एक बार समग्र परिवार में सदस्य जोड़ लिया और समग्र आईडी मिल गई फिर आपको सभी सदस्य की एक के बाद एक eKYC करनी होगी, उसमे परिवार का मुखिया और बाकी सभी सदस्य शामिल है।
तो चलो में Samagra eKYC के बारेमें आपको जानकारी दे देता हूँ।
एक महत्व पूर्ण बात:
जब तक सदस्य की समग्र ID नहीं बन जाती तब तक आप समग्र eKYC नहीं कर सकते।
In This Article,
Samagra eKYC क्या है?
समग्र eKYC का मतलब है आपकी समग्र id में आधार कार्ड को लिंक करना।
पर समग्र पोर्टल पर eKYC सिर्फ आधार कार्ड से नहीं होगी।
हाँ… तो अब बात एसी है कि, 2024 के नए नियमों के अनुसार जन्मदिनांक के प्रमाण आधारित दस्तावजों मे से आधार कार्ड का दस्तावेज हटा लिया गया है।
इसलिए eKYC में आपको जन्मतिथि का प्रमाण बताने के लिए आधार कार्ड की माहिती के अलावा एक और डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।
और यह संबंधित दस्तावेज की डिजिटल कॉपी आपको समग्र eKYC पोर्टल पर अपलोड भी करनी होंगी।
तो चलो में बता देता हूँ कि, कौन से दस्तावेज आप इसके लिए उपयोग कर सकते हैं।
इ-केवायसी के लिए जन्मतिथि प्रमाण के लिए ज़रूरी दस्तावेजों की सूची – List of Documents for Date of Birth Proof:
आप इनमे से किसी भी एक डॉक्यूमेंट का आप यूज़ कर सकते हैं।
- Birth Certificate – जन्म प्रमाण पत्र
- High School Certificate – हाई स्कूल प्रमाण पत्र
- Pan Card – पैन कार्ड
- Passport – पासपोर्ट
- Driving License – ड्राइविंग लाइसेंस
- Certificate issued by Doctor – डॉक्टर द्वारा जारी प्रमाण पत्र
- Voter Identity Card – मतदाता पहचान पत्र
- MNREGA Job Card – मनरेगा जॉब कार्ड
- Age Affidavit attested by first class Magistrate – प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट द्वारा सत्यापित आयु शपथ पत्र
तो अब में आपको eKYC करने की पूरी प्रोसेस समज़ा देता हूँ।
समग्र पोर्टल पर eKYC करने की पूरी प्रक्रिया
1. सबसे पहले आप समग्र पोर्टल पर जाए। (आप ये लिंक से जा सकते है – samagra.gov.in)
2. अब आप समग्र eKYC समग्र पोर्टल पर अनुभाग ‘समग्र प्रोफाइल अपडेट करें’ के अंदर ‘eKYC करें’ विकल्प पर जा कर कर सकते है।
3. बाद में एक पेज खुलेगा वहा आपको सदस्य की समग्र ID दर्ज करनी है और दिया हुआ captcha कोड उसकी जगह पर डालके ‘खोजे’ बटन पर क्लिक करना है।
4. उसके बाद मे एक पेज खुलेगा जहां आपकी सदस्य समग्र ID दिखेगी और उसके नीचे समग्र ID से लिंक्ड मोबाईल नंबर दिखेगा।
5. अगर समग्र ID के साथ कोई मोबाईल नंबर लिंक्ड नहीं होगा तो मोबाईल नंबर की जगह खाली आएगी और उसमे आपको अपना सदस्य का मोबाईल नंबर डालना रहेगा।
6. अगर आपको समग्र ID मे पंजीकृत मोबाईल नंबर बदलना है तो ‘मोबाईल नंबर अपडेट करें’ विकल्प पर क्लिक करके आप मोबाईल नंबर चेंज कर सकते है।
7. फिर आपको ‘ओटीपी भेजें’ विकल्प पर क्लिक करना रहेगा।
8. वह पर क्लिक करते ही समग्र ID से जुड़े मोबाईल नंबर पर एक कोड आएगा और स्क्रीन पर ओटीपी दर्ज करने की जगह खुल जाएगी।
9. वह पंजीकृत मोबाईल नंबर पे आया हुआ ओटीपी कोड डालना है और ‘सुरक्षित करें’ पर क्लिक करना है।
10. बाद मैं एक पेज खुलगा वहा आपकी (सदस्य की) समग्र आइडी की पूरी जानकारी आपको दिखेगी।
11. उसी पेज पर scroll करके थोड़ा नीचे आए जहां आपको आधार कार्ड नंबर दर्ज करनेकी जगह मिलेगी। वहाँ आपको अपना (सदस्य का) आधार नंबर दर्ज करना है।
12. आधार कार्ड नंबर दर्ज करते ही अब आधार का वेरीफिकेशन के लिए या तो आप आधार कार्ड से linked मोबाईल नंबर मे OTP लेके कर सकते है या फिर आप फिंगरर्प्रिन्ट स्कैन करवाके कर सकते है।
(अगर आप घर से ये प्रक्रिया कर रहे है तो ‘आधार ओटीपी का उपयोग कर आधार को सत्यापित करे’ विकल्प को चुनिये। अगर आप सर्विस सेंटर पर जाके करेंगे तो आधार सत्यापित मुख्य सदस्य की फिंगर प्रिन्ट स्कैन करने से भी होगा, ही ये स्कैनिंग मशीन आपके पास घर पे उपलब्ध होना चाहिये।)
13. अगर ओटीपी विकल्प चुनेंगे तो आधार लिंक मोबाईल पे ओटीपी आएगा उसको दर्ज करना है।
(अगर फिंगगर्प्रिन्ट स्कैनिंग विकल्प चुनेंगे तो बादन में फिंगगर्प्रिन्ट स्कैनर मशीन से आपकी फिंगगर्प्रिन्ट स्कैन करते ही डायरेक्ट आधार verification हो जाएगा।
14. फिर आपको ‘स्वीकार करें’ पर क्लिक करना रहेगा।
15. अब KYC करने का पेज खुल जाएगा जहां आपकी आधार कार्ड की सारी डिटेल्स समग्र के अनुसार और आधार के अनुसार स्वत: भरी हुई दिख जाएगी, सिवाय के आधार अनुसार जन्मतिथि। वह जगह खाली दिखेगी।
16. अब आपको आधार के अनुसार जन्मतिथि दर्ज करना रहेगा। (कृपया ध्यान रखें की जन्मतिथि आधार, समग्र ओर जन्म प्रमाण संबंधित दस्तावेज मे एक ही हो)
17. अब आपको कोई एक जन्मतिथि दस्तावेज का विकल्प चुनके उसकी डिजिटल कॉपी अपलोड करनी रहेगी।
दस्तावेज की डिजिटल कॉपी से संबंधित महत्वपूर्ण बात:
कृपया ध्यान रखे की जो दस्तावेज आपक अपलोड कर रहे है उसकी size 100kb से कम हो तथा वो दस्तावेज jpeg या pdf प्रकार का हो।
18. एक बार दस्तावेज अपलोड हो जाने के बाद डिटेल्स की स्वयं पुष्टि का विधान checkmark करना रहेगा।
19. तथा अगर आपका हिन्दी का नाम समग्र मे गलत आया है तो आप ‘स्वयं पुष्टि विधान’ के नीचे हिन्दी नाम बदलने के विधान पे checkmark करके अपना हिन्दी का नाम जो आधार कार्ड में है वैसा ही दर्ज कर सकते है और समग्र मे नाम का सुधार कर सकते है।
(अगर आपका नाम समग्र मे सही है तो ये ऊपर दिया गया स्टेप करनेकी आपको कोई जरूरत नहीं है।)
20. फिर आपको ‘ग्राम पंचायत/वार्ड को अनुरोध भेजें’ पर क्लिक करना रहेगा।
21. बस अब आपको eKYC का पंजीकरण हो गया है एसी ‘सक्सेस’ की सूचना स्क्रीन पर मिल जाएगी।
(आप चाहे तो इस स्क्रीन पर दी गई सफलता पूर्वक की गई eKYC की पंजीकरण की सूचना का प्रिन्ट ले सकते है, ताकि अगर eKYC न होने पर आप नजदीकी ग्राम पंचायत/वार्ड पर जाए तो ये दिखा सके।)
22. अब ये eKYC के पंजीकरण को सरकारी निकाय के द्वारा अनुमोदित किया जाएगा।
23. अगर 1-2 दिन मे अनुमोदन न होने पर, आप अपना आधार कार्ड तथा जो जन्मतिथि प्रमाण का दस्तावेज अपलोड किया है उसकी कॉपी लेकर नजदीकी ग्राम पंचायत/वार्ड पर जा करके अनुमोदन ले सकते है।
24. अब 24-48 घंटे में आपकी samagra eKYC हो जाएगी।
तो यह थी samagra eKYC करने की प्रोसेस।
मैं आशा करता हूँ कि, आपको समग्र पोर्टल पर eKYC करने की की प्रक्रिया जान चुके है।
अगर आपको किसी भी बात की दिक्कत आ रही है तो आप मुझे नीचे कमेन्ट के जरिए पूछ सकते है। मुझे आपकी मदद करने में खुशी होगी।
तो मिलते है अगले आर्टिकल मे।