Also, Read this Post in English
ओडिशा की महिलाओं के हित को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर, 2024 को अपने जन्मदिवस पर महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से भगवान जगन्नाथ की बहन सुभद्रा देवी के नाम में ‘सुभद्रा योजना’ की शुरुआत किया है।
इस योजना का मुख्य लक्ष्य 21 से 60 वर्ष की आयु की 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को ₹50,000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
वही आपको बता दे कि इस योजना के लिए पंजीकरण 1 सितंबर से शुरू हो चुका है वही इस योजना के तहत, सहायता राशि सीधे लाभार्थियों के आधार से जुड़े बैंक खातों में स्थानांतरित किया जाना है।
In This Article,
सुभद्रा योजना का उद्देश्य – Objective of Subhadra Yojana
इस योजना का मुख्य उद्देश्य पात्र महिलाओं को वित्तीय वर्ष 2024-25 से शुरू होकर पांच वर्षों में (2028-29 तक) कुल ₹50,000 की राशि प्रदान किया जाना है।
राज्य की महिलाओं को प्रति वर्ष ₹10,000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जो कि दो किस्तों में 5,000-5,000 रुपए के रूप में सीधे उनके बैंक खातों में भेजा जाएगा।
ओडिशा राज्य सरकार द्वारा इस योजना का संचालन किया जा रहा है तथा जन धन बैंक खातों की मदद से सुभद्रा योजना को सफल बनाने में सहायता मिलने वाली है।
Shubhadra Yojana Installment Dates – सुभद्रा योजना किस्त जारी करने की तारीखें
वही पहली किस्त रक्षाबंधन के अवसर में तो वही दूसरी किस्त अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस यानि 8 मार्च को प्रदान किया जाना है।
ऐसे सुभद्रा योजना मे सालाना दो किस्तें 5-5 हज़ार की उन दो दिनों पर जारी होंगी।
सुभद्रा योजना का लाभ – Benefits of Subhadra Yojana
• सुभद्रा कार्ड : राज्य की पात्र महिलाओ की पहचान तथा महिलाओ का सशक्तिकरण बढ़ाने के लिए एक सुभद्रा कार्ड जो कि एटीएम-सह-डेबिट कार्ड के समान होगा प्रदान किया जाएगा।
• वित्तीय सहायता : लाभार्थी महिला को राज्य सरकार के द्वारा 5 वर्षों में कुल 50000 रुपए यानि 2024-25 से 2028-29 के बीच 10000 रुपए प्रति वर्ष प्रदान किया जाएगा।
• डिजिटल लेनदेन प्रोत्साहन : प्रत्येक ग्राम पंचायत/शहरी स्थानीय निकाय में एक वर्ष में सबसे अधिक संख्या में डिजिटल लेनदेन करने वाली शीर्ष 100 महिलाओं को अतिरिक्त 500 रुपए प्रदान किया जाना है, ताकि डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा किया जा सके।
सुभद्रा योजना आखरी डेट – Subhadra Yojana Last Date
सुभद्रा योजना साल 2028-29 तक चलने वाली है, तो तब तक आप कभी भी योजना मे आवेदन कर सकते है। और आवेदन वर्ष से लेकर आगे के सभी वर्षों तक आपको लाभ मिलेगा।
सुभद्रा योजना के लिए पात्रता – Eligibility for Subhadra Yojana
इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिला लाभार्थी को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करने की आवश्यकता होगी–
• आवेदक महिला को ओडिशा राज्य का निवासी होना अनिवार्य है।
• आवेदक महिला का राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) / राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (SFSS) के अंतर्गत आना चाहिए।
• इसके साथ ही NFSA या SFSS कार्ड के बिना भी किसी परिवार की कोई भी महिला सुभद्रा के तहत आवेदन कर सकती है अगर आवेदक महिला की पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं हो।
• इस योजना के तहत पात्र होने के लिए, आवेदक महिला की आयु योग्यता तिथि के अनुसार 21 वर्ष या फिर उससे अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए। वही आधार कार्ड में दर्ज जन्म तिथि को महिला हितग्राही की आयु की गणना के लिए अंतिम तिथि माना जाएगा।
• वित्त वर्ष 2024-25 के लिए महिला की आयु 01.07.2024 तक 21 वर्ष या उससे अधिक तथा 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।
• वर्तमान समय में 2024-25 के लिए यदि कोई महिला 01.07.2024 के बाद 21 वर्ष की आयु प्राप्त करती है, तब ऐसे में उस महिला को योजना अवधि के शेष वर्षों के लिए 10,000 रुपये प्रति वर्ष मिलने वाला है। वही 2024-25 में, 01.07.2024 के बाद 60 वर्ष की आयु पूरी करने वाली महिलाओं को योजना अवधि के शेष वर्षों के लिए लाभ नहीं मिलने वाला है।
सुभद्रा योजना के लिए अपात्रता – Ineligibility for Subhadra Yojana
वर्तमान समय में नीचे दिए गए किसी भी श्रेणी में आने वाली महिलाएँ इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए अपात्र होंगी –
• वर्तमान समय में हितग्राही महिला किसी भी राज्य या केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत 1500 रुपये प्रति माह या उससे अधिक या 18,000 रुपये प्रति वर्ष या उससे अधिक पेंशन, छात्रवृत्ति आदि जैसी वित्तीय सहायता प्राप्त कर रही ऐसे स्थिति में सुभद्रा योजना के लिए महिला अपात्र होगी।
• आवेदक महिला की पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक हो।
• महिला हितग्राही वर्तमान या फिर पूर्व सांसद (एमपी) या विधान सभा का सदस्य (एमएलए) रहता है।
• महिला हितग्राही आयकरदाता रहती है।
• महिला हितग्राही किसी शहरी स्थानीय निकाय या पंचायती राज संस्था (वार्ड सदस्य/पार्षद को छोड़कर) में निर्वाचित जन प्रतिनिधि है।
• आवेदक महिला राज्य सरकार या भारत सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या बोर्ड या स्थानीय निकाय या सरकारी संगठन में नियमित या संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत है या सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन प्राप्त कर रहा है। वही आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सामुदायिक संसाधन व्यक्ति, मास्टर बुक कीपर आदि जैसे मानदेय प्राप्त करने वाले सभी कर्मचारी तथा आउटसोर्सिंग एजेंसियों के माध्यम से लगे आदि लोग यदि इस योजना के अंतर्गत पात्र हैं, ऐसे स्थिति में सरकार द्वारा उन पर विचार किया जा रहा है।
• भारत सरकार या राज्य सरकार के किसी सरकारी विभाग या उपक्रम या बोर्ड या संगठन में निर्वाचित / मनोनीत / नियुक्त प्रतिनिधि आदि है।
• आवेदक महिला या फिर उसके परिवार में ट्रैक्टर, मिनी ट्रक, छोटे वाणिज्यिक वाहन और अन्य समान हल्के माल वाहनों को छोड़कर 4-पहिया मोटर वाहन का मालिक हो।
• आवेदक महिला के परिवार के पास 5 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि या फिर 10 एकड़ से अधिक असिंचित भूमि का मालिक है।
सुभद्रा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज – Important Documents for SUBHADRA Yojana
वर्तमान समय में यदि कोई महिला सुभद्रा योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहती है तब उनके पास निम्न दस्तावेज होना चाहिए –
- • आधार कार्ड (मोबाईल नंबर से लिंक्ड)
- • एकल धारक बैंक खाता (आधार लिंक्ड और डीबीटी सक्षम)
- • यदि आवेदक के पास एकल धारक आधार-सक्षम तथा डीबीटी-सक्षम बैंक खाता नहीं है, ऐसे में निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा,
- 1. सबसे पहले एकल धारक बैंक खाता खोलवाना होगा।
- 2. बैंक खाते को आधार-सक्षम बनाने की आवश्यकता होगी।
- 3. बैंक खाते को डीबीटी-सक्षम बनाने की आवश्यकता होगी।
- 4. अंत में ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
सुभद्रा योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया – Application Procedure for Subhadra Yojana
वर्तमान समय में सभी पात्र महिलाओं को योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए निम्न स्टेप को ध्यान में रखकर आवेदन करने की आवश्यकता होगी –
स्टेप्स,
1. वर्तमान समय में आवेदन प्रिंटेड फॉर्म के माध्यम से ऑफ़लाइन किया जा रहा है, इसके साथ ही सुभद्रा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भी किया जा सकता है।
2. आवेदन के लिए आपके नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर, आंगनवाड़ी केंद्रों, ब्लॉक कार्यालयों, शहरी स्थानीय निकाय कार्यालयों, मोबाइल सेवा केंद्रों तथा आदि जैसे विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में प्री-प्रिंटेड आवेदन फॉर्म निःशुल्क उपलब्ध कराए जा रहा है।
3. आवेदक महिला को फॉर्म भरकर निकटतम मोबाइल सेवा केंद्र या फिर कॉमन सर्विस सेंटर में जमा करना होगा।
4. आवेदक महिला द्वारा जमा किए गए फॉर्म तथा आधार में किसी भी विसंगति के मामले में, आधार में मौजूद जानकारी को ही अंतिम माना जाएगा।
5. राज्य सरकार एकत्र किए गए सभी आवेदनों को अपने पास उपलब्ध डेटाबेस के माध्यम से और आवश्यकता पड़ने पर फील्ड जांच के माध्यम से सत्यापित करेगी।
6. वही सभी आवेदक महिलाओं को सुभद्रा योजना के तहत अपनी पात्रता पर स्वयं को प्रमाणित करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही ई-केवाईसी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी।
ई-केवाईसी में फेस वेरिफिकेशन किया जाना है, और लाभार्थी को वेरिफिकेशन के दौरान अपना आधार नंबर प्रदान करके सुभद्रा मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से eKYC की प्रक्रिया को पूरा कर लेना होगा यदि आप स्वयं नही कर पा रहे है ऐसे में आप अपने नजदीकी Common Service Center में जाकर करा सकते हैं।
Shubhdra Mobile Application download link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.wcdodisha.subhadra
7. इसके साथ ही आवेदक लाभार्थी सुभद्रा योजना के लाभ से बाहर निकलने का विकल्प भी चुन सकती है। जिससे वह सुभद्रा पोर्टल के माध्यम से ओडिशा में अपनी साथी बहनों के सशक्तिकरण तथा कल्याण का समर्थन करने के लिए लाभ प्राप्त कर सकती है।
Subhadra Yojana status check – आवेदन की स्थिति देखे
इस योजना मे आपके आवेदन का स्टैटस चेक करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें,
स्टेप्स,
1. सबसे पहले अधिकारिक वेबसाईट https://subhadra.odisha.gov.in/ पर जाएं और वहाँ मेनू मे से ‘Application Status’ या ‘ଆବେଦନ ସ୍ଥିତି’ पर क्लिक कीजिए, अथवा आप यहाँ इस लिंक से डायरेक्ट भी जा सकते हैं, लिंक: https://subhadra.odisha.gov.in/citizen-login
2. फिर वहाँ आपको अपने आधार नंबर दर्ज करके आधार वेरीफिकेशन कर लें,
3. वह करते ही आप अपने SUBHADRA अकाउंट मे लोगइन हो जाओगे, और वहाँ आपको अपने आवेदन का स्टैटस दिख जाएगा।
Subhadra Yojana Payment status check – भुगतान की स्थिति देखे
स्टेप्स,
पेमेंट का स्टैटस चेक करने के लिए आपको ऊपर दर्शाये हुए स्टेप्स को ही फॉलो खाना होगा।
आप इस लिंक से (लिंक: https://subhadra.odisha.gov.in/citizen-login) सुभद्रा पोर्टल पर सिटिज़न लोगइन कर सकते हैं, जिसमे आपको आधार कार्ड का वेरीफिकेशन कने की जरूरत पड़ेगी।
वह करते ही आपको अपने आवेदन की जानकारी के साथ पेमेंट का स्टैटस अगर भुगतान जारी किया गया है और किस बैंक में किया गया है वह देख सकते हैं।
Subhadra Yojana list check – लाभार्थी की सूची देखें
स्टेप्स,
1. सबसे पहले अधिकारिक वेबसाईट https://subhadra.odisha.gov.in/ पर जाएं और वहाँ नीचे थोड़ा सकरल करके ‘Beneficiary List’ या ‘ହିତାଧିକାରୀ ତାଲିକା’ पर क्लिक करें,
2. फिर वहाँ अपने जिल्ला, ब्लॉक और वर्ड को सिलेक्ट कर लें और ‘View’ पर क्लिक कर दे,
3. अब नीचे आपको ‘Approved List’ और ‘Rejected List’ का PDF डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा।
4. उस PDF को डाउनलोड कर लें और ओपन कर लें , उसमे आपको approved और rejected आवेदकों का लिस्ट मिल जाएगा।
सुभद्रा योजना के लिए हेल्प कैसे ले?
वर्तमान समय में यदि आप हितग्राही महिला है ऐसे में आपको किसी तरह का हेल्प सुभद्रा योजना के लिए चाहिए तब आप 14678 नंबर में कॉल करके प्राप्त कर सकते हैं।
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
सुभद्रा योजना का प्राथमिक लक्ष्य क्या है?
उत्तर : प्राथमिक लक्ष्यों में वित्तीय सहायता प्रदान करना, अधिकारों के बारे में जागरूकता में सुधार करना, स्वास्थ्य तथा शैक्षिक परिणामों को बढ़ाना, महिलाओ को वित्तीय स्वतंत्रता को बढ़ावा देना है, इसके साथ ही डिजिटल साक्षरता को प्रोत्साहित करना तथा महिलाओं के लिए व्यक्तिगत एवम् व्यावसायिक विकास को बढ़ावा प्रदान करना है।
सुभद्रा के तहत लाभार्थियों को कितनी वित्तीय सहायता मिलेगी?
उत्तर : लाभार्थी महिलाओ को कुल 50,000 रुपये मिलेंगे, जो पांच वर्षों में 10,000 रुपये प्रतिवर्ष के हिसाब से वितरित किए जाना है।
SUBHADRA Card क्या है?
उत्तर : सुभद्रा कार्ड एक एटीएम-सह-डेबिट कार्ड है जो कि सभी लाभार्थियों को पहचान की भावना पैदा करने तथा वित्तीय लेनदेन की सुविधा प्रदान करने के लिए प्रदान ओडिशा सरकार द्वारा प्रदान किया जा रहा है।
आवेदन फॉर्म कहां से प्राप्त करे?
उत्तर : फॉर्म आंगनवाड़ी केंद्रों, ब्लॉकों, मोबाइल सेवा केंद्रों और कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) आदि जगहों से प्राप्त कर सकते हैं।
अगर कोइ महिला किसी ओर योजना से वित्तीय सहायता ले रही है तो क्या वो सुभद्रा योजना के लिए पात्र होंगी?
उत्तर : जो महिलाएं महिना Rs. 1500 या ज्यादा का लाभ किसी ओर योजना से ले रही हैं तो वह सुभद्रा योजना के लिए पात्र नहीं होंगी।
इस योजना मे आवेदन करने की कोइ फीस या शुल्क हैं?
उत्तर : नहीं, इस योजना मे आवेदन करना पूर्णतः नि:शुल्क है। वहीं आपको CSC या MSK के ज़रिए फॉर्म भरने मे भी कोइ पैसा देने की जरूरत नहीं है।
क्या आवेदन फोरम भरने के बाद आवेदक को पावती रसीद या आवेदन नंबर मिलता है?
उत्तर : हाँ, एक बार आपका फॉर्म इस योजना मे सबमिट हो जाए तो आपको सिस्टम से जनरेट किया हुआ रसीद मिलेगा जिसको आपको प्रिन्ट करवा लेना है, उसमे आवेदक को एक युनीक ID भी दि जाएगी जो आवेदक को योजना मे अपना आवेदन का स्टैटस (स्थिति) जानने के लिए ज़रूरी रहेगी।
अगर आधार कार्ड का डेटा अपूर्ण है तो क्या इसे लोगों को इस योजना मे लाभ प्रदान मिलेगा?
उत्तर : नहीं, इस योजना मे लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका आधार कार्ड का डेटा पूर्ण और सटीक है।
इस योजना मे लाभार्थियों को वित्तीय लाभ कैसे पहुंचाया जाएगा?
उत्तर : इस योजना मे लाभार्थियों को वित्तीय लाभ सीधा उसके बैंक अकाउंट मे पहुंचाया जाएगा। इसके लिया लाभार्थी का बैंक अकाउंट आधार सक्षम और (Direct Benefit Transfer) DBT सक्षम होना चाहिए।
यदि योजना अवधि के दौरान किसी लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो क्या होगा?
उत्तर : लाभार्थी की मृत्यु हो जाने पर उसको मिले हुए लाभ शून्य घोषित कर दिए जाएंगे और असंवितरित (undisbursed) राशि का दावा किसीके द्वारा नहीं किया जा सकेगा।
यदि कोई आवेदक बाद की तारीख में आवेदन करता है तो क्या होगा?
उत्तर : अगर आवेदक योजना के तहत पात्र है, तो उसे आवेदन तिथि की परवाह किए बिना उस वर्ष की किश्तें प्राप्त होंगी। और आवेदन कीए गए वर्ष से लेकर आगे के वर्षों की किश्तें प्राप्त करने के लिए आवेदक पात्र रहेगा।
योजना लाभ की सटीक डिलीवरी कैसे सुनिश्चित करेगी?
उत्तर : इस योजना मे लाभ का वाहन, अनुपालन (compliance) और प्रभाव (impact) एक कठोर एवं मजबूत निगरानी और मूल्यांकन तंत्र के अनुसार किया जाएगा।
क्या सरकारी नौकरी या पेंशन लेने वाली कोई महिला सुभद्रा योजना के लिए आवेदन कर सकती है?
उत्तर : नहीं, सरकारी नौकरी करने वाली या पेंशन लेनेवाली महिलाएं इस योजना के अंतर्गत पात्र नहीं है।
क्या अविवाहित लड़कियों सुभद्रा योजना का लाभ ले सकती हैं?
उत्तर : हाँ, सुभद्रा योजना मे सभी विवाहित और अविवाहित लड़कियां / महिलाएं लाभ ले सकती हैं।
हमारे पास राशन कार्ड है, और हमारे घर में परिवार के एक से ज्यादा ज्यादा सदस्य सुभद्रा योजना के लिए पात्र हैं, लेकिन हमारे पास आधार से जुड़ा एक ही मोबाइल नंबर है, क्या कोई दिक्कत होगी?
उत्तर : तो फिर आपको इतना ही सुनिश्चित करना है कि, इस योजना मे प्रत्येक परिवार के जीतने भी सदस्य जो पात्र हों उन सभी का बैंक खाता आधार कार्ड लिंक और DBT enabled होना चाहिए।
सुभद्रा पोर्टल पर किस प्रकार के अपडेट मिलेंगे?
उत्तर : सुभद्रा पोर्टल पर कोइ भी नीति में बदलाव, लाभार्थी खातों में जमा किस्तों की स्थिति, आवेदन की स्थिति और अन्य प्रासंगिक जानकारी का अपडेट आपको मिल जाएगा।