगम योजना में सेवायोजन पोर्टल पर रेजिस्ट्रैशन करके जॉब मे आवेदन करने तक की प्रक्रिया।
अब इस योजना के तहत कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न देख लेते हैं।
महत्वपूर्ण प्रश्न:
रोजगार संगम से पैसे कैसे मिलते हैं? यूपी में बेरोजगारी भत्ता कब से मिलेगा?
इस योजना मे बेरोजगार युवाओं को नौकरी न मिलने तक प्रति माह ₹ 1000 से 1500 तक भत्ता देने का प्रावधान है।
हालांकि, अभी तक कोइ ऑफिशल सूत्रों के हिसाब से भत्ता कब मिलना शुरू होगा इसका खुलासा नहीं किया गया है।
सेवायोजन पोर्टल पर भी प्रति माह भत्ता का कोइ उल्लेख नहीं है। यह उल्लेख सिर्फ myscheme.gov.in/schemes/bby नॅशनल पोर्टल पर ही दिया गया है।
पर आप आपने नजदीकी रोजगार कार्यालय पर जा कर अपनी विगत दे दे और भत्ता से संबंधित प्रश्न पूछ सकते है, सरकारी कर्मचारी ही इसकी विगत आपको बता सकते हैं।
क्या रोजगार संगम सिर्फ यूपी के लिए है?
नहीं, रोजगार संगम योजना सिर्फ यूपी के लिए नहीं है। रोजगार संगम योजना भारत के कईं राज्यों मे चल रही है, और सभी राज्यों की ऑफिशल वेबसाईट अलग अलग है तथा योजना की विगत तथा भत्ता का प्रावधान भी अलग अलग है।
पर इस आर्टिकल मे मैंने सिर्फ यूपी के रोजगार संगम की बात की है।
जैसे की रोजगार संगम योजना का sewayojan portal (sewayojan.up.nic.in) सिर्फ यूपी के लोगों के लिए है।
आपको अपने राज्य की रोजगार संगम योजना की विगत जानने कए लिए अपने राज्य के employement portal (रोज़गार पोर्टल) पर जा सकते है।
यूपी में रोजगार मेला कब लगेगा 2024?
यूपी मे एक रोजगार मेल अगस्त 2024 मे लग चुका है।
अगले मेले की जानकारी जानने के लिए sewayojan portal (sewayojan.up.nic.in) पर विजिट करें।
और उसमे ‘Jobs’ विकल्प पर जा कर ‘रोजगार मेला नोकारियाँ’ विकल्प चुनके आने वाले रोजगार मेलें की जानकारी प्राप्त कार सकते हैं।
तो आशा करता हुँ कि आपको यूपी के रोजगार संगम योजना तथा बेरोजगारी भत्ता योजना की माहिती समज़ मे आ गई है।
और आप अब जान चुके हैं की पोर्टल पर नौकरी के लिए आवेदन कैसे देते हैं।
अगर आपको कोइ भी दिक्कत आरही हो या कुछ भी डाउट या संदेह हो तो मुजे कमेन्ट के जरिए बिल्कुल बताएं। मुजे आपकी सहायता करने मे खुशी होगी।
तो आपको अगली job के लिए मेरी तरफ से शुभकामनाएं…
मिलते है अगले आर्टिकल में।