Vishwakarma Shram Samman Yojana – ₹10 हज़ार ₹10 लाख की सहायता व्यापार बढ़ाने के लिए – 6 दिवसीय प्रशिक्षण – विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना उत्तरप्रदेश 2024

संसाधनों के कमी के कारण ऐसे कारीगर या फिर पारंपरिक कार्य से जुड़े लोग कार्य में दक्ष नहीं हो पाते हैं इनको ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय विभाग द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना उत्तर प्रदेश की शुरुआत की गई है।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पारम्परिक कारीगर जैसे बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, राजमिस्त्री एवं हस्तशिल्पियों के आजीविका के साधनों का सुदृढ़ीकरण करते हुए उनके जीवन स्तर को उन्नत करना है ।

इसलिए इस योजना के माध्यम से उन्हें आर्थिक, सामाजिक सहायता के साथ पात्र पारंपरिक कारीगरों एवं दस्तकारों को कौशल वृद्धि हेतु 06 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण तथा आर्थिक सहायता प्रदान किया जायेगा।

Benefits of Vishwakarma Shram Yojana – विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के फायदे

• पात्र पारंपरिक दस्तकारों को कौशल वृद्धि हेतु निःशुल्क 6 दिवस का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

• सफल प्रशिक्षण के पश्चात ट्रेड से सम्बंधितआधुनिकतम तकनीकी पर आधारित उन्नत किस्म की टूल किट वितरित की जाएगी।

• इस योजना के माध्यम से 10,000 रुपए से 10 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान किया जाएगा।

• सरकारी क्षेत्रों में पारंपरिक दस्तकारों की जरूरत पड़ने पर इन प्रशिक्षित पारंपरिक दस्तकारों को जॉब प्रदान किया जाएगा।

• प्रशिक्षण पश्चात स्वरोजगार के अवसर में वृद्धि होगी।

• प्रशिक्षण पश्चात सभी आवेदकों को साक्षरता प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

पात्रता – Eligibility for Vishwakarma Shram samman

• आवेदक लाभार्थी को उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

• आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होना चाहिए।

• केंद्र या फिर राज्य सरकार द्वारा पिछले 2 साल में किसी तरह से टूल कीट का लाभ नहीं मिला होना चाहिए।

• परिवार का कोई भी एक सदस्य ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।

• योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु ऐसे व्यक्ति भी पात्र होंगे जो परम्परागत कारीगरी करने वाली जाति से भिन्न हों।

• आवेदक बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची अथवा दस्तकारी व्यवसाय से जुड़ा होना अनिवार्य है।

आवश्यक दस्तावेज – Required Documents for Shram Samman Yojana

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता का विवरण
  • मोबाइल नंबर आदि।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना registration – Apply for Vishwakarma Shram Samman Yojana

वर्तमान समय में यदि कोई यूपी राज्य का परंपरागत कारीगर इस योजना का लाभ उठाना चाहता है तब उसे निम्न स्टेप को ध्यान में रखकर आवेदन करने की आवश्यकता होगी –

स्टेप्स,

1. सबसे पहले उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://diupmsme.upsdc.gov.in/ में जाना होगा होगा।

2. अब आपको आवेदन लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड दर्ज कर लेना होगा यदि आपका रजिस्ट्रेशन पहले नहीं हुआ है तब नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण में क्लिक कर ले।

3. अब आपके समाने नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करके, रजिस्ट्रेशन नाऊ के ऑप्शन में क्लिक कर लेना होगा।

4. अब आप अपने आईडी और पासवर्ड मदद से लॉगिन कर ले, और आप ई फॉर्म का ऑप्शन में क्लिक कर ले।

5. इसके बाद आवेदक ई-फॉर्म ( ऑनलाइन आवेदन ) को निम्न तीन स्टेप में भरना होगा –

  • 1. सबसे पहले आवेदक ईफॉर्म ( ऑनलाइन आवेदन ) में उपलब्ध सभी फील्ड में प्रविष्ट करे।
  • 2. योजना के अनुरूप सभी सलग्न डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा।
  • 3. शपथ पत्र अपलोड करना होगा।

6. इसके बाद सभी विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़कर सभी जानकारी सही से भर दे और आवश्यक दस्तावेज को अपलोड कर ले।

Important Note: अब आप चाहे तो इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले, और चेक कर सकते हैं की सब दर्ज की हुई माहीत स्पष्ट रूप से सही है। क्यूंकी फॉर्म को एक बार सबमिट कर देने के बाद उसको संशोधित (modify) नहीं किया जा सकता।

7. अब सही जानकारी होने पर पोर्टल पर आप फॉर्म को फाइनली सबमिट कर दे।

एकबार आवेदन जमा हो जाने के बाद आपको अब आपको ‘आवेदन की संख्या’ (Application number’ मिल जाएगी उसको रिकार्ड कर लें। वह आवेदन की स्थिति देखने के लिए ज़रूरी है।

और आप आवेदन की प्रति को डाउनलोड करके प्रिन्ट भी निकाल सकते हैं।

इस तरह से आप आसानी से विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Check application status – आवेदन की स्थिति देखे

स्टेप्स,

1. सबसे पहले उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://diupmsme.upsdc.gov.in/ में जाना होगा होगा।

2. अब आपको अपने आईडी और पासवर्ड के मदद से लॉगिन कर लेना होगा।

3. जैसे ही आप लॉगिन करते है होम पेज में आवेदन की स्थिति देखे का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।

4. अब आप अपना ‘आवेदन संख्या’ दर्ज करके सर्च के ऑप्शन में क्लिक कर दे।

5. अब आपके सामने आवेदन की स्थिति शो हो जाएगी। • इस तरह से आप आसानी से विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना उत्तरप्रदेश आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं।

Helpline

आपको इस योजना मे लाभ उठाने के बारे में आगे के दिशा निर्देश संबंधित माहिती से लेकर किसी भी तरह की समस्या हो तो उसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा ई-सेवा के लिए जारी किया गया आधिकारिक नंबर 0512-2218401 , 2234956 तथा 2219166 में संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment