Samagra ID (SSSM id) Portal, परिवार-सदस्य जोड़े, समग्र ID जाने सर्च करे, eKYC, Samagra card Download/Print – जानिए पूरी Process

In This Article,

Samagra क्या है?

‘समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन’ (SSSM) मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन है जो ‘समग्र’ के नाम से प्रचलित है।

समग्र मिशन ”सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय” के सिद्धान्त पर मध्य प्रदेश नागरिकों के सामाजिक कल्याण के लिए बनाया गया है।

सब सरकारी योजनाएं मध्य प्रदेश निवासी जरुरतमन्द लोगों तक आसानी से पहोचाया जा शके, यह उद्देश्य से समग्र मिशन बनाया गया है।

इससे समाज के सबसे कमजोर, निर्धन वर्ग, वृद्ध, निःशक्तजनों, श्रमिक संवर्ग, कन्याओं, विधवाओं और परित्यक्त महिला, उन पर आश्रित बच्चों और बीमार सदस्यों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान किया जा सकता है।

इसके लिए समग्र पोर्टल बनाया है, जहा मध्यप्रदेश निवासी परिवार और परिवार के सदस्य रजिस्टर करवा सकते है। वो सब परिवार और उसके सदस्य को एक यूनीक समग्र परिवार आईडी और समग्र सदस्य आईडी दी जाएगी।

samagra portal ki image
Samagra Portal

ये सब मध्यप्रदेश नागरिकों का डाटा पोर्टल में सरकार के पास रहेगा और बाद मे किसीभी नागरिक को सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ पहुचाने के लिए समग्र आईडी से पहचान की जाएगी।

ये समग्र आईडी सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ पाने के लिए नागरिकों के लिए पात्रता का आधार रहेगा।

samagra id card ki photo
Samagra ID card

तथा अगर आप मध्यप्रदेश के निवासी नहीं है, कोई दूसरे राज्य के निवासी है फिर भी आप समग्र आईडी बना सकते है, पर इसका लाभ फिर कुछ सेवाओं के लिए सीमित रहेगा। इसके बारे में ज्यादा डिटेल्स इस आर्टिकल में मिल जाएंगी।

तो चलीए जानते है समग्र पोर्टल पे रजिस्टर कैसे करते है और अगर रजिस्टर कर लिया है तो समग्र आईडी कैसे जानेंगे, eKYC कैसे करते है, eKYC NPCI status कैसे जानेंगे, परिवार कैसे add करेंगे, परिवार मे सदस्य कैसे add करेंगे, आपकी समग्र प्रोफाइल कैसे अपडेट और सुधार कर शकते है, समग्र आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड ओर प्रिन्ट कर सकते है वगैरह वगैरह…

इस आर्टिकल मे आपकों समग्र पोर्टल के बारेमे सारी जानकारी मिल जाएगी।

Samagra ID कैसे बनाएं? (SSSM ID)

समग्र id बनाने के दो मुख्य स्टेप्स है। और समग्र ID मुख्य दो प्रकार की होती है।

  • 1. परिवार को रजिस्टर करे ओर परिवार की समग्र id पाए। यह ID 8 अंकों की होती है जो पूरे परिवार के लिए कॉमन रहती है।
  • 2. फिर परिवार मे सदस्य को जोड़े ओर सदस्य की समग्र id पाए। बाद मे हर एक सदस्य का eKYC करे। यह ID 9 अंकों की होती है जो की परिवार के हर एक सदस्य की अलग (unique) रहेगी।

ये स्टेप्स हो जाने के बाद आप परिवार का समग्र आईडी डाउनलोड ओर प्रिन्ट कर सकते है तथा सदस्य का समग्र आईडी डाउनलोड ओर प्रिन्ट कर सकते है।

अगर आपका समग्र परिवार id बन चुका है तो भविष्य मे कभी भी उसमे नया सदस्य जोड़ना पड़े तो आप जोड़ सकते है।

तो अब में आपको समजाऊँगा की ये सारी प्रक्रिया कैसे करते है स्टेप बाय स्टेप।

एक महत्वपूर्ण बात – आवश्यक डॉक्युमेंट्स :

समग्र पोर्टल पर परिवार रेजिस्ट्रैशन ओर सदस्य रेजिस्ट्रैशन करने के लिए मोबाईल नंबर लिंक्ड आधार कार्ड होना चाहिए।

समग्र मे परिवार को कैसे पंजीकृत करे? – How to Register your Family in Samagra Portal?

स्टेप्स:

  • 1. समग्र पोर्टल को विज़िट करे (यहा समग्र पोर्टल की लिंक दी गई है) – samagra.gov.in
  • 2. वहाँ अनुभाग ‘समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें’ के अंदर ‘परिवार को पंजीकृत करें’ विकल्प पर क्लिक करे

samagra parivar registration step 1
Samagra परिवार आवेदन
  • 3. अब रेजिस्ट्रैशन की शुरुआत आपके परिवार के मुख्य सदस्य का मोबाईल नंबर दर्ज करने से होगी (कृपया करके वही मोबाईल नंबर डाले जो मुख्य सदस्य के आधार कार्ड से लिंक हो)

samagra parivar registration step 2
Samagra नया परिवार जोड़े

  • 4. फिर ‘ओटीपी जनरेट करे’ पर क्लिक करे

एक महत्वपूर्ण बात:

एक मोबाईल नंबर सिर्फ एक परिवार का ही रेजिस्ट्रैशन करने के लिए उपयोग हो सकता है। आप एक मोबाईल नंबर से एक से ज्यादा परिवार पंजीकृत नहीं कर सके। अगर आपका मोबाईल नंबर दूसरे परिवार के पंजीकरण मे उपयोग हुआ होगा तो आपको दूसरा मोबाईल नंबर डालना पड़ेगा।

  • 5. अब उस मोबाईल नंबर पे जो OTP आया है उसे दर्ज करे, जिससे मोबाईल नंबर वेरीफिकेशन हो जाएगा
  • 6. इसके बाद मे परिवार के मुख्य सदस्य का आधार नंबर दर्ज करने के लिए पूछेंगे। वहा मुख्य सदस्य का आधार नंबर दर्ज करे

Samagra parivar registration step 3
Enter Aadhaar Number
  • 7. अब आधार का वेरीफिकेशन के लिए या तो आप आधार कार्ड से linked मोबाईल नंबर मे OTP लेके कर सकते है या फिर आप फिंगरर्प्रिन्ट स्कैन करवाके कर सकते है

(अगर आप घर से ये प्रक्रिया कर रहे है तो ‘आधार ओटीपी का उपयोग कर आधार को सत्यापित करे’ विकल्प को चुनिये। अगर आप सर्विस सेंटर पर जाके करेंगे तो आधार सत्यापित मुख्य सदस्य की फिंगर प्रिन्ट स्कैन करने से भी होगा, ही ये स्कैनिंग मशीन आपके पास घर पे उपलब्ध होना चाहिये।)

  • 8. अगर ओटीपी विकल्प चुनेंगे तो आधार लिंक मोबाईल पे ओटीपी अपीए आएगा उसको दर्ज करना है।

(अगर फिंगगर्प्रिन्ट स्कैनिंग विकल्प चुनेंगे तो बादन में फिंगगर्प्रिन्ट स्कैनर मशीन से आपकी फिंगगर्प्रिन्ट स्कैन करते ही डायरेक्ट आधार verification हो जाएगा।

  • 9. आधार verify होने के बाद, वहा आधार कार्ड मे पंजीकृत सारी माहिती स्वत: आ जाएगी, जेसे की नाम, जन्मनतथि, लिंग, पता, फोटो, मोबाईल नंबर, पिन कोड और जिला।

(हलांकी आपको हिन्दी में नाम दर्ज करना पद सकता है, और ईमेल आईडी, धर्म, वैवाहिक स्थिति, जाति भी दर्ज करना पड़ सकता है)

  • 10. अब उसके अंदर आपको जाति के अनुभाग में जाति प्रमाण पत्र के बारे मे डीटेल डालनी होगी, वह जाति के नीचे विकल्प के drop down पे क्लिक करे   
    • 10.1 वहाँ अगर आपके पास डिजिटल जाती प्रमाणपत्र है तो ‘हााँ’ पर क्लिक करे।
      • 10.1.1 फिर आपको जाति प्रमाण पत्र क्रमांक और निपटान दिनांक दर्ज करने को पूछेंगे
      • 10.1.2 फिर आपको आपको ‘जाती प्रमाण पत्र प्राप्त करें’ पर क्लिक करना होगा।
      • 10.1.3 फिर आपके प्रमाणपत्र की जानकारी स्क्रीन पर प्राप्त होगी।
      • 10.1.4 अगर आपने गलत जाति प्रमाण पत्र क्रमांक और निपटान दिनांक दर्ज की होगी तो सिस्टम आपको त्रुटि देगा ओर आप आगे नहीं बढ़ सकेंगे। आप फिर सही डिटेल्स डालके आगे बढ़े।
    • 10.2 अगर आपके पास डिजिटल जाती प्रमाण पत्र न हो तो आप ‘नहीं’ पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते है

Samagra parivar step 4 - main member aadhaar details
Samagra aadhaar details
  • 11. ईसके बाद आपको फ़ॉर्म के नीचे दी गए दो confirmation के लिए चेकमार्क करना होगा। उसमे अगर आप संपादित सूचना whatsapp पे प्राप्त करना चाहते है तो वह क्लिक कर सकते है, वरना वो चेकमार्क न करे।
  • 12. फिर उसके नीचे ‘आगे बढ़े’ पे क्लिक करे
  • 13. उसके बाद मे आपको एक सूचना प्रदर्शित होंगी, की ‘क्या आप जानकारी को सुरक्षित करना चाहते है?’ – ‘हाँ’ या ‘नहीं’ (इसका मतलब यही है की जो भी डिटेल्स फ़ॉर्म मे है वो सही है ओर कोई सुधार नहीं करना चाहते हो और आवेदन को अंतिम रूप में जमा कारना चाहते है)
    • 13.1 अगर आप कोई डीटेल बदलना नहीं चाहते तो आवेदन जमा करने के लिए ‘हाँ’ पर क्लिक करे
    • 13.2 अगर डीटेल मे कोई सुधार करना है तो ‘नहीं’ पर क्लिक करके जो भी सुधार करके आवेदन जमा आकर सकते है
  • 14. एक बार ‘हाँ’ पे क्लिक करने के बाद आवेदन जमा हो जाएगा ओर ‘Success’ की सूचना मिल जाएगी

Samagra parivar registration success message

  • 15. फिर नीचे ‘परिवार पंजीकृत करे’ पर क्लिक करे (अथवा आप सदस्य जोड़ने के विकल्प पर वहीं से भी जा सकते है, और बाद में ‘परिवार पंजीकृत करे’ विकल्प पर क्लिक कारसकते है। और अगर बाद में सदस्य जोड़ना चाहे तो सदस्य बाद में भी जोड़ सकते है, इन दोनों का आगे का प्रोसेस एक जेसा ही है जो मे आगे समजाऊँगा।)

समग्र परिवार ID कब और कहाँ आएगी?

यह करते ही आपको request id मिल जाएगी। ईसका मतलब है की आपने परिवार समग्र पोर्टल मे पंजीकृत करने की प्रक्रिया under process है।

आवेदन होने के करीब-करीब 24 से 48 घंटों में आपके रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर SMS/Whatsapp के माध्यम से समग्र परिवार ID आजाएगी।

अगर समग्र id न आने पर आप स्थानीय सरकारी ग्राम पंचायत/वार्ड निकाय के पास जा सकते है।

अब आप समग्र परिवार के अंदर सदस्य को जोड़ सकते है। 

अब में आपको समग्र परिवार मे सदस्य जोड़ने की प्रक्रिया बताऊँगा।

समग्र परिवार में सदस्य को कैसे पंजीकृत करे? – How to Register Members under Samagra Family ID?

(आप परिवार पंजीकरण की प्रक्रिया होने जेसे मैंने ऊपर कहा वैसे वाहाँ से ही सदस्य जोड़ सकते है, वहाँ नीचे सदस्य जोड़ने का ऑप्शन दिया रहेगा, अथवा बादमे जोड़ना है तो बादमे भी जोड़ सकते है। हालांकि दोनों की प्रक्रिया एकसमान ही है। वो प्रक्रिया आपको मैं अब बताने जा रहा हूँ।)

स्टेप्स:

  • 1. समग्र पोर्टल को विज़िट करे (यहा समग्र पोर्टल की लिंक दी गई है) – samagra.gov.in
  • 2. वहाँ अनुभाग ‘समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें’ के अंदर ‘सदस्य पंजीकृत करें’ विकल्प पर क्लिक करे

Register member in samagra family step 1 - visit samagra portal
समग्र सदस्य पंजीकृत करें
  • 3. फिर आपको समग्र परिवार id मे पंजीकृत मोबाईल नंबर दर्ज करना होगा और कॅप्चा कोड डालके ‘ओटीपी जनरेट करे’ पर क्लिक करना होगा
  • 4. फिर उस मोबाईल नंबर पे जो ओटीपी आएगा उसको दर्ज करना होगा

Register member in samagra family step 2 - add samagra parivar id linked mobile number
सदस्य का समग्र परिवार लिंक्ड मोबाईल नंबर
  • 5. बाद में आपके समग्र पोर्टल में दर्ज परिवार की प्रोफाइल खुलेगी जहां समग्र परिवार की पूरी डिटेल्स दिखेगी
  • 6. वो सब डिटेल्स के नीचे ‘परिवार के सदस्य को जोड़े’ अनुभाग से सदस्य जोड़ने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी
    • 6.1 वहाँ सदस्यों को जोड़ने के लिए 2 विकल्प दी होंगे।  
      • 1. सदस्य की आयु 5 वर्ष तक  (आधार कार्ड के बिना)
      • 2. सदस्य जोड़े सभी आयु वर्ग (आधार कार्ड के साथ)

(इसमे से सदस्य की आयु अनुसार उपयुक्त विकल्प को चुने।)

Register member in samagra family step 3 - two options to add member

(अगर आप परिवार पंजीकरण के बाद डायरेक्ट सदस्य पंजीकरण करना चाहते है तो आपको यही दो विकल्प परिवार पंजीकरण होने के बाद के वही पेज पर दिखेंगे।)

  • 7. अगर सदस्य की आयु 5 वर्ष से कम है तो यह ‘सदस्य की आयु 5 वर्ष तक‘ विकल्प को चुने। यहाँ आपको निम्न लिखित डिटेल्स भरनी होंगी,
    • प्रथम नाम (हिन्दी एवं अंग्रेजी)
    • अंतिम नाम (हिन्दी एवं अंग्रेजी)
    • जन्मतिथि
    • जाति  
    • मोबाईल नंबर
    • सदस्य का मुखिया के साथ रिश्ता
    • सदस्य का पता और उसके के संबंधित दस्तावेज (जन्म प्रमाणपत्र ओर आधार कार्ड)
  • 7.1 बाद मे आपको दो कान्फर्मैशन चेक मार्क पे क्लिक करके ‘सदस्य जोड़े’ पर क्लिक करना होगा
  • 7.2 वहाँ क्लिक करने के बाद आवेदन जमा हो जाएगा ओर ‘Success’ की सूचना मिल जाएगी

(इसका मतलब है की सदस्य समग्र परिवार में जोड़ने का अनुरोध कर दिया गया है।)

Register member in samagra family step 4 - form to fill up the member details

  • 8. अगर सदस्य की आयु 5 साल से ज्यादा है तो दूसरे विकल्प ‘सदस्य जोड़े सभी आयु वर्ग’ पर क्लिक करें।
    • सभी आयु वर्ग (आधार के साथ) के सदस्यों को सस्टम द्वारा आधार/वर्चुअल आईडी भरने पर कुछ जानकारी जैसे, नाम,जन्मनतथि, लिंग, पता और फोटो स्वत: भरा अअ जाएगा।
    • यहाँ आपको निम्न लिखित डिटेल्स भरनी होंगी,
      • प्रथम नाम (हिन्दी)
      • अंतिम नाम (हिन्दी)
      • जाति 
      • वैवाहिक स्थिति
      • मोबाईल नंबर
      • सदस्य का मुखिया के साथ रिश्ता
      • सदस्य का पता और उसके के संबंधित दस्तावेज
  • 8.1 बाद मे आपको दो कान्फर्मैशन चेक मार्क पे क्लिक करके ‘सदस्य जोड़े’ पर क्लिक करना होगा

submitting member form to add under samagra family

  • 8.2 वहाँ क्लिक करने के बाद आवेदन जमा हो जाएगा ओर ‘Success’ की सूचना मिल जाएगी

member form submitted successfully

(इसका मतलब है की सदस्य समग्र परिवार में जोड़ने का अनुरोध कर दिया गया है।)

  • 9. सारे सदस्य जोडेने के बाद ‘सदस्य पंजीकृत करे’ पर क्लिक करे।

confirm the adding of member under samagra family

(यदि आप सदस्य के पंजीकरण को अभी किसी कारणवश (गलत डिटेल्स डाली गई वगरह..) delete करना चाहे तो वह भी कर सकते है। उसके लिए आपको सदस्य की जानकारी अनुभाग में बाईं ओर डिलीट कार्नेक पहला ही विकल्प दिखाई देगा। और फिर पहले से सदस्य जोड़ने की प्रक्रिया कर सकते है।)

  • 10. उसके बाद मे आपको एक सूचना प्रदर्शित होंगी, की ‘क्या आप जानकारी को सुरक्षित करना चाहते है?’ – ‘हाँ’ या ‘नहीं’

(इसका मतलब यही है की जो भी डिटेल्स फ़ॉर्म मे है वो सही है ओर कोई सुधार नहीं करना चाहते हो और आवेदन को अंतिम रूप में जमा कारना चाहते है)

  • 10.1 अगर आप कोई डीटेल बदलना नहीं चाहते तो आवेदन जमा करने के लिए ‘हाँ’ पर क्लिक करे
  • 10.2 अगर डीटेल मे कोई सुधार करना है तो ‘नहीं’ पर क्लिक करके जो भी सुधार करके आवेदन जमा आकर सकते है
  • 11. एक बार ‘हाँ’ पे क्लिक करने के बाद आवेदन जमा हो जाएगा ओर ‘Success’ की सूचना मिल जाएगी और आपको अनुरोध आइड मिल जाएगी।

confirm registration of member under family

(ये अनुरोध आईडी को आप रिकार्ड कर लिजीए। फिर ये आईडी अनुरोध की स्थिति (status) जानने के लिए काम लगेंगी। अगर रिकार्ड नहीं कर पाए तो कोई चिंता की बात नहीं है, आप मोबाईल नंबर के द्वारा भी अनुरोध की स्थिति जान सकते है)

तीन महत्वपूर्ण बातें:

1. जाति के संबंधित:

  • जाति के अनुभाग में जाति प्रमाण पत्र के बारेमे डीटेल डालनी होगी, वह जाति के नीचे विकल्प पे क्लिक करे   
  • अगर आपके पास डिजिटल जाती प्रमाणपत्र है तो ‘हााँ’ पर क्लिक करे।
  • फिर आपको जाति प्रमाण पत्र क्रमांक और निपटान दिनांक दर्ज करने को पूछेंगे।
  • फिर आपको आपको ‘जाती प्रमाण पत्र प्राप्त करें’ पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके प्रमाणपत्र की जानकारी स्क्रीन पर प्राप्त होगी।
  • अगर आपने गलत जाति प्रमाण पत्र क्रमांक और निपटान दिनांक दर्ज की होगी तो सिस्टम आपको त्रुटि देगा ओर आप आगे नहीं बढ़ सकेंगे। आप फिर सही डिटेल्स डालके आगे बढ़े।
  • अगर आपके पास डिजिटल जाती प्रमाण पत्र न हो तो आप ‘नहीं’ पर क्लिक करे। 

2. सदस्य का पता के दस्तावेज संबंधित:

  • यहाँ अगर आधार कार्ड नहीं है तो जन्म प्रमाणपत्र विकल्प चुनिये। फिर प्रमाणपत्र का क्रमांक दर्ज करें और डिजिटल कॉपी अपलोड करें।
  • अगर आधार कार्ड चुनेंगे तो इसी तरह आधार कार्ड की डिटेल्स डाले तथा डिजिटल कॉपी अपलोड करें।

3. दस्तावेज की डिजिटल कॉपी से संबंधित:

  • कृपया ध्यान रखे की जो दस्तावेज आपक अपलोड कर रहे है उसकी size 100kb से काम हो तथा वो दस्तावेज jpeg या pdf प्रकार का हो।

एक बार आपने सदस्य जोड़ के परिवार पंजीकृत का आवेदन कर दिया, फिर आपका अनुरोध स्थानीय निकाय को सत्यापन के लिए भेज दिया जाता है।

अगर सदस्य 23 वर्ष – 60 वर्ष महिला होने पर आपके अनुरोध को संबंधित कलेक्टर कार्यालय द्वारा अनुमोदित किया जाएगा।

सदस्य की समग्र ID कब और कहाँ आएगी?

अब २४-४८ घंटे के अंदर सदस्य की समग्र id रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर SMS/Whatsapp के माध्यम से आजाएगी।

अगर समग्र id न आने पर आप स्थानीय सरकारी ग्राम पंचायत/वार्ड निकाय के पास जा सकते है।

हालांकि ये अनुरोध स्थानीय निकाय को भेज दिया जाता है, पर स्थानीय सरकारी ऑफिस के वहा जाते समय आप अनुरोध आईडी लेकर या फिर अनुरोध आईडी दिखाए गए पेज की प्रिन्ट लेकर जाए।

एक बार समग्र परिवार में सदस्य जोड़ लिया और समग्र आईडी मिल गई फिर आपको सभी सदस्य की एक के बाद एक eKYC करनी होगी, उसमे परिवार का मुखिया और बाकी सभी सदस्य शामिल है।

तो अब में आपको बताता हूँ की अगर आप मध्यप्रदेश के निवासी नहीं है तब भी आपको की कारणवश समग्र ID बनानी पद सकती है, जिसकी डिटेल्स मे अब आपको दूंगा।

मध्यप्रदेश राज्य से बाहर के निवासी – अन्य राज्यों के निवासियों हेतु समग्र आईडी आवेदन संबंधित

मध्यप्रदेश के बाहर के निवासियों भी समग्र ID बना सकते है और उसका उपयोग नीचे दिए करणवाश कर सकते है। हालांकि नीचे दिए कारणवश मध्यप्रदेश राज्य संबंधित कार्य करने के लिए आपको समग्र ID की आवश्यकता पड़ेगी ही पड़ेगी।

कृपया जान लीजिए की अन्य राज्य के निवासी होते हुए आप समग्र ID का उपयोग वेसी योजनाओ का लाभ लेने के लिए नहीं कर सकते है जो मध्यप्रदेश के मूल निवासियों के लिए बनाई गई है।

परंतु आप निम्नलिखित उद्देश्यों से समग्र आईडी हेतु आवेदन कर सकते हैं:

  1. म.प्र. में स्कूल/कॉलेज में दाखिला हेतु
  2. म.प्र. में रोज़गार संबंधी
  3. म.प्र. में रोज़गार पंजीयन हेतु
  4. म.प्र. में बिजली कनेक्शन एवं बिल भुगतान
  5. म.प्र. में पानी का कनेक्शन एवं बिल भुगतान
  6. म.प्र. में ई-उपार्जन पर पंजीयन हेतु
  7. म.प्र. में जाति प्रमाण पत्र हेतु
  8. म.प्र. में भूमि संबंधी लेन देन
  9. म.प्र. में भू-अभिलेख संबंधी आवेदन एवं प्रकरणों हेतु

हालांकि अन्य राज्य के नागरिकों हेतु उपलब्ध यह समग्र आईडी, आवश्यकतानुसार भविष्य में अन्य प्रयोजनों हेतु प्रयोग की जा सकती है ।

आपको उसके लिए समग्र पोर्टल पर जा कर, अनुभाग ‘समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें’ के अंदर ‘अन्य राज्य के निवासी समग्र आईडी के लिए आवेदन करें‘ विकल्प पर क्लिक करना होगा।

अब अन्य राज्यों निवासियों की समग्र आइडी बनाए की प्रक्रिया वैसी ही है जेसी मध्यप्रदेश मल निवासियों के लिए है, जो मैने इस आर्टिकल में ऊपर समजाई है।

बस आप सीधे सीधा सदस्य की समग्र ID का पंजीकरण कर सकते है, आपके लिए परिवार पंजीकृत करने की कोई जरूरत नहीं है।

तो चलो अब मे आपको बताता हूँ अगर आपको परिवार और सदस्य समग्र आईडी मिल गई है पर किसी कारणवश आपने खो दी है और नहीं जानते और जानना चाहते है तो कैसे जान सकते है।

Samagra id या SSSM id कैसे जाने तथा खोजे?

समग्र आईडी जानने का कईं तरीके है।

पहला और आसान तरीका है कि, आप अपने परिवार समग्र कार्ड मे देखके परिवार समग्र आईडी जान सकते है तथा सदस्य समग्र कार्ड मे देखके सदस्य समग्र आईडी तथा परिवार आईडी जान सकते है।

अगर आपके पास समग्र कार्ड नहीं है तो पोर्टल पर आप समग्र आईडी ढूंढ सकते है। 

उसके लिए आप समग्र पोर्टल पर जाए और वह ‘समग्र आईडी जाने’ अनुभाग मे ‘समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी’ विकल्प पर क्लिक करें।

option showing to find or search samagra id

वहाँ आप कईं माध्यम से समग्र आईडी जान सकते है जैसे कि,

  • 1. अगर आपके पास समग्र परिवार आईडी है और आप सदस्य समग्र आईडी जानना चाहते है तो परिवार आईडी से आप सदस्य आईडी जान सकते है।
  • 2. अगर आपके पास परिवार के किसी भी सदस्य का समग्र आईडी है तो आप उससे अपना समग्र आईडी जान सकते है
  • 3. आप परिवार के किसी भी सदस्य के नाम से आप समग्र आईडी सर्च कर सकते है
  • 4. तथा समग्र पोर्टल में पंजीकृत मोबाईल नंबर से भी अपना समग्र आईडी जान सकते है। आपके परिवार के किसी भी सदस्य का मोबाईल नंबर समग्र पर पंजीकृत है, तो आप उसके द्वारा अपना समग्र आइऐड जान सकते है।
  • 5. अगर किसी भी माध्यम से आपको अपनी समग्र आईडी नहीं मिलता है तो आप अपने ग्राम पंचायत/ जनपद पंचायत/ नगरिया क्षेत्र के वार्ड या जॉन कार्यालय मे जाकार वहा समग्र रजिस्टर में अपना समग्र आईडी खोज के जान सकते है।

if you don't know then options to find and search samagra id on samagra portal

तो इसे समग्र पोर्टल पर आप ये सभी माध्यम से अपना समग्र आईडी खोजने की विधि कर सकते है।

समग्र आईडी की जरूरत किसी भी सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ लेने के लिए पड़ेगी। तथा समग्र eKYC करने के लिए भी जरूरत पड़ेगी, जो की समग्र ID पंजीकरण की एक जरूरी प्रक्रिया है।

तो चलो अब में समग्र eKYC के बारेमें आपको जानकारी दे देता हूँ।

समग्र eKYC कैसे करें?

समग्र eKYC का मतलब है आपकी समग्र id में आधार कार्ड को लिंक करना।

परंतु २०२४ के  नए नियम के अनुसार आधार कार्ड जन्मतिथि का प्रमाण नहीं है, इसलिए eKYC में आपको जन्मतिथि का प्रमाण बताने के लिए आधार कार्ड की माहिती के अलावा एक और डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।

और यह संबंधित दस्तावेज की डिजिटल कॉपी भी आपको समग्र eKYC पोर्टल पर अपलोड करनी होंगी।

ये दस्तावेजों का लिस्ट नीचे दिया गया है।

List of Documents for Date of Birth Proof / जन्मतिथि प्रमाण के लिए दस्तावेजों की सूची:

  1. Birth Certificate – जन्म प्रमाण पत्र
  2. High School Certificate – हाई स्कूल प्रमाण पत्र
  3. Pan Card – पैन कार्ड
  4. Passport – पासपोर्ट
  5. Driving License – ड्राइविंग लाइसेंस
  6. Certificate issued by Doctor – डॉक्टर द्वारा जारी प्रमाण पत्र
  7. Voter Identity Card – मतदाता पहचान पत्र
  8. MNREGA Job Card – मनरेगा जॉब कार्ड
  9. Age Affidavit attested by first class Magistrate – प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट द्वारा सत्यापित आयु शपथ पत्र

आप समग्र पोर्टल पर अनुभाग ‘समग्र प्रोफाइल अपडेट करें’ के अंदर ‘eKYC करें’ विकल्प पर जा कर कर सकते है।

Option showing to do Samagra ID eKYC

वहाँ से आगे आप अपनी समग्र ID से आधार लिंक कर सकते है और जन्मतिथि का प्रमाण अपलोड करके eKYC कर सकते है।

इसकी जानकारी आपको डीटेल मे चाहिए तो समग्र eKYC करने की पूरी प्रक्रिया मैंने दूसरे आर्टिकल मे समज़ाई है। तो आप यह दी गई लिंक पर क्लिक करके जा सकते है: Samagra eKYC कैसे करे?

एकबार समग्र पोर्टल पर पूरा पंजीकरण हो जाने के बाद आप समग्र कार्ड डाउनलोड एवं प्रिन्ट कर सकते है।

एक महत्व पूर्ण बात:

जब तक सदस्य की समग्र ID नहीं आजती तब तक आप समग्र eKYC नहीं कर सकते।

समग्र ID कार्ड डाउनलोड तथा प्रिन्ट करे

आप अपना परिवार समग्र कार्ड तथा सदस्य समग्र कार्ड डाउनलोड और प्रिन्ट कर सकते है। जिसमे आपकी समग्र ID की पूरी जानकारी दी जाएगी। फिर इस कार्ड का उपयोग आप सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ पाने के लिए कर सकते है।

समग्र कार्ड डाउनलोड करने की विधि,

  • 1. समग्र कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप समग्र पोर्टल (samagra.gov.in) पर जाए
  • 2. समग्र परिवार कार्ड डाउनलोड करने के लिए वहाँ ‘समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें’ अनुभाग के अंदर ‘समग्र परिवार कार्ड प्रिंट करे’ विकल्प पर क्लिक करें
  • 3. समग्र सदस्य कार्ड डाउनलोड करने के लिए वहाँ ‘समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें’ अनुभाग के अंदर ‘समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करे’ विकल्प पर क्लिक करें

download and print samagra family and member card

  • 4. फिर अगले पेज मे आपको तदनुसार समग्र परिवार आईडी अथवा समग्र सदस्य आईडी दर्ज करनी होगी तथा आगे की विधि करनी होगी।
  • 5. वहाँ से आप तदनुसार समग्र परिवार कार्ड एवं समग्र सदस्य कार्ड की डिजिटल कॉपी डाउनलोड एवं आगे प्रिन्ट करवा सकते है।

अगर आप अन्य राज्यों के निवासी हैं और समग्र ID बनाई है तो आपको समग्र कार्ड डाउनलोड करने के लिए उसी अनुभाग में नीचे ‘अन्य राज्य के निवासी समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करे’ विकल्प पर क्लिक करना होगा और बाद की प्रक्रिया करनी होगी जैसे मैंने ऊपर बताया है।


तो यह थी समग्र पोर्टल की महत्वपूर्ण जानकारी।

ईसमे से कईं छोटी छोटी प्रक्रिया के बारे मे विस्तार से जानकारी यह नहीं दे पाया हूँ क्यूंकी आर्टिकल बहोत बड़ा होता जा रहा था, तो वह सभी विधियाँ के बारे मे मैं प्रत्येक अलग आर्टिकल डालूँगा।

तो मैं आशा करता हूँ कि, आप समग्र मिशन – जो की मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है, उसमे – समग्र पोर्टल, परिवार समग्र आईडी और सदस्य समग्र आईडी निकालने, खोजने तथा डाउनलोड करने की प्रक्रिया जान गए है।

अगर आपको किसी भी बात की दिक्कत आ रही है तो आप मुझे नीचे कमेन्ट के जरिए पूछ सकते है। मुझे आपकी मदद करने में खुशी होगी।

तो मिलते है अगले आर्टिकल मे।

Leave a Comment